देश और दुनिया में कोरोना वायरस के कहर ने कोहराम मचा रखा है। दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन पर लगातार काम कर रहे हैं। सभी को कोरोना की दवा या वैक्सीन का बेसब्री से इंतज़ार है। इसी बीच कर्नाटक के उल्लाल शहर नगरपालिका के कॉन्ग्रेस पार्षद का वीडियो (17 जून, 2020) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लोगों को एक अजीबोगरीब उपाय सुझाया है।
दरअसल, कर्नाटक के मंगलुरु के कॉन्ग्रेस पार्षद रविचंद्र गट्टी ने एक भ्रामक वीडियो के जरिए बताया कि कैसे रम, काली मिर्च और अंडे से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने बकायदा इसकी पूरी जानकारी दी है। इस वायरल वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता गट्टी ने कहा, “बेंगलुरू और मेदिकरी में कई लोग रम पीते है। मैं ना रम पीता हूँ ना मछली खाता हूँ। आप बस एक चम्मच काली मिर्च के पाउडर को 90 मि.ली. रम में डालें। इसे अपने हाथों से अच्छी तरह से हिलाएँ और पी लें। कोरोना को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए इसके साथ ही दो आधे उबले हुए आमलेट खाएँ।”
#Mangaluru In this video that has gone viral, Ravichandra Gatti, Congress Councillor from Ullal CMC, asks people to drink rum, eat half boiled egg omelette, both sprinkled with pepper powder, to keep Covid-19 at bay @NewIndianXpress @santwana99 pic.twitter.com/Xxwc5BWfy8
— vincent dsouza (@vinndz_TNIE) July 16, 2020
कॉन्ग्रेस नेता गट्टी इतने पर भी नहीं रुके बल्कि उन्होंने यहाँ तक कहा, “मैंने कई दवाइयाँ आजमाईं, लेकिन सिर्फ इसी घरेलू नुस्खे ने काम किया। मैं एक राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि कोरोना समिति के सदस्य के रूप में आपको ये सुझाव दे रहा हूँ”
कॉन्ग्रेस नेता रविचंद्र गट्टी ने यह वीडियो 1 मिनट का बनाया है। जिसमें वे कन्नड़ में बोलते हुए नजर आ रहे है। इस भ्रामक वीडियो में उन्होंने एक विशेष ब्रांड को दिखाते हुए एक रम की बोतल भी पकड़ रखी है। यह वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहा है।
जहाँ कुछ लोग गलत सूचना फैलाने के लिए उल्लाल सीएमसी पार्षद की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग जमकर कॉन्ग्रेसी नेता का मजाक उड़ा रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलुरु के विधायक यूटी खदर ने कहा, “जिला प्रशासन को यह पता लगाना चाहिए कि उसने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो क्यों साझा किया। गट्टी पिछले 15 वर्षों से एक सामाजिक कार्यकर्ता है। हम इस मुद्दे को लेकर पार्टी नेताओं से भी चर्चा करेंगे। पार्टी से बात कर गट्टी के खिलाफ आगे की कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।”
बता दें, कर्नाटक में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप जारी हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 55 हज़ार के पार चली गई। जिसमें 33211 एक्टिव केस है। 20757 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 1147 लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गँवा चुके हैं।