Sunday, October 13, 2024
Homeराजनीति'हमारे विरोध में दिया वोट तो काट देंगे हाथ, तोड़ देंगे हड्डियाँ': बंगाल में...

‘हमारे विरोध में दिया वोट तो काट देंगे हाथ, तोड़ देंगे हड्डियाँ’: बंगाल में TMC नेता ने मतदाताओं को धमकाया, ECI से सुवेंदु अधिकारी ने की शिकायत

टीएमसी नेता जतिलेश्वर मंडल मतदाताओं को सरेआम धमकी का वीडियो वायरल है। वो कथित तौर पर मतदाताओं को हाथ काटने, हड्डियाँ तोड़ने की धमकी दे रहा है।

पश्चिम बंगाल में टीएमसी किस तरह से काम करती है और मतदाताओं को डरा धमका कर वोट हासिल करती है, उसका नमूमा भर है टीएमसी नेता जतिलेश्वर मंडल का वायरल हो रहा वीडियो…। इस वीडियो में टीएमसी नेता जतिलेश्वर मंडल मतदाताओं को सरेआम धमकी का वीडियो वायरल है। वो कथित तौर पर मतदाताओं को हाथ काटने, हड्डियाँ तोड़ने की धमकी दे रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो बीरभूम जिले का है, जहाँ मयूरेश्वर-पंचायत समिति का उपाध्यक्ष और टीएमसी नेता जतिलेश्नर मंडल टीएमसी के खिलाफ बोलने वाले, या पार्टी के खिलाफ प्रचार करने वालों के हाथ काट देने की धमकी दे रहा है। ये वीडियो 25 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है। जिसमें वो बोल रहा है कि जिला परिषद, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, विधानसभा सभी पर टीएमसी का कब्जा है। केंद्रीय बल हर समय उनकी रक्षा के लिए नहीं रहेंगे, लेकिन हम रहेंगे और हम टीएमसी की खिलाफत करने वालों को नहीं छोड़ेंगे।

वीडियो में मंडल ने आगे कहा, “केंद्रीय बल तुम्हारे बाप के पालतू नहीं है। वो चुनाव के बाद चलेंगे, कोई नहीं रहेगा। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, विधानसभा सबकुछ हमारा है। ये चारों हमारे हैं, वहाँ से किसी को कोई लाभ (सरकारी योजना) नहीं मिलेगा। पुलिस थाना हो, कोर्ट हो, कहाँ जाओगे? हम तुम्हारी हड्डियाँ तोड़ देंगे। सुनिए, हमें वोट दें या न दें, लेकिन अपने घर से बाहर न निकलें। जितना भी हो सके, इस गुरु मंत्र को अपने लोगों के कानों में डाल दें।”

वो आगे कहता है, “अगर तुम (मतदाता) हमें (टीएमसी) को धोखा देने की सोच रहे हैं, तो तुम्हें घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। घर पर ही रहो। वोट देने की ही जरूरत नहीं है। वोट बिल्कुल न डालो, लेकिन हमारे खिलाफ निगेटिव कुछ भी मत बोलो। अगर तुम हमारी (टीएमसी) बुराई कराओ, तो मैं तुम्हारे हाथ काट डालूँगा। पक्का तुम्हारे हाथ काट लूँगा। तुम हमारे नेता (ममता बनर्जी) से अपनी पत्नी के नाम पर भत्ता ले रहे हो। सा***, तुम वृद्धावस्था पेंशन ले रहे हो, चावल ले रहे हो, जमीन का पैसा ले रहे हो। तुम सबकुछ ले रहे हो और वोट दूसरे को दे रहे हो? मैं तुम लोगों को छोड़ूँगा नहीं।”

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। एक्स पर सुवेंदु अधिकारी ने लिखा, “बीरभूम जिले में टीएमसी नेता और मयूरेश्वर ब्लॉक नंबर II पंचायत समिति के उपाध्यक्ष जतिलेश्वर मंडल वोट डालने वाले मतदाताओं और टीएमसी सरकार के खिलाफ प्रचार करने वालों के हाथ काटने की धमकी दे रहे हैं।”

बीजेपी नेता ने आगे बताया कि उन्होंने माननीय मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा है। भारत के चुनाव आयोग से इस तरह की आपराधिक धमकी के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

सुवेंदु अधिकारी ने आगे लिखा, “मंडल खुलेआम अपने क्षेत्र के मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं और उन्हें चुनाव के दौरान घर पर रहने के लिए कह रहे हैं। वह कह रहे हैं कि अगर वे वोट देने निकले या तृणमूल कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नकारात्मक प्रचार में शामिल हुए तो वह उनके हाथ काट देंगे। पश्चिम बंगाल पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है और टीएमसी के दबाव में है। वो इस मामले में कार्रवाई करने की जगह इसे चुपचाप दबाने की कोशिश करेगी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिसे दिग्विजय सिंह ने कहा ‘शांति का मसीहा’, उसे ‘घटिया-घिनौना-बीमार’ कह रहीं सुप्रिया श्रीनेत: जाकिर नाइक के पुराने फैन रहे हैं कॉन्ग्रेसी

सुप्रिया ने ट्वीट किया, “इतनी घटिया घिनौनी सोच, बीमार असल में यह खुद हैं।” उन्होंने ज़ाकिर नाइक की उस ताजा टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें नाइक ने महिलाओं, खासकर एंकरों को लेकर अपमानजनक बातें कही थीं।

भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के लिए संघर्ष के 100 वर्ष: RSS की इस गौरवमयी यात्रा में संघ ने देश के हर...

RSS की यात्रा केवल संगठनात्मक नहीं है, बल्कि यह एक विचारधारा की यात्रा है, जो समाज के हर वर्ग को एकजुट करे का प्रयास कर रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -