Tuesday, November 19, 2024
Homeराजनीति'मानसिक रूप से बीमार लोग राजनीति में आ गए': NCW ने की महिला से...

‘मानसिक रूप से बीमार लोग राजनीति में आ गए’: NCW ने की महिला से मारपीट करने वाले कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की माँग

बैठक में कॉन्ग्रेस की ही तारा यादव का राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक से विवाद हो गया। विवाद बहुत जल्द हाथापाई में बदल गया, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि कई कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने तारा यादव को पीट दिया।

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने रविवार (अक्टूबर 11, 2020) को उत्तर प्रदेश के देवरिया में कॉन्ग्रेस की एक महिला सदस्य से हाथापाई और दुर्व्यवहार करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और उनकी गिरफ्तारी की माँग की है। 

उत्तर प्रदेश के देवरिया में कॉन्ग्रेसी महीला कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसकी निंदा की है। शर्मा ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है।

NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “सुबह मैंने एक वीडियो देखा जिसमें एक महिला को एक राजनीतिक दल बैठक में बुरी तरह मारा गया। हम चाहते हैं कि महिलाएँ राजनीति में आए लेकिन ऐसा बर्ताव होगा तो हम कैसे उनको राजनीति में आने के लिए बढ़ावा देंगे। मैं यूपी पुलिस से अपील करती हूँ कि सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाए।”

इससे पहले रेखा शर्मा ने मामले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “मानसिक रूप से ऐसे बीमार लोग कैसे राजनीति में चले आते हैं? इस मामले में संज्ञान ले रही हूँ।”

उन्होंने एक अन्य वीडियो में कहा, “हमने उस घटना का संज्ञान लिया है जिसमें एक महिला पार्टी कार्यकर्ता को लगभग 25 लोगों द्वारा पीटा गया था। यह एक गंभीर मामला है जब हम कह रहे हैं कि महिलाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए, राजनीति में शामिल एक महिला के साथ ‘गुंडा’ की तरह व्यवहार करते हैं। यही समय है कि उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के टाउन हॉल स्थित कॉन्ग्रेस कार्यालय में शनिवार (10 अक्टूबर 2020) को बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी मुकुंद भास्कर मणि का स्वागत होना था। इस दौरान कॉन्ग्रेस की ही तारा यादव का राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक से विवाद हो गया। विवाद बहुत जल्द हाथापाई में बदल गया, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि कई कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने तारा यादव को पीट दिया। यह वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। 

संगठन की इस बैठक में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होनी थी। तभी पार्टी नेत्री तारा यादव कार्यालय में गुलदस्ता लेकर पहुँची और उनकी सचिन नायक से बहस शुरू हो गई। ख़बरों के मुताबिक़ वह चुनाव के लिए पार्टी टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज़ थीं। 

बहस के दौरान तारा यादव ने कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय सचिव को धक्का दिया, जिसके बाद उन्होंने भी पार्टी नेत्री को थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि इसके बाद कई अन्य कार्यकर्ताओं ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। जल्द ही वहाँ मौजूद अन्य कार्यकर्ता उन्हें कार्यालय से बाहर लेकर गए। बाहर निकलने के बावजूद कॉन्ग्रेस नेत्री तारा यादव चिल्ला कर विरोध कर रही थीं। इसके अलावा बाहर निकलने पर उन्होंने कहा कि थप्पड़ मार कर सुकून मिल गया।

एक समाचार समूह से बात करते हुए उन्होंने कहा था, “पार्टी ने एक गलत व्यक्ति को टिकट दिया है, वह नेता (मुकुंद भास्कर मणि) बलात्कारी है। मैंने राष्ट्रीय सचिव से यही कहा था कि उन्होंने एक गलत व्यक्ति को टिकट दिया है। इस कदम से संगठन की छवि पर प्रभाव पड़ेगा, यह टिकट किसी और को दिया जाना चाहिए। कोई ऐसा जिसका चरित्र और तौर तरीका बेहतर हो, यह बात कहने की वजह से मेरे साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट हुई।”     

महिला कार्यकर्ता तारा यादव ने कहा कि इस मामले में प्रियंका गाँधी को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “एक तरफ, हमारी पार्टी के नेता हाथरस पीड़ित को न्याय मिले इसके लिए लड़ रहे हैं, दूसरी तरफ, एक बलात्कारी को पार्टी का टिकट दिया जा रहा है। यह गलत फैसला है। यह हमारी पार्टी की छवि को खराब करेगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का होगा सर्वे, विष्णु शंकर जैन की याचिका पर कोर्ट का आदेश: दावा- यह हरिहर मंदिर, यहाँ कल्कि भगवान लेंगे अवतार

संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बता कर दायर हुई विष्णु शंकर जैन की याचिका पर जिला अदालत ने सर्वे के आदेश जारी कर दिए हैं।

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -