केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न समन्वित प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया है।
Home Minister Amit Shah has recovered and is likely to be discharged in a short time. He was admitted at AIIMS, New Delhi (on August 18) for post-COVID Care: AIIMS Delhi pic.twitter.com/9wIo4tg3r4
— ANI (@ANI) August 29, 2020
बता दें गृहमंत्री पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के बाद पोस्ट कोविड केयर के लिए उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था।
14 अगस्त को उनकी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसके बाद वह डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में चले गए थे लेकिन कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद सेहत से जुड़ी कुछ समस्याओं की वजह से 18 अगस्त को वह एम्स में भर्ती हुए थे। एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज चला रहा था।
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर उच्च स्तरीय मंत्रियों के समूह (जीओएम) की बैठक की अध्यक्षता की। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कहा कि, केवल 0.29 फीसदी कोरोना मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं। 1.93 फीसदी आईसीयू में और 2.88 फीसदी लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। पिछले 24 घंटे में 9 लाख से ज्यादा सैंपल की जाँच हुई है।
The Health Minister informed the GOM that only 0.29% of COVID-19 patients are on ventilators, 1.93% on ICU & 2.88% of cases are on oxygen support. More than 9 lakh samples were tested in the last 24 hours: Govt of India https://t.co/YVtrcyno9t
— ANI (@ANI) August 29, 2020
MoHFW वेबसाइट के अनुसार, वर्तमान में देश में 752424 सक्रिय मामले हैं। इसका मतलब यह होगा कि वेंटिलेटर पर लगभग 2200 व्यक्ति हैं। 14,521 मरीज (लगभग) आईसीयू में और 21,700 (लगभग) मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
वहीं, बैठक में एम्पावर्ड ग्रुप के एक अध्यक्ष ने कहा कि, भारत बायोटेक का वैक्सीन जायडस कैडिला के साथ साथ द्वितीय चरण के परीक्षण में है, जो वायरल डीएनए पर आधारित है। उन्होंने आगे कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का ऑक्सफोर्ड वैक्सीन पहले से ही तीसरे चरण के परीक्षण में है।
गौरतलब है कि 29 अगस्त 2020 तक, 2648998 लोग उपचार के बाद इस महामारी से उबर चुके हैं। जबकि 62,550 लोगों ने चीन के वुहान शहर से फैले कोरोनावायरस से दम तोड़ दिया था।