Friday, April 26, 2024
Homeराजनीतिअब जुड़ जाएँगे आपके आधार और वोटर आईडी कार्ड, फर्जी मतदान पर लगेगी रोक:...

अब जुड़ जाएँगे आपके आधार और वोटर आईडी कार्ड, फर्जी मतदान पर लगेगी रोक: लोकसभा में पास हुआ चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021

इससे फर्जी मतदान की समस्या से निजात पाया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह बुधवार (15 दिसंबर 2021) को इससे जुड़े मसौदे को मंजूरी दी थी।

मोदी सरकार (Modi Government) चुनावों में फर्जी वोटिंग को रोकने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक-2021’ ( Election Laws (Amendment) Bill, 2021) सोमवार (20 दिसंबर, 2021) को लोकसभा (Lok Sabha) में पास करा लिया है। इस बिल के कानून का शक्ल लेने के बाद वोटर आईडी और लिस्ट को आधार कार्ड (Aadhaar card) से लिंक कर दिया जाएगा, जिससे फर्जी मतदान (Bogus voting) की समस्या से निजात पाया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह बुधवार (15 दिसंबर 2021) को इससे जुड़े मसौदे को मंजूरी दी थी।

इस बिल को केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiren rijiju) ने लोकसभा में पेश किया। उन्होंने इस बिल को लेकर कहा कि यह कानून देश में फर्जी मतदान को खत्म करेगा और चुनावी प्रक्रिया को और अधिक विश्वसनीय बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह बिल चुनावी रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को उन लोगों की आधार संख्या की तलाश करने की अनुमति देता है जो अपनी पहचान बनाने के उद्देश्य से मतदाता के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं।

चुनाव के प्रावधान (संशोधन) विधेयक

इसमें आगे कहा गया है, “बशर्ते कि मतदाता पंजीकरण अधिकारी को मतदाता सूची में पहले से शामिल व्यक्तियों से भी आधार संख्या की आवश्यकता हो सकती है, ताकि मतदाता सूची में प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण और मतदाता सूची में उसी व्यक्ति के नाम के पंजीकरण की पहचान की जा सके। एक ही निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों या एक से अधिक बार की सूची।”

हालाँकि, चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 यह स्पष्ट करता है कि उचित शर्तों के कारण आधार संख्या प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं होने के कारण मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए किसी भी आवेदन को अस्वीकार नहीं किया जाएगा।

वहीं केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष की आशंकाओं को निर्मूल करार देते हुए कहा कि विपक्षी सदस्य व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर सर्वोच्च न्यायालय (Supreme court) के फैसले की ‘गलत व्याख्या’ कर रहे थे। यह कानून सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के ही हिसाब से है।

चर्चा की जगह हंगामा कर रहा विपक्ष (Opposition)

विपक्ष पर हंगामा करने का आरोप लगाते हुए रिजिजू ने कहा कि चुनाव सुधारों पर उचित चर्चा होनी चाहिए। हमने विपक्ष से चर्चा में भाग लेने और अपनी राय रखने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अराजकता पैदा कर दी।

कॉन्ग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह नागरिकों के मौलिक अधिकारों (Fundamental rights) का उल्लंघन करेगा। इसका विरोध करते हुए सदन में कॉन्ग्रेस (Congress) नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने इसे संसद की स्थायी समिति के पास भेजने की माँग की। उनका आरोप है कि इस बिल के जरिए सरकार लोगों निजी स्वतंत्रता का हनन करेगा। चौधरी ने कहा, “हमारे पास डेटा सुरक्षा कानून नहीं है। आप लोगों पर इस तरह के बिल को बुलडोज नहीं कर सकते।”

वहीं शशि थरूर ने कहा, “आधार केवल निवास का प्रमाण होना चाहिए, यह नागरिकता का प्रमाण नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर आप वोटर्स से आधार माँग रहे हैं तो आपको केवल एक दस्तावेज मिलेगा, जो नागरिकता नहीं बल्कि उसका निवास बताता है। ऐसा करके आप संभावित रूप से गैर-नागरिकों को भी मतदान का अधिकार दे रहे हैं।”

टीएमसी के महुआ मोइत्रा ने बिल को ‘अवैध, और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का घोर उल्लंघन’ कहा है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कानून मंत्री रिजिजू ने कहा कि आज लोकसभा में पारित चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक पर आधार को मतदाता सूची से जोड़ना अनिवार्य नहीं है, लेकिन इस बिल के साथ, हम नकली मतदाताओं को बाहर करना अनिवार्य कर देंगे। संसदीय स्थायी समिति ने इसकी सिफारिश की है और हमें इसे अधिनियम में बदलने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा है।

उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी युवा के 18 साल का होने के बाद भी सिस्टम के तहत उसे वोटिंग करने के लिए पूरे एक साल तक इंतजार करना पड़ता है, अगर उसने 1 जनवरी (निर्वाचक नामावली के संशोधन वर्ष) पर रजिस्टर नहीं किया है। लेकिन इस कानून के लिए उक्त व्यक्ति को उसी साल वोट करने का अधिकार मिलेगा।

खास बात ये भी है कि यह बिल (1951 के लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम) लिंग को तटस्थ बनाने के लिए पत्नी को पति/पत्नी से बदलने का प्रस्ताव है। फ़िलहाल अभी इस बिल को राज्यसभा में पास कराया जाना है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

TMC बांग्लादेशी घुसपैठियों से करवाती है जमीन पर कब्जा, कॉन्ग्रेस उन्हें पैसे बाँटती है: मालदा में PM मोदी का हमला, बोले- अगले जन्म में...

पीएम मोदी ने बंगाल के मालदा में कहा कि TMC बांग्लादेशियों को बुलाती है और जमीन देकर बसाती है। कॉन्ग्रेस उन्हें पैसे देने की बात करती है।

बंगाल के मेदिनीपुर में भाजपा कार्यकर्ता के बेटे की लाश लटकी हुई, TMC कार्यकर्ताओं-BJP प्रदेश अध्यक्ष के बीच तनातनी: मर चुकी है राज्य सरकार...

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच बंगाल भाजपा ने आरोप लगाया है कि TMC के गुंडे चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe