Monday, October 14, 2024
Homeराजनीति'मैं आऊँगा न': CM योगी ने यूँ किया वापसी का ऐलान, सीटें बता बोले-...

‘मैं आऊँगा न’: CM योगी ने यूँ किया वापसी का ऐलान, सीटें बता बोले- हम रिकॉर्ड तोड़ने आए हैं… कुछ जीवन भर पप्पू-बबुआ ही रहते हैं

आगामी चुनावों में अपना मुद्दा विकास और राष्ट्रवाद को बताते हुए मुख्यमंत्री ने कॉन्ग्रेस, सपा, बसपा से कहा कि पिछले साढ़े चार साल में जितना विकास हुआ है बाकी पार्टियों अपने काम की उससे तुलना कर लें।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले साल होने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्हें यकीन है कि प्रदेश की जनता पिछले 35 सालों का रिकॉर्ड तोड़ कर उनको मुख्यमंत्री दोबारा बनाएगी। उनका यही विश्वास कल टाइम्स नाऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देखने को मिला जहाँ होस्ट नविका ने उनसे बस यही कहा कि पिछले 35 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई सीएम दोबारा चुन कर आया हो। इस पर योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा- “मैं आऊँगा न।”

अपने इसी विश्वास की झलक उन्होंने अपने ट्वीट पर भी शेयर की है। इस वीडियो में नविका सीएम से पूछती हैं कि क्या आप ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इस पर योगी कहते हैं, “हम रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही आए हैं…मेरा जो ट्रेंड चल रहा है न 350 से कम सीट बीजेपी लेकर नहीं आने वाली।”

टाइम्स नाऊ नवभारत के 45 दिन पूरे होने पर नव-निर्माण मंच से योगी आदित्यनाथ ने अपने बातें कहीं। उन्होंने नए चैनल की नई शुरुआत पर बधाइयों से सारी बात शुरू की और इस बात का जवाब दिया कि कैसे 9 करोड़ वैक्सीनेशन उनके प्रदेश के लिए माइलस्टोन है। उन्होंने बताया कि लोगों को 9 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज देने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मीडिया रिपोर्टिंग पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए उन्होंने स्पेनिश फ्लू व अन्य गंभीर बीमारियों का समय याद दिलाया और सदी की सबसे बड़े महामारी में जनता को वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। अपनी बातचीत में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को जम कर घेरा। वह बोले, “कॉमन मैन से पूछें तो पता चलता है कि सपा का मतलब भय, दंगा, गुंडागर्दी, अराजकता, लूटपाट, किसी भी सज्जन एवं संभ्रांत व्यक्ति की प्रॉपर्टी व मकान पर कब्जा करना है।”

बीजेपी को एक लोकतांत्रिक पार्टी बताते हुए सीएम योगी ने इस बात का जवाब भी दिया कि आखिर कैसे बीजेपी में इतने उलट फेर के बाद भी वह सीएम पद पर हैं। उन्होंने कहा, “व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश’ यह भाजपा का संस्कार है। यह खानदानी व परिवार की पार्टी नहीं है। यहाँ पद नहीं, व्यक्ति का कार्य महत्वपूर्ण है।”

आगामी चुनावों में अपना मुद्दा विकास और राष्ट्रवाद को बताते हुए मुख्यमंत्री ने कॉन्ग्रेस, सपा, बसपा से कहा कि पिछले साढ़े चार साल में जितना विकास हुआ है बाकी पार्टियाँ अपने काम की उससे तुलना कर लें। राहुल गाँधी और अखिलेश यादव पर ‘पप्पू-बबुआ’ टिप्पणी करते हुए आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश यादव खुद भी जानते हैं कि इस बार किसकी सरकार बन रही है। वह जिस तरह से अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं, उससे उनकी बौखलाहट स्पष्ट झलक रही है।

उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी ने बुंदेलखंड को शोषण का अड्डा बना दिया था। वहाँ की प्राकृतिक संपदा का दोहन होता था, परंतु विकास नहीं होता था।” उनके मुताबिक, “विपक्ष के एजेंडे में अगर कभी विकास होता, तो वह प्रदेश में दिखता। 1947-2017 तक 7 दशकों में केवल दो एक्सप्रेस वे बने थे।” अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जिन्होंने गरीबों का उत्पीड़न किया था, सामान्य नागरिकों को खूब रौंदा था, उनके संपत्ति पर कब्जा किया था, उस अवैध व अनैतिक कमाई पर ही सरकार का बुलडोजर चला है और चलता रहेगा।”

मुजफ्फरनगर दंगों में 77 केसों की वापसी पर सीएम ने कहा, “मुजफ्फरनगर दंगा सत्ता द्वारा प्रायोजित था। अपने निकम्मेपन व नाकामयाबियों को छुपाने के लिए पिछली सरकार द्वारा निर्दोष लोगों पर जो मुकदमे दर्ज किए गए थे, उन्हें वापस होना ही था।” इसके अलावा ‘अब्बा जान’ शब्द पर अपनी बात रखते हुए सीएम ने कहा, “मैंने किसी का नाम नहीं लिया… क्या अब्बा जान कोई असंसदीय शब्द है। किसी को इससे क्या परेशानी होगी।”

बता दें कि आत्मविश्वास से भरे योगी आदित्यनाथ और इस इंटरव्यू में कही गई उनकी बातों की काफी तारीफ हो रही है। लोग उनकी वीडियोज की छोटी-छोटी क्लिप शेयर कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जब मर चुके थे रामगोपाल मिश्रा, तब भी उनके मृत देह पर मुस्लिम कट्टरपंथी बरसा रहे थे पत्थर: तलवार से काटने, गोलियाँ मारने के...

बहराइच में मृतक रामगोपाल मिश्रा की लाश जब उनके साथी निकल कर ला रहे थे तब उन पर भी मुस्लिम भीड़ ने गोलियाँ और पत्थर बरसाए थे।

दुर्गा पूजा पर झारखंड पुलिस ने नहीं बजने दिया DJ… विरोध में हिंदुओं ने नहीं किया माँ दुर्गा का विसर्जन, रात भर प्रतिमाएँ सड़क...

झारखंड के चक्रधरपुर में पुलिस ने दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस का डीजे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद विसर्जन नहीं हो पाया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -