Saturday, November 16, 2024
Homeराजनीति'यात्रा लंबी थी': राहुल गाँधी ने जानकारी देने के लिए दिल्ली पुलिस से माँगा...

‘यात्रा लंबी थी’: राहुल गाँधी ने जानकारी देने के लिए दिल्ली पुलिस से माँगा समय, महिलाओं के यौन शोषण का किया था दावा

कॉन्ग्रेस ने इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया है। कॉन्ग्रेस के नेताओं का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त हुए 45 दिन हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस 45 दिनों के बाद पूछताछ के लिए जा रही है। अगर उसे इतनी ही चिंता है तो फरवरी में वह राहुल गाँधी के पास क्यों नहीं गई? अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "आज जो घटना हुई है यह घटना मामूली नहीं है। उनकी हिम्मत कैसे हो गई?"

यौन पीड़िताओं से संबंधित बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात की और पीड़िताओं के संबंध में जानकारी माँगी। हालाँकि, इस बार भी राहुल गाँधी ने इस संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें एक बार नोटिस थमा दिया। वहीं, कॉन्ग्रेस ने धमकी वाले अंदाज में कहा कि दिल्ली पुलिस की राहुल गाँधी के घर में घुसने की हिम्मत कैसे हो गई?

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा आज रविवार (19 मार्च 2023) को राहुल गाँधी से मुलाकात कर इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उनके आवास पर गए थे। इसके बाद पत्रकारों से बता करते हुए हुड्डा ने कहा, “हमने राहुल गाँधी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए और वे हमें वह जानकारी देंगे जो हमने माँगी है।”

विशेष पुलिस आयुक्त हुड्डा ने आगे कहा, “राहुल गाँधी बोले कि यह एक लंबी यात्रा थी और इस दौरान कई लोगों से मुलाकात की थी। इसे संकलित करने के लिए समय चाहिए। आज हमने एक नोटिस दिया है, जिसे उनके कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है।”

हुड्डा ने आगे बताया, “उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही जानकारी देंगे और सूचना मिलते ही हम अपनी कार्यवाही शुरू कर देंगे। अगर पूछताछ की जरूरत हुई तो हम करेंगे।” बता दें कि सुबह हुड्डा दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की एक टीम के साथ राहुल गाँधी के आवास 12, तुगलक लेन पर लगभग 10.30 बजे गए थे।

यह पूरा मामला भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की है। राहुल गाँधी की यह यात्रा जब कश्मीर में श्रीनगर पहुँची तो वहाँ उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए 30 जनवरी 2023 को एक बयान दिया था। इस बयान में राहुल गाँधी ने कहा था कि यौन शोषण की शिकार कई महिलाएँ उनसे मिली थीं। उनमें से कई महिलाओं का रेप हुआ था।

दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर कॉन्ग्रेस भड़क गई है। उसने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राज्यसभा सांसद और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बिना किसी नोटिस के दिल्ली पुलिस राहुल गाँधी के घर पहुँच जाती है। यह दिखाता है कि उन्हें परेशान करने के लिए सरकार किस तरह का रवैया अपना रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शुरू में हिटलर भी लोकप्रिय हुआ था, लेकिन बाद में जर्मनी का क्या हाल हुआ सबको पता है।

कॉन्ग्रेस ने इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया है। कॉन्ग्रेस के नेताओं का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त हुए 45 दिन हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस 45 दिनों के बाद पूछताछ के लिए जा रही है। अगर उसे इतनी ही चिंता है तो फरवरी में वह राहुल गाँधी के पास क्यों नहीं गई? अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “आज जो घटना हुई है यह घटना मामूली नहीं है। उनकी हिम्मत कैसे हो गई?”

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “राहुल गाँधी को मूर्खता वाले बयानों से बाज आना चाहिए। वह इस तरह के बयान देते हैं, जिससे देश की महिलाओं और लोगों का अपमान होता है। अगर वो गलत बयानबाज़ी करेंगे तो पुलिस और जाँच एजेंसियाँ उनसे पूछताछ करेगी ही।” उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को अपने बयान के लिए देश से माफी माँगनी चाहिए। 

बता दें कि राहुल गाँधी के बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी 15 मार्च 2023 को नोटिस लेकर राहुल गाँधी से मिलने गए थे। वहाँ 3 घंटे तक इंतज़ार करने के बाद भी राहुल गाँधी उनसे नहीं मिले थे। इसके बाद वह सीनियर अधिकारी 16 मार्च 2023 को फिर से मिलने गए और राहुल गाँधी से समय माँगा। इस बार भी राहुल गाँधी ने कह दिया कि उनके पास समय नहीं है। तब राहुल गाँधी ने कहा था, “आप नोटिस दे दीजिए। मैं जवाब दे दूँगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -