Monday, July 7, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'आप हमारे लिए कृष्ण हैं': गुजराती जोड़े को बंधक बना ब्लेड मारता था पाकिस्तानी,...

‘आप हमारे लिए कृष्ण हैं’: गुजराती जोड़े को बंधक बना ब्लेड मारता था पाकिस्तानी, जानिए रथ यात्रा के बीच गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कैसे बचाई जान

वीडियो में देखा जा सकता है कि पंकज को पीठ के बल लिटाया गया था और उनके हाथ बँधे हुए थे। उनकी पीठ पर दर्जनों घाव थे।

ईरान के तेहरान में एक गुजराती कपल को बंधक बना लिया गया था, जिसे गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी की कशिशों के बाद 24 घंटे के भीतर छुड़ाने में सफलता मिली है। ईरान की राजधानी तेहरान में एक पाकिस्तानी एजेंट ने न सिर्फ इस गुजरती जोड़े को बंधक बनाया था, बल्कि उनकी पिटाई भी की थी। ब्लेड मार-मार कर उन्हें घायल कर दिया गया था। बेरहमी से पिटाई के फोटो-वीडियो दिखा कर परिवार से रंगदारी भी माँगी गई थी।

तेहरान पुलिस ने अब न सिर्फ पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, बल्कि बंधक बनाए गए भारतीय जोड़े को भी छुड़ाने में सफलता पाई है। ये सब संभव हुआ गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के प्रयासों से। पंकज और उनकी उनकी पत्नी निशा पटेल असल में अमेरिका में एंट्री करना चाहते थे। उनके पास कोई वैध अनुमति नहीं थी, ऐसे में वो नियमों का उल्लंघन कर के ऐसा कर रहे थे। इस दौरान वो हैदराबाद के एक एजेंट के चक्कर में फँस गए।

उक्त एजेंट ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पहले उन्हें ईरान भेजा जाएगा और फिर वहाँ से अमेरिका पहुँचा दिया जाएगा। साथ ही ईरान का वीजा और फ्लाइट का टिकट भी तैयार करवा दिया। जब वो ईरान पहुँचे तो एयरपोर्ट पर उन्हें एक पाकिस्तानी एजेंट ने रिसीव किया। वो उन्हें वहाँ से लेकर गया और बंधक बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंकज को पीठ के बल लिटाया गया था और उनके हाथ बँधे हुए थे। उनकी पीठ पर दर्जनों घाव थे।

वीडियो में वो दर्द से छटपटाते हुए कहते हैं कि ये जितने पैसे माँगें, इन्हें दे दो। यहाँ परिवार ने इस मामले में नरोडा स्थित पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। गृह मंत्री हर्ष सांघवी से मदद माँगी। सांघवी इस मामले को लेकर गंभीर हुए और उन्होंने तुरंत केंद्रीय विदेश मंत्रालय के साथ-साथ भारतीय दूतावास को सूचित किया। रथयात्रा की तैयारियों के बीच वो मामले की जानकारी लेते रहे। परिवार ने अब हर्ष सांघवी को मैसेज भेज कर उन्हें धन्यवाद कहा है।

पंकज और निशा को छुड़ा कर गुजरात लाया जा रहा है। पंकज और निशा के परिजनों ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी को लेकर कहा कि हम आपका जितना धन्यवाद करें कम है, आप हमारे लिए श्रीकृष्ण बन के आए। परिजनों ने बताया कि उन्हें हर्ष सांघवी को सिर्फ एक व्हाट्सएप्प मैसेज किया, और उन्होंने पूरी मेहनत कर के 24 घंटे के भीतर में बंधक बनाए गए कपल की रिहाई सुनिश्चित की। उन्होंने केंद्र सरकार का भी धन्यवाद दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गोमांस खाओ, कुरान पढ़ो, इस्लाम कबूलो’: जिसके झाँसे में आकर घर से भागी हिंदू युवती, वही शहबाज अब कह रहा- मेरे घर में भगवान...

बिहार के बेगुसराय में इंदौर की युवती ने शौहर मोहम्मद शहबाज पर जबरन धर्म परिवर्तन और गोमांस खिलाने का आरोप लगाया है। आरती से आरती परवीन बना दिया।

26/11 के समय मुंबई में ही था तहव्वुर राणा, CSMT की रेकी भी की… लश्कर से ली 3 बार ट्रेनिंग: पूछताछ में कबूला- मैं...

मुंबई क्राइम ब्रांच को तहव्वुर हुसैन राणा ने बताया कि वो 26/11 मुंबई हमले के समय वहीं मौजूद था। लश्कर-ए-तैयबा में जासूसी का काम करता था।
- विज्ञापन -