Sunday, July 20, 2025
Homeदेश-समाजमोदी सरकार का विरोध करने स्कूटी से निकलीं CM ममता गिरने से बाल-बाल बचीं:...

मोदी सरकार का विरोध करने स्कूटी से निकलीं CM ममता गिरने से बाल-बाल बचीं: देखें वीडियो

स्कूटर पर सवार ममता बनर्जी ने गले में तख्ती टाँग रखी थी। जिस पर ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ नारे लिखे थे। गिरते गिरते बची सीएम ममता संभलने के बाद भी स्कूटी चलाना जारी रखा। हालाँकि, बाद में राज्य सरकार में मंत्री एवं कोलकाता के महापौर फरहाद हकीम स्कूटी चलाने लगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार (फरवरी 25, 2021) को इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों का विरोध करने निकलीं। इस दौरान राज्य सचिवालय नबान्न की ओर जाते वक्त एक जगह वह स्‍कूटी पर से अपना संतुलन खो बैठीं और गिरती-गिरती बचीं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी ठीक से स्कूटी नहीं चला पा रही हैं और एक जगह तो वह संतुलन ही खो बैठीं, जहाँ वह गिरने से बाल-बाल बचीं। जिस समय ममता बनर्जी की स्‍कूटी का बैलेंस बिगड़ा उस वक्‍त वहाँ सिक्योरिटी मौजूद थी और उन्‍होंने स्‍कूटी को फौरन संभाल लिया। वो गिरने से तो बच गईं लेकिन इस दौरान उनका मोबाइल फोन भी सड़क पर गिर गया।

स्कूटर पर सवार ममता बनर्जी ने गले में तख्ती टाँग रखी थी। जिस पर ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ नारे लिखे थे। गिरते गिरते बची सीएम ममता संभलने के बाद भी स्कूटी चलाना जारी रखा। हालाँकि, बाद में राज्य सरकार में मंत्री एवं कोलकाता के महापौर फरहाद हकीम स्कूटी चलाने लगे।

बता दें, ममता बनर्जी ने हेलमेट पहन रखा था और हाजरा मोड़ से राज्य सचिवालय के बीच 7 किलोमीटर का सफर स्कूटर पर तय करते हुए सड़क के दोनों ओर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

वहीं ट्विटर पर वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूज़र्स ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के जमकर मजे लिए। किसी ने कहा इतना ड्रामा क्यों करना जब चलाना नहीं आता। तो किसी ने इसके पीछे भी मोदी योगी का हाथ बताया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राहुल गाँधी ने वैचारिक दिवालियेपन में RSS-वामपंथियों की कर दी तुलना, INDI गठबंधन में पड़ गई दरार: बिहार चुनाव से पहले कॉन्ग्रेस डुबाने को...

राहुल गाँधी का कहना कि RSS और CPM में लोगों के प्रति भावनाओं की कमी है, न सिर्फ तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि सियासी तौर पर भी आत्मघाती है।

AMU में तिलक लगाने पर हिन्दू कर्मचारी को प्रताड़ित कर रहा समीर खान, इन्क्रीमेंट-प्रमोशन रोका… हत्या की धमकी भी दी: आशीष शर्मा ने कहा-...

AMU में असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समीर मुर्सिल खान ने कॉलेज के परचेज सेक्शन कर्मचारी आशीष शर्मा को तिलक लगाने पर धार्मिक उत्पीड़न और धमकी दी है।
- विज्ञापन -