Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीति'अखंड भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्ना, देश की आज़ादी में बड़ी भूमिका':...

‘अखंड भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्ना, देश की आज़ादी में बड़ी भूमिका’: JDU नेता खालिद अनवर के बयान से भड़की भाजपा

भाजपा के मंत्री ने कहा, "अगर आज भी कोई जिन्ना को पसंद कर रहा है तो उनके लिए पाकिस्तान के दरवाजे खुले हैं, उनका स्वागत वहीं हो सकता है। हिन्दुस्तान में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।"

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद बिहार में जदयू के नेता खालिद अनवर भी जिन्ना का यशगान करते हुए नजर आए। समाचार एजेंसी एएनआई से खालिद अनवर ने कहा, ”मोहम्मद अली जिन्ना अखंड भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे। देश की आजादी में जिन्ना की बड़ी भूमिका थी। कॉन्ग्रेस की फूट डालो राज करो की राजनीति के कारण भारत का विभाजन हुआ।” इतना ही नहीं खालिद अनवर ने जिन्ना की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी से भी कर डाली। उन्होंने कहा कि हम महात्मा गाँधी का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी अन्य स्वतंत्रता सेनानी का अपमान नहीं करना चाहते।”

अनवर के मोहम्मद अली जिन्ना को देश का बड़ा स्वतंत्रता सेनानी बताए जाने पर नीतीश सरकार में सहयोगी पार्टी बीजेपी ने उन पर पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि जिन्हें जिन्ना से प्रेम है वो पाकिस्तान में जाकर रह सकते हैं। नीतीश मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ”अगर आज भी कोई जिन्ना को पसंद कर रहा है तो उनके लिए पाकिस्तान के दरवाजे खुले हैं, उनका स्वागत वहीं हो सकता है। हिन्दुस्तान में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।”

इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने भी जिन्ना पर बहस को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ और ‘इतिहास के बारे में ज्ञान की कमी’ का प्रतिबिंब बताया और कहा कि ऐसा लोगों का ध्यान आम मुद्दों से भटकाने के लिए लाया गया है। दरअसल, पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब पर उठे विवाद के संदर्भ में खालिद अनवर ने शुक्रवार (12 नवंबर) को यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि खुर्शीद की किताब में भगवा आतंकवाद की बात कही गई है। यह सही नहीं है। आतंक को कोई रंग देना कि यह भगवा आतंकवाद है या हरा, सही नहीं है।

हालाँकि, यह पहली बार नहीं है, जब किसी राजनीतिक दल के नेता का जिन्ना प्रेम जागा हो। इससे पहले अखिलेश यादव, ओमप्रकाश राजभर और रामगोविंद चौधरी भी जिन्ना को लेकर सबके सामने अपना प्रेम जता चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मोहम्मद अली जिन्ना को राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम में प्रथम पंक्ति का नेता बताया था। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना देश की आज़ादी की लड़ाई में भागी थे और उन नेताओं में वो प्रथम पंक्ति में थे। इससे पहले अखिलेश यादव और राजभर ने जिन्ना की तारीफ की थी। ओमप्रकाश राजभर ने अपने नए ‘पार्टनर’ (अखिलेश यादव) के नक्शे कदम पर चलते हुए जिन्ना की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा था, ”अगर मोहम्मद अली जिन्ना को भारत का पहला प्रधानमंत्री बना दिया गया होता तो देश का बँटवारा नहीं होता।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर झारखंड पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा: BJP नेता बाबू लाल मरांडी का आरोप, साझा की...

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर हेमंत सरकार की पुलिस ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -