कोरोना लॉकडाउन के कारण बुनियादी जरूरतों की जद्दोजहद से जूझ रहे मजदूरों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी सौगात दी है। ताजा खबर के अनुसार सीएम योगी ने मनरेगा के तहत राज्य के 27.5 लाख श्रमिकों के बैंक खातों में सीधे 611 करोड़ रुपए भेजे हैं। इसके अलावा उन्होंने योजना सम्मेलन के माध्यम से कुछ श्रमिकों से बातचीत भी की है। साथ ही उन्हें योजना से अवगत कराया है। इसी दौरान उन्होंने मजदूरों से कहा कि आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आप लोगों को तीन महीन का राशन-पानी मुफ्त में दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस राहत की खबर के बाद मजदूरों ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने गरीबों के खाते में 1000-1000 रुपए ट्रांसफर कराए थे और अब ये बड़ी राहत देकर उन्होंने साबित कर दिया है कि लॉकडाउन में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दिहाड़ी मजदूरों तथा गरीबों के साथ खड़ी है। प्रदेश में सरकार लगातार जनता से अनुरोध कर रही है कि वह पैसे कमाने के लिए घरों से बाहर न निकलें। सरकार की तरफ से प्रति श्रमिक महीना में 2250 रुपया प्रदान किया जा रहा है।
Lucknow: CM Yogi Adityanath today transferred Rs 611 Crore directly to the bank account of 27.5 Lakh workers of the state, under MNREGA scheme, in the light of #CoronavirusLockdown. The CM also talked to them through video-conference today, informing them of the scheme. pic.twitter.com/FRyKFU4tg2
— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमण पर रोक लगाने के प्रयास करने के साथ ही यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलायन रोकने के लिए अन्य राज्यों से सटी सीमाओं पर विशेष इंतजाम किए हैं। वहीं लॉकडाउन की स्थितियों में अपनी दिहाड़ी के लिए जूझ रहे मजदूरों को बड़ी राहत दी है। इसके अलावा उन्होंने यूपी से बाहर दिल्ली में रह रहे लोगों का ख्याल रखने के लिए राजधानी के सीएम केजरीवाल को पत्र भी लिखा है। उन्होंने केजरीवाल को आश्वासन दिया है कि वो दिल्ली के हर व्यक्ति का ख्याल रखेंगे और उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली सरकार भी यूपी प्रवासियों के लिए स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं अन्य जरूरतों को मुहैया कराएगी।
CM Yogi Adityanath writes to Delhi CM assuring him that his govt will take care of all residents of Delhi, living in UP. His letter also reads that he hopes Delhi govt will ensure that health, security & other necessities of residents of UP, living in Delhi, will be looked after. pic.twitter.com/Ex3QVXfmQa
— ANI UP (@ANINewsUP) March 30, 2020
खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 82 मामलों के सामने आने के बाद सरकार अब पूरी तरह से हरकत में है। हर तरफ लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ सरकार गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास में भी लगी है। मेडिकल कॉलेज से लेकर आयुर्विज्ञान संस्थानों में भी मेडिकल किट के साथ अन्य दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। संक्रमितों के साथ संदिग्धों को भी उपचार दिया जा रहा है।