Thursday, March 20, 2025
Homeराजनीति'मेरे कुत्ते को घर में कैद किया, ताकि CBI को रोक सके': अधिवक्ता ने...

‘मेरे कुत्ते को घर में कैद किया, ताकि CBI को रोक सके’: अधिवक्ता ने महुआ मोइत्रा को घेरा, कमिश्नर से शिकायत – TMC सांसद के इशारे पर धमका रहा दिल्ली पुलिस का SHO

उन पर शिकायत वापस लेने के दबाव बनाए जा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें नुकसान पहुँचाने की धमकियाँ दी गईं, फिर भी वो तैयार नहीं हुए।

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई ने आरोप लगाया था कि तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने उनके पालतू कुत्ते को चुरा लिया है। अब उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके कुत्ते को कैद कर लिया गया है। अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनके एक हितैषी ने उन्हें जानकारी दी है कि उनके कुत्ते ‘हेनरी’ को जानबूझकर टेलीग्राफ लेन आवास में कैद कर के रखा गया है, ताकि CBI को भीतर घुसने से रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि ‘हेनरी’ एक रोटवीलर नस्ल का बड़ा कुत्ता है, जो वैसे तो सीधा-सादा है, लेकिन वो मजबूत रक्षात्मक स्वभाव का भी है। उन्होंने कहा कि वो उसकी सुरक्षा को लेकर सही में चिंतित हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल से भी शिकायत की है। वहीं उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिख कर खुद की जान को भी खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि वो एक चिंताजनक परिस्थिति में ये पत्र लिख रहे हैं।

पुलिस को भेजे गए पत्र में जय अनंत देहाद्राई ने लिखा है कि CBI को उन्होंने जो शिकायत भेजी गई थी उसके बाद से उन्हें खतरा है। उन पर शिकायत वापस लेने के दबाव बनाए जा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें नुकसान पहुँचाने की धमकियाँ दी गईं, फिर भी वो तैयार नहीं हुए। उन्होंने बताया कि शिकायत वापस लेने पर उनका कुत्ता वापस करने का वादा भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधियों को दबाने के लिए अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करना महुआ मोइत्रा की पुरानी आदत रही है।

वकील ने बाराखंभा रोड पुलिस थाने के SHO महावीर सिंह पर महुआ मोइत्रा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि महावीर सिंह ने उन्हें 8 बार फोन कॉल किया और कहा, ‘दबाना पड़ेगा (मामले को)’। साथ ही महुआ मोइत्रा की शिकायतों पर आधार बना कर उनके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी। उन पर डील करने के दबाव बनाए गए। उन्होंने बताया कि उन्हें अनजान नंबरों से धमकियाँ भी आ रही हैं। उन्होंने अपने चैंबर के सहयोगी वकीलों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्तन दबाना, पायजामे का नाड़ा खींचना… रेप/रेप का प्रयास नहीं: इलाहाबाद HC, 11 साल की बच्ची को पुलिया के नीचे खींचकर ले गए थे...

HC ने कहा कि मामले में बलात्कार के प्रयास का आरोप नहीं बनता क्योंकि अभियोजन पक्ष को यह साबित करना होता है कि आरोपितों की कार्रवाई अपराध करने की तैयारी से आगे बढ़ चुकी थी।

कौन है जामिया से पढ़ने वाला बद्र खान, आतंकी संगठन हमास से क्या हैं रिश्ते, अमेरिका ने क्यों रद्द किया वीजा: जानिए सब कुछ

बद्र खान सूरी 2020 तक जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली में पढ़ता था। इसके बाद वह अमेरिका चला गया। उसने एक अमेरिकी नागरिक से निकाह किया है।
- विज्ञापन -