Wednesday, September 18, 2024
Homeराजनीतिअकेले नेपाल नहीं गए थे राहुल गाँधी, 2 और गाँधी भी थे साथ: पार्टी...

अकेले नेपाल नहीं गए थे राहुल गाँधी, 2 और गाँधी भी थे साथ: पार्टी Video में दिखी महिला को लेकर भी नया दावा

तेलंगाना कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी ने काठमांडू नाइट क्लब में राहुल गाँधी के साथ देखी गई महिला को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों को सही ठहराया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गाँधी ने चीनी राजदूत से मुलाकात की थी।

कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी (Congress Leader Rahul Gandhi) हाल ही में एक शादी में शिरकत करने के बाद नेपाल (Nepal) से लौटे हैं। उनके साथ दो अन्य लोग भी उस समारोह में गए थे। इनका नाम है- सुब्रमण्यम गाँधी और कलावती गाँधी। राहुल गाँधी का नेपाल यात्रा का एक वीडियो वायरल काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला के साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वह भारतीय मूल की एक पुर्तगाली महिला थी और कहा जाता है कि वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। नेपाल के सबसे बड़े समाचार पत्र, कांतिपुर नेशनल डेली के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। 

हालाँकि, इससे पहले सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया था कि वीडियो में दिख रही महिला चीन की राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqi) हैं। जो वीडियो वायरल हो हुआ है, उसमें राहुल गाँधी तेज संगीत के बीच पार्टी करते दिख रहे हैं। राहुल गाँधी बीच-बीच में उस महिला के कान में कुछ कहते हुए भी दिखाई दिए। इस वीडियो के सामने आने के बाद राहुल गाँधी कई तरह के सवालों के घेरे में आ गए। नेटिजन्स ने सवाल उठाए कि कहीं ये राहुल की चीनी कनेक्शन तो नहीं है।

इसके बाद तेलंगाना कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी (Telangana Congress president Revanth Reddy) ने काठमांडू नाइट क्लब में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) के साथ देखी गई महिला को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों को सही ठहराया था। उन्होंने स्वीकार किया था कि क्लब में राहुल गाँधी के साथ देखी गई महिला कोई और नहीं, बल्कि चीन की राजदूत होउ यांकी (Hou Yanqi) ही हैं। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा था कि राहुल गाँधी ने नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक नाइट क्लब में चीनी राजदूत (Chinese Ambassador) से मुलाकात की थी।

पार्टी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉन्ग्रेस राहुल गाँधी के बचाव में हाथ-पैर मारने लगी। लगातार ट्वीट कर उनकी तारीफ की जाने लगी। कुछ मीडिया हाउस भी थे, जो कॉन्ग्रेस नेता के बचाव में हाथ-पैर मार रहे थे। महिला की पहचान उजागर करने के लिए इन संस्थानों ने फैक्ट चेक भी कर दिया। इसी में से एक था- इंडिया टुडे।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट ने वीडियो में दिख रही महिला को लेकर किए जाने वाले दावे को निराधार बताया। संस्थान ने कहा कि राहुल गाँधी जिस महिला से बात कर रहे हैं, वह चीन की राजदूत नहीं हैं। वह महिला नेपाल की है और दुल्हन की फ्रेंड है। काठमांडू के जिस लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स पब में कॉन्ग्रेस नेता पार्टी के लिए गए थे, उसके सीईओ राबिन श्रेष्ठ के हवाले से इंडिया टुडे ने बताया कि उनके साथ दिख रही ​महिला चीनी राजदूत नहीं है। उन्होंने कहा, “वह दुल्हन की फ्रेंड है, जिसे शादी में आमंत्रित किया गया था।”

यही नहीं इंडिया टुडे ने नेपाल के जाने-माने अखबार काठमांडू पोस्ट (The Kathmandu Post) के पत्रकार अनिल गिरि से भी संपर्क करने का दावा किया। उन्होंने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रही महिला नेपाल की रहने वाली है। उन्होंने कहा, “वह महिला चीनी राजदूत नहीं है, बल्कि दुल्हन पक्ष की ओर से आमंत्रित एक नेपाली महिला है।” हालाँकि इंडिया टुडे ने इस महिला का नाम नहीं बताया। 

बता दें कि चीनी राजदूत होउ यांकी वही हैं, जिन पर हनीट्रैप का सहारा लेकर अपने देश का हित साधने के आरोप लगते रहे हैं। राहुल गाँधी जिस कार्यक्रम में दिख रहे हैं, वो सुमनिमा उदास का आयोजन था। सुमनिमा उदास उनकी दोस्त हैं, जिनके निमंत्रण पर राहुल गाँधी नेपाल पहुँचे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

जब आई मुश्किल परिस्थिति तो हनुमान चालीसा और ‘ॐ नमः शिवाय’ ने दिया साथ: साथ बैठे गौतम गंभीर और विराट कोहली, याद किए मैदान...

गौतम गंभीर ने याद किया कि विराट कोहली ने बताया था कि वो हर गेंद से पहले 'ॐ नमः शिवाय' जपते थे और इसके बाद उन्हें खेलने में सुविधा होती थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -