Thursday, June 12, 2025
Homeराजनीति'ट्वीट डिलीट किया तो तू दो बाप का': ट्विटर यूजर ने रणदीप सूरजेवाला का...

‘ट्वीट डिलीट किया तो तू दो बाप का’: ट्विटर यूजर ने रणदीप सूरजेवाला का कर दिया फैक्टचेक

ऐसी भावुक करने वाली तस्वीरों को शेयर करने से पहले रणदीप सुरजेवाला यह भूल गए कि छत्तीसगढ़ राज्य में उन्हीं की कॉन्ग्रेस की सरकार है और वह ऐसा कर के अपनी ही सरकार के कामकाज का फैक्ट चेक कर उनकी पोल खोल रहे हैं।

कॉन्ग्रेस पार्टी कोरोना वायरस की महामारी का लाभ अपनी खोई हुई राजनीति की जमीन को वापस लाने के लिए कर रही है लेकिन हर परिस्थितियाँ उनके लिए घातक ही साबित हो रही हैं।

कॉन्ग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला एक बेहद भावुक और करुणामय तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए आखिर क्या साबित करना चाह रहे थे यह बड़ा प्रश्न बन चुका है। क्योंकि जिस तस्वीर को पोस्ट कर के सुरजेवाला, PM मोदी से सवाल कर रहे हैं, वो उनकी ही पार्टी यानी, कॉन्ग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ की तस्वीर है।

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, “मोदी जी, इन्हीं को जहाज़ में बिठाने का सपना बेचा था ना!”

इस तस्वीर में एक व्यक्ति एक बच्चे को ट्रक की छत पर चढ़ाते हुए देखा जा रहा है। शायद सुरजेवाला यह संदेश देना चाह रहे थे कि राज्यों में प्रवासियों को अपने घर जाने में किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेकिन इस तस्वीर की सच्चाई सामने आने के बाद लोगों ने रणदीप सुरजेवाला से इसे डिलीट ना करने की बात कही है।

@IntrepidSaffron नाम के ट्विटर एकाउंट ने सुरजेवाला की इस तस्वीर को ट्वीट किया है, जो कि एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई है। इसमें बताया गया है कि तस्वीर छत्तीसगढ़ की है।

@IntrepidSaffron ने इस ट्वीट में लिखा है – “फोटो छत्तीसगढ़ का है, जहाँ कॉन्ग्रेस सरकार है। अब अगर ट्वीट डिलीट किया तो तू दो बाप का।

अखबार की इस कटिंग में लिखा गया है – “छत्तीसगढ़ में रविवार को प्रवासियों की घर लौटने की जिद और संघर्ष की बानगी देखने की मिली। टाटीबंध चौक पर व्यक्ति एक हाथ में मासूम को लिया था और दूसरे हाथ से रस्सी पकड़कर ट्रक में सवार हो रहा था। ऐसी तस्वीर छत्तीसगढ़ में रोज दिख रही है।”

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है, “मोदी जी, इन चप्पल वाले भारतीय श्रमिक भाईयों के लिए ‘बंदे भारत’ क्यों नहीं? आपकी संवेदनहीनता से करोड़ों श्रमिक असहाय महसूस कर रहे हैं! आज 8 बजे तो इनके बारे बताइए।”

उल्लेखनीय है कि कॉन्ग्रेस लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसी ही फर्जी तस्वीरों के जरिए यह साबित करने का प्रयास कर रही है कि कोरोना वायरस के कारण जारी बंद की वजह से अन्य राज्यों में फँसे हुए प्रवासी मजदूरों को अपने घर लौटने में बहुत समस्या हो रही है। यही नहीं, कॉन्ग्रेस नेता लोगों को भ्रमित करने के लिए बांग्लादेशी रोहिंग्या मुस्लिमों की तस्वीरों तक का सहारा ले रहे हैं।

ऐसी भावुक करने वाली तस्वीरों को शेयर करने से पहले रणदीप सुरजेवाला यह भूल गए कि छत्तीसगढ़ राज्य में उन्हीं की कॉन्ग्रेस की सरकार है और वह ऐसा कर के अपनी ही सरकार के कामकाज का फैक्ट चेक कर उनकी पोल खोल रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिमों ने किया शिव मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण, हिन्दुओं ने किया विरोध तो भीड़ हुई हमलावर: पत्थर बरसाए-गाड़ियाँ जलाईं, पश्चिम बंगाल की...

श्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में भीड़ ने एक हिन्दू मंदिर पर हमला किया। उन्होंने हिन्दुओं और पुलिस पर जम कर पत्थर बरसाए।

कौशांबी में चुनावी रंजिश के चलते बुना गया ‘रेप’ का मामला, आरोपित के पिता ने दी जान तब बेगुनाह निकला सिद्धार्थ: जानें – कैसे...

SIT ने पाया कि पूरा मामला ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल और रामबाबू के बीच चुनावी रंजिश का नतीजा था। प्रधान ने सिद्धार्थ को फँसाने की साजिश रची।
- विज्ञापन -