कॉन्ग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी के हिन्दू विरोधी रवैये पर करारा हमला बोला है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा है कि उनकी पार्टी में एक चाण्डाल चौकड़ी ऐसी है जो प्रभु राम के अलावा गाय, गंगा, गायत्री और गीता से भी नफरत करती है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम कॉन्ग्रेस का पक्ष रखते दिखते हैं। उन्होंने 2019 में लखनऊ से कॉन्ग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। हाल ही में उन्होंने टीवी पर कहा कि कॉन्ग्रेस के कुछ नेता राम से नफरत करते हैं। ये कॉन्ग्रेस नेता हिन्दू नाम तक से नफरत करते हैं। आगे उन्होंने यह भी कहा कि जो राम से नफरत करता है, वह हिन्दू नहीं है।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिखाया 'अपनों' को आईना?
— NiwanTimes (@NiwanTimesInd) November 11, 2023
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का अपनी ही पार्टी पर हमला
"जो राम से नफ़रत करता है, वह हिंदू नहीं,
हर कोई जानता है राम से नफ़रत कौन करता है"
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान सुर्खियों में छाया… pic.twitter.com/6laoqEpx8c
कॉन्ग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम के इस बयान पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने ट्वीट किया। त्रिवेदी ने प्रमोद कृष्णम के जरिए कॉन्ग्रेस के हिन्दू विरोधी कदमों को रेखांकित किया है। इस पर प्रमोद कृष्णम ने रिप्लाई किया है।
भारतीय संस्कृति के प्रति द्वेष की कांग्रेसी कुल की कलंक कथा।
— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) November 11, 2023
– श्री राम मंदिर में अड़ंगे डालना।
-भगवान श्रीराम काल्पनिक।
– हिन्दू आतंकवाद
-ए के एंटोनी कमेटी की रिपोर्ट जो कांग्रेस की हिन्दू विरोधी नीतियों को स्वयं उजागर करती थी
-फिर हाल ही हिन्दू धर्म का समूल नाश (Eradication of… pic.twitter.com/bGJzhtw8ul
उन्होंने लिखा, “आप मेरी वेदना का राजनैतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं और आपको करना भी चाहिए, लेकिन ये शाश्वत सत्य है कि हमारी पार्टी में एक ऐसी चाण्डाल चौकड़ी है, जो राम से ही नहीं गाय, गंगा, गीता और गायत्री से भी नफ़रत करती है।”
आप मेरी “वेदना”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 12, 2023
का “राजनैतिक”
लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं और आपको करना भी चाहिये,लेकिन ये शास्वत सत्य है कि हमारी पार्टी में एक ऐसी “चाण्डाल” चौकड़ी है जो राम से ही नहीं गाय,गंगा,गीता और गायत्री से भी “नफ़रत” करती है. https://t.co/TJ8e2Vp0pY
प्रमोद कृष्णम के बयान के बारे में पूछे जाने पर मध्य प्रदेश चुनाव के दौरान कॉन्ग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि आप इस प्रकार के उल-जलूल लोगों को छोडिए। इस पर भी उन्होंने रणदीप पर करारा हमला किया है।
#WATCH | Indore, MP: On Congress's Acharya Pramod Krishnam's statement, Congress leader Randeep Surjewala says, "You should leave such unimportant people…" pic.twitter.com/pH2q4524al
— ANI (@ANI) November 11, 2023
उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस के भाग्य की विडंबना यही है कि एक ऐसे लफ़ंडर को पार्टी का महासचिव बना रखा गया है, जिसने राज्यसभा के चुनाव में विधायक रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार और Zee न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का पाप सिर्फ़ एक अश्लील CD के प्रसारण को रुकवाने के लिए किया।”
कांग्रेस के “भाग्य”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 12, 2023
की विडंबना यही है कि एक ऐसे “लफ़ंडर”
को पार्टी का महासचिव बना रखा है जिसने राज्य सभा के चुनाव में “विधायक” रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार और Zee न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का “पाप” सिर्फ़ एक “अश्लील”
CD के “प्रसारण” को रुकवाने के लिये किया. https://t.co/uwgdDOQ9RZ
आचार्य प्रमोद कृष्णम के श्रीराम को लेकर बयान के कारण कई कॉन्ग्रेसी नेता उनसे चिढ़े हुए हैं। प्रियंका गाँधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने प्रमोद को सलाह दी है कि वह संघ की शाखाओं में जाना शुरू कर दें।
बाबा को सुरजेवाला का सटीक जवाब…
— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) November 12, 2023
मुझे लगता है @AcharyaPramodk अब आपको संघ की शाखाओं में जाना शुरू कर देना चाहिए …
भाजपा सही रास्ता वही है… pic.twitter.com/0kqPEecHkw