लालू यादव के परिवार के खिलाफ पड़े प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापों में एक करोड़ की नकदी और 600 करोड़ की अन्य संपत्तियों का पता चला है। जमीन के बदले नौकरी (Land For Job) मामले में ईडी ने शुक्रवार (10 मार्च 2023) को लालू यादव के बेटे तेजस्वी समेत दूसरे करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा, राँची, गाजियाबाद और पटना में 15 जगहों पर रेड डाली थी।
ईडी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ‘लैंड फॉर जॉब स्कैम’ मामले में 24 स्थानों पर तलाशी ली गई। इस दौरान 1 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी, 1900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए। सोने के आभूषणों की कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपए आँकी गई है। इसके अलावा संपत्ति और बिक्री से जुड़े कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, अब तक की छापेमारी में 350 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति और 250 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति का पता लगा है।
Searches resulted in detection of Proceeds of Crime amounting to Rs 600 Crore approximately at this point of time .
— ED (@dir_ed) March 11, 2023
ईडी की जाँच में यह भी पता चला है कि दिल्ली के ‘न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी’ स्थित चार मंजिला बंगले को खरीदने में भी हेराफेरी की गई है। यह बंगला मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है, जिसका स्वामित्व तेजस्वी यादव और परिवार के पास है। दावा है कि यह बंगला सिर्फ 4 लाख रुपए में खरीदा गया है जबकि बंगले की मौजूदा कीमत 150-200 करोड़ बताई जा रही है। ईडी को संदेह है कि इस बंगले को खरीदने में मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। शक है कि मुंबई स्थित कुछ आभूषण कारोबारियों ने अवैध आय को वैध बनाने में मदद की है।
Searches resulted in the detection of Proceeds of Crime amounting to Rs 600 Crore approximately at this point in time: ED
— ANI (@ANI) March 11, 2023
जिन जगहों पर रेड डाली गई, उनमें दिल्ली स्थित तेजस्वी यादव के घर के साथ-साथ लालू यादव की तीन बेटियों- हेमा, रागिनी और चंदा के घर भी शामिल हैं। ED ने लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी छापा मारा था। इसके अलावा ईडी की टीम ने पटना के फुलवारीशरीफ स्थित लालू के करीबी और RJD के पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पर भी छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ED ने सेप्टिक टैंक की खुदाई भी की थी। दोजाना को लालू परिवार का काफी करीबी माना जाता है।
तेजस्वी खेल रहे विक्टिम कार्ड
बता दें 11 मार्च 2023 को सीबीआई ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। तेजस्वी पत्नी की खराब सेहत का बहाना बनाकर सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। इसके पहले तेजस्वी को 4 फरवरी 2023 को समन जारी कर के पूछताछ के लिए बुलाया गया था। तब भी वो सीबीआई के आगे पेश नहीं हुए थे।
‘लैंड फॉर जॉब’ स्कैम का लालू यादव से कनेक्शन
14 साल पहले वर्ष 2004-2009 के बीच जिस समय यह घोटाला हुआ था, उस समय लालू प्रसाद यादव यूपीए-1 शासनकाल में रेल मंत्री थे। रेलवे में नौकरी देने के बदले लालू प्रसाद यादव के परिजनों पर पटना में करीब 1.05 लाख वर्ग फुट जमीन अधिग्रहित करने का आरोप है। बिना विज्ञापन निकाले रिश्वत देने वाले अभ्यार्थियों को तीन दिन के अंदर रेलवे में नौकरी देने का आरोप है। इन उम्मीदवारों द्वारा नौकरी के लिए फर्जी प्रमाण-पत्र का इस्तेमाल करने और रेल मंत्रालय में झूठे प्रमाणित दस्तावेज जमा कराने की बात भी सामने आई थी।