Sunday, September 1, 2024
Homeराजनीतिवन नेशन वन इलेक्शन पर साथ, समान नागरिक संहिता में नहीं बनेगी बाधा, पर...

वन नेशन वन इलेक्शन पर साथ, समान नागरिक संहिता में नहीं बनेगी बाधा, पर अग्निवीर में चाहिए बदलाव: NDA सरकार बनने से पहले सामने आया JDU का एजेंडा

जहाँ एक ओर JDU ने अग्निवीर योजना और UCC को लेकर फिर से विचार और इसकी कमियों को दूर किए जाने की बात कही है तो वहीं उसने एक देश एक चुनाव (ONOP) जैसे मुद्दों पर सहमति जताई है। JDU ने UCC को लेकर समर्थन की बात कही लेकिन वह इस मामले में सभी भागीदारों से बातचीत चाहती है।

NDA सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही घटक दलों ने अपनी अपनी माँगे आगे रखना चालू कर दी हैं। NDA के घटक दल JDU ने माँग की है कि मोदी सरकार द्वारा लाई गई सेना भर्ती की अग्निवीर योजना पर दोबारा से विचार हो। JDU ने समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर भी बदलावों की माँग की है। कई मुद्दों पर JDU ने BJP की नीतियों का समर्थन किया है।

JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने NDA सरकार के गठन से पहले एक बयान में कई मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड साफ किया है। केसी त्यागी ने मीडिया से कहा, “अग्निवीर योजना को लेकर के मतदाताओं में नाराजगी रही है, हमारी पार्टी चाहती है विस्तार से इन कमियों को दूर किया जाए। UCC पर JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार पत्र लिख चुके हैं, इसमें जितनी कमियाँ हैं, उनको पहचान कर इस पर काम किया जाना चाहिए।”

जहाँ एक ओर JDU ने अग्निवीर योजना और UCC को लेकर फिर से विचार और इसकी कमियों को दूर किए जाने की बात कही है तो वहीं उसने एक देश एक चुनाव (ONOP) जैसे मुद्दों पर सहमति जताई है। JDU ने UCC को लेकर समर्थन की बात कही लेकिन वह इस मामले में सभी भागीदारों से बातचीत चाहती है।

JDU, सत्ताधारी NDA का हिस्सा है और उसने 2024 लोकसभा चुनाव 12 सीटें बिहार में जीती हैं। वह NDA की गठबंधन सरकार का महत्वपूर्ण हिस्सा है, 240 सीटों वाली भाजपा के लिए उसका समर्थन बहुमत में काफी आवश्यक है। कयास हैं कि सरकार के गठन के बाद अग्निवीर योजना पर जेडीयू दोबारा विचार को लेकर बातचीत करेगी।

UCC के मुद्दे पर अभी बातचीत में समय लगने के कयास हैं क्योंकि सरकार ने इसको देश में लागू करने को लेकर कोई समयसीमा नहीं बताई है। ऐसे में इसको लेकर सरकार क्या कदम उठाती है, यह देखने वाली बात होगी। JDU ने अभी बाकी मुद्दों पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में NDA गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है। उसे देश में 290 से अधिक सीटें मिली हैं। बुधवार (5 जून, 2024) को प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में NDA के घटक दलों ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन दिया है। संभावना जताई जा रही है कि देश में 10 जून, 2024 से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -