कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गाँधी ने भारत विरोधी बयानबाजी एक पाकिस्तानी प्रोफेसर के साथ मंच साझा करते हुए की थी। यह खुलासा हाल में सोशल मीडिया पर हुआ। फोटो में पाकिस्तान का जन्मा कमल मुनीर मंच पर खड़ा साफ दिख रहा है। राहुल की इस हरकत पर एक तरफ जहाँ उन्हें फिर लताड़ लग रही है वहीं उनका लंदन दौरे के दौरान एक और आपत्तिजनक बयान आ गया है। कॉन्ग्रेस नेता ने लंदन में बैठ ये झूठ फैलाया है कि आरएसएएस भारत के ज्यादातर संस्थानों पर कब्जा कर चुकी है।
पाकिस्तानी के साथ मिल राहुल ने उगला भारत के खिलाफ जहर
राहुल गाँधी की सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में उनके पीछे डॉ कमल मुनीर खड़े हैं। ये डॉ कमल मुनीर पाकिस्तान से हैं जिन्हें पिछले साल कैंब्रिज का वीसी चुना गया था। प्राइड ऑफ पाकिस्तान साइट पर डॉ कमल मुनीर का नाम और तस्वीर है। इतना ही नहीं डेली पाकिस्तान में भी एक साल पहले ये जानकारी छपी थी कि पाकिस्तान में जन्मे डॉ कमल मुनीर को वीसी नियुक्त किया गया है। ऐसे ही उन्हें पाकिस्तान के राज्य सम्मान ‘तमगा-ए-इम्तियाज’ से नवाजा जा चुका है।
Rahul Gandhi was introduced to the MBA audience by Pakistan born, Kamal Munir, Pro-Vice-Chancellor at the University of Cambridge. Kamal Munir was awarded the Tamgha-e-Imtiaz, a state honour bestowed by the President of Pakistan pic.twitter.com/ou4EDaMhbq
— JIX5A (@JIX5A) March 5, 2023
RSS का भारत पर कब्जा- राहुल का झूठ
गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने सिर्फ कैंब्रिज में भारत विरोधी बातें नहीं की। उन्होंने सोमवार (6 मार्च 2023) शाम लंदन के छतम हाउस में भी जहर उगला। उन्होंने आरएसएस को लेकर कहा कि RSS के चलते मुस्लिम भाईचारे के बीच दीवार खड़ी हो गई है। उनके अनुसार भारत में जो लोकतांत्रिक माहौल था वो सिर्फ और सिर्फ आरएसएस की वजह से बदला है।
उन्होंने लंदन में RSS को लेकर कहा, “ये एक कट्टरपंथी फासीवादी समूह है जिसने ज्यादातर भारतीय संस्थानों पर अपना कब्जा कर दिया है। मुझे हैरानी होती है कि इन लोगों ने कैसे विभिन्न संस्थानों पर कब्जा जमा लिया है। इस बात ने मुझे झकझोर दिया कि वे हमारे देश के विभिन्न संस्थानों पर कब्जा करने में कितने सफल रहे हैं। प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से उनसे नियंत्रित हैं।”
Not only was Rahul Gandhi demanding foreign intervention into India & attacking our sovereignty on foreign soil but look at this now! Apparently he was sharing stage with Kamal Munir a Pakistani while he was undermining India & Indian institutions
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) March 6, 2023
Shocking ! Congress must… https://t.co/1cB7E56Api pic.twitter.com/ZmHsOyuPAO
लंदन में राहुल गाँधी ने विदेशी हस्तक्षेप का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बार-बार विदेशों से अपील की कि वह भारत के मुद्दों में घुसें। इस बात को सुन भाजपा ने उन्हें फटकारा। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- “अगर देश में कोई मुद्दे हैं तो हम उसे खुद सुलझा लेंगे…राहुल गाँधी विदेशियों को कैसे हमारे देश के मामलों में घुसने को कह सकते हैं। शहजाद पूनावाला पूछते हैं कि आखिर राहुल गाँधी कौन सा हस्तक्षेप चाहते हैं। क्या हम घर के मामले पड़ोसियों को बताते हैं।”