राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने रविवार (अक्टूबर 11, 2020) को उत्तर प्रदेश के देवरिया में कॉन्ग्रेस की एक महिला सदस्य से हाथापाई और दुर्व्यवहार करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और उनकी गिरफ्तारी की माँग की है।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में कॉन्ग्रेसी महीला कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसकी निंदा की है। शर्मा ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है।
NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “सुबह मैंने एक वीडियो देखा जिसमें एक महिला को एक राजनीतिक दल बैठक में बुरी तरह मारा गया। हम चाहते हैं कि महिलाएँ राजनीति में आए लेकिन ऐसा बर्ताव होगा तो हम कैसे उनको राजनीति में आने के लिए बढ़ावा देंगे। मैं यूपी पुलिस से अपील करती हूँ कि सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाए।”
सुबह मैंने एक वीडियो देखा जिसमें एक महिला को एक राजनीतिक दल बैठक में बुरी तरह मारा गया,हम चाहते हैं कि महिलाएं राजनीति में आए लेकिन ऐसा बर्ताव होगा तो हम कैसे उनको राजनीति में आने के लिए बढ़ावा देंगे।मैं यूपी पुलिस से अपील करती हूं कि सभी को जल्द गिरफ्तार किया जाए:रेखा शर्मा, NCW pic.twitter.com/ITxnaGe6sZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2020
इससे पहले रेखा शर्मा ने मामले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “मानसिक रूप से ऐसे बीमार लोग कैसे राजनीति में चले आते हैं? इस मामले में संज्ञान ले रही हूँ।”
How all these sick minded people come in politics..?? Will be taking cognizance. https://t.co/DOgoDb1fho
— Rekha Sharma (@sharmarekha) October 11, 2020
उन्होंने एक अन्य वीडियो में कहा, “हमने उस घटना का संज्ञान लिया है जिसमें एक महिला पार्टी कार्यकर्ता को लगभग 25 लोगों द्वारा पीटा गया था। यह एक गंभीर मामला है जब हम कह रहे हैं कि महिलाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए, राजनीति में शामिल एक महिला के साथ ‘गुंडा’ की तरह व्यवहार करते हैं। यही समय है कि उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।”
We’ve taken cognisance of the incident wherein a woman party worker was beaten up by around 25 people. It’s a serious matter as when we are saying women should join politics, political ppl behave like ‘gundas’ with a woman. It’s time that they should be punished: Chairperson, NCW pic.twitter.com/P6c8e49J8K
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2020
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के टाउन हॉल स्थित कॉन्ग्रेस कार्यालय में शनिवार (10 अक्टूबर 2020) को बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी मुकुंद भास्कर मणि का स्वागत होना था। इस दौरान कॉन्ग्रेस की ही तारा यादव का राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक से विवाद हो गया। विवाद बहुत जल्द हाथापाई में बदल गया, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि कई कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने तारा यादव को पीट दिया। यह वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है।
संगठन की इस बैठक में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होनी थी। तभी पार्टी नेत्री तारा यादव कार्यालय में गुलदस्ता लेकर पहुँची और उनकी सचिन नायक से बहस शुरू हो गई। ख़बरों के मुताबिक़ वह चुनाव के लिए पार्टी टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज़ थीं।
बहस के दौरान तारा यादव ने कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय सचिव को धक्का दिया, जिसके बाद उन्होंने भी पार्टी नेत्री को थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि इसके बाद कई अन्य कार्यकर्ताओं ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। जल्द ही वहाँ मौजूद अन्य कार्यकर्ता उन्हें कार्यालय से बाहर लेकर गए। बाहर निकलने के बावजूद कॉन्ग्रेस नेत्री तारा यादव चिल्ला कर विरोध कर रही थीं। इसके अलावा बाहर निकलने पर उन्होंने कहा कि थप्पड़ मार कर सुकून मिल गया।
एक समाचार समूह से बात करते हुए उन्होंने कहा था, “पार्टी ने एक गलत व्यक्ति को टिकट दिया है, वह नेता (मुकुंद भास्कर मणि) बलात्कारी है। मैंने राष्ट्रीय सचिव से यही कहा था कि उन्होंने एक गलत व्यक्ति को टिकट दिया है। इस कदम से संगठन की छवि पर प्रभाव पड़ेगा, यह टिकट किसी और को दिया जाना चाहिए। कोई ऐसा जिसका चरित्र और तौर तरीका बेहतर हो, यह बात कहने की वजह से मेरे साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट हुई।”
On one hand, our party leaders are fighting for justice for #HathrasCase victim, and on the other hand, party ticket is being given to a rapist. It is a wrong decision. It will malign the image of our party: Tara Yadav, Congress pic.twitter.com/uVcJjEnumc
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2020
महिला कार्यकर्ता तारा यादव ने कहा कि इस मामले में प्रियंका गाँधी को कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “एक तरफ, हमारी पार्टी के नेता हाथरस पीड़ित को न्याय मिले इसके लिए लड़ रहे हैं, दूसरी तरफ, एक बलात्कारी को पार्टी का टिकट दिया जा रहा है। यह गलत फैसला है। यह हमारी पार्टी की छवि को खराब करेगा।”