Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीतिस्वच्छ भारत और पोषण अभियान 2.0 लॉन्च, बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए ₹25000...

स्वच्छ भारत और पोषण अभियान 2.0 लॉन्च, बंगाल में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए ₹25000 करोड़: बजट 2021 की अहम घोषणाएँ

जिन 42 शहरी क्षेत्रों की जनसंख्या 10 लाख से ज्यादा है, वहाँ प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 2217 करोड़ रुपए दिए गए हैं। 'शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0' के अंतर्गत 2021 तक 5 वर्षों की अवधि में 1,41,678 करोड़ रुपए के कुल वित्तीय आवंटन के साथ...

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। जिन 42 शहरी क्षेत्रों की जनसंख्या 10 लाख से ज्यादा है, वहाँ प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 2217 करोड़ रुपए दिए गए हैं। साथ ही देश के ‘कैपिटल एक्सपेंडिचर’ को भी बढ़ाया गया है। ये पिछले वर्ष 4.39 लाख करोड़ रुपए था, जबकि अब ये 5.54 लाख करोड़ रुपए होगा। साथ ही ‘मिशन पोषण 2.0’ का भी ऐलान किया गया।

इसके तहत न्यूट्रिशन कंटेंट की डिलीवरी और आउटकम पर विशेष जोर दिया जाएगा। 1,10,055 लाख करोड़ रुपए भारतीय रेलवे को दिए गए। भारतीय रेलवे ने 2030 तक के लिए एक प्लान तैयार किया है। ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर देते हुए लॉजिस्टिक खर्च को कम किया जाएगा। पिछले वर्ष जो सुरक्षा के लिए प्रबंध किए गए थे, उसका फल अब दिख रहा है। वित्त मंत्री ने आटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम का ऐलान किया।

5 ट्रिलियन डॉलर की अगर अर्थव्यवस्था बनानी है तो मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी दोहरे अंकों में विकास करना होगा। वित्त मंत्री ने इस पर जोर दिया कि हमारी विनिर्माण कम्पनियाँ वैश्विक सप्लाई चेन का एक अभिन्न हिस्सा बनें। 5.35 लाख करोड़ रुपए के भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत 13,000 किलोमीटर सड़कों के लिए 3.3 लाख करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। इनमें से 3800 Km बन चुके हैं। बाकी के लिए 8500 करोड़ रुपए जारी किए गए।

पश्चिम बंगाल में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि 25,000 करोड़ रुपए की लागत से पश्चिम बंगाल में 675 Km राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। वहीं, 65,000 करोड़ रुपए के निवेश से केरल में 1,100 Km राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चालू होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 1.03 लाख करोड़ रुपए के निवेश से तमिलनाडु में 3,500 Km के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा।

अगले 5 वर्षों में 1,41,678 करोड़ रुपये के व्यय के साथ स्वच्छ भारत के दूसरे चरण का क्रियान्वयन किया जाएगा। ‘शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0’ के अंतर्गत 2021 तक 5 वर्षों की अवधि में 1,41,678 करोड़ रुपए के कुल वित्तीय आवंटन के साथ इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने ये भी याद दिलाया कि कोरोना काल में 5 मिनी बजट पेश किए गए। आठ करोड़ लोगों क मुफ्त गैस, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -