Monday, June 16, 2025
Homeराजनीतिगाँधी परिवार में फूट: 'प्रियंका को आगे नहीं बढ़ने दे रहे राहुल, खुद कर...

गाँधी परिवार में फूट: ‘प्रियंका को आगे नहीं बढ़ने दे रहे राहुल, खुद कर रहे 15 साल से राजनीति में इंटर्नशिप’

"राहुल गाँधी को राजनीति में आए हुए भले ही 15 साल हो गए हैं मगर वे अभी भी जैसे इंटर्नशिप पीरियड में हैं, जो पता नहीं कब ख़त्म होगा।"

कॉन्ग्रेस पार्टी के बड़े नेता और गाँधी परिवार के करीबी पंकज शंकर ने अपनी ही पार्टी और उसके मुखिया परिवार पर खुल कर हमला बोला है। ABP न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी और गाँधी परिवार को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। अपने इंटरव्यू में पंकज शंकर ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी अपने पुत्रमोह से उबर नहीं पाई हैं और इसी चलते पूरी कॉन्ग्रेस पार्टी डूब रही है। उन्होंने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को लेकर कहा कि उन्हें राजनीति में आए हुए भले ही 15 साल हो गए हैं मगर वे अभी भी जैसे इंटर्नशिप पीरियड में हैं, जो पता नहीं कब ख़त्म होगा।

पंकज शंकर ने आरोप लगाया कि बतौर एक नेता और पार्टी अध्यक्ष के पद पर रहने के बावजूद अपने कार्यकर्ताओं के प्रति राहुल का व्यवहार और उनसे उनका संवाद बेहद खराब रहा। पंकज के मुताबिक यह भी एक वजह है कि कॉन्ग्रेस पार्टी छोड़कर लोग दूसरे दलों की ओर जा रहे हैं।

बातचीत के दौरान उन्होंने संकेतों के ज़रिए यह भी साफ़ कर दिया कि राहुल अपनी ही बहन प्रियंका के पार्टी अध्यक्ष बनने में सबसे बड़ा रोड़ा हैं। इसकी वजह पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि दरअसल राहुल चाहते ही नहीं हैं कि प्रियंका गाँधी अध्यक्ष बनकर पार्टी की कमान संभालें। पंकज यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने पार्टी की वर्किंग कमिटी के कामकाज पर भी सवाल उठाए। पंकज बोले कि इन पदों पर बैठे लोग कई साल से जमे हुए हैं मगर इन्होंने कभी-भी पार्टी और उसके भविष्य की चिंता नहीं की।

गाँधी परिवार के लाडले राहुल की राजनीतिक उपलब्धि पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “वह किसी से भी मिलना या बातें करना नहीं चाहते हैं। वे कुछ लोगों से ऐसा घिरे हैं कि उन्हीं की सुनते हैं मगर उन लोगों को और राहुल के मैनेजर्स को दरअसल ज़मीनी हकीक़त का कोई अंदाज़ा नहीं है।” उनके मुताबिक राहुल ने अपनी ही एक टीम बना रखी है, जबकि उसमें होने वाले तथाकथित एक्सपर्ट्स को मुद्दों की कोई समझ नहीं है।

अयोध्या जन्मभूमि को लेकर बोलते हुए पंकज शंकर ने कहा कि इस मामले में देश की सर्वोच्च अदालत फैसला सुनाने को है मगर इस पर पार्टी का अभी तक कोई निश्चित पक्ष या स्टैंड सामने नहीं आया है। वे बोले कि भले कॉन्ग्रेस पार्टी दस साल आगे की सोच रखने का दावा करती हो मगर सच्चाई यह है कि इस पार्टी के लोग अगले दस मिनट में क्या कर डालेंगे, इसका किसी को कोई अंदाज़ा नहीं। अपनी पार्टी के पतन पर खुलकर बोलते हुए पंकज शंकर ने कहा, “आने वाले समय में एक वेब सीरीज बना सकते हैं कि कैसे कॉन्ग्रेस पार्टी जनता से दूर होती चली गई।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम में काली मंदिर के पास फिर फेंका गया गाय का कटा सिर, भड़क उठे हिंदू: पुलिस ने बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया,...

असम के लखीपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा सिर मिलने से स्थानीय हिंदू भड़क उठे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।
- विज्ञापन -