Tuesday, September 10, 2024
Homeराजनीतिझारखंड: टिकट के नाम पर वसूली कर रही कॉन्ग्रेस, धनबाद में 40 लोगों से...

झारखंड: टिकट के नाम पर वसूली कर रही कॉन्ग्रेस, धनबाद में 40 लोगों से लिए ₹5-5 हजार

कुछ दावेदारों का कहना है कि पैसे नहीं होने की वजह से वे आवेदन नहीं कर पाए। विवाद बढ़ने के बाद झारखंड प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी ने जवाब जवाब मॉंगा है। ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह से पूछा गया है कि बिना प्रदेश कमेटी की अनुमति के किन परिस्थितियों में उन्होंने आवेदकों से पाँच-पॉंच हजार रुपए लिए।

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। गुटबाजी से जूझ रही कॉन्ग्रेस में टिकट दावेदारों से पैसे लिए जाने का मामला सामने आया है। धनबाद जिला कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने टिकट आवेदकों से 5-5 हजार रुपए वसूले हैं।

धनबाद जिले में विधानसभा की 6 सीटें हैं। इन सीटों के लिए अब तक कुल 40 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं। इसके लिए ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी से पाँच-पाँच हजार रुपए लिए। कुल मिलाकर उन्होंने 2 लाख रुपए की वसूली की।

प्रदेश कॉन्ग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव द्वारा माँगा गया जवाब (फोटो साभार: दैनिक जागरण)

टिकट के लिए दावा करने वाले कुछ लोगों ने पाँच-पाँच हजार रुपए लेने का आरोप लगाया। कुछ दावेदारों का कहना है कि पैसे नहीं होने की वजह से वे आवेदन नहीं कर पाए। विवाद बढ़ने के बाद झारखंड प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी ने धनबाद जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा एवं शंकर प्रजापति से जवाब जवाब मॉंगा है।

प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने इसे गंभीरता से लेते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह से पूछा गया है कि बिना प्रदेश कमेटी की अनुमति के किन परिस्थितियों में उन्होंने आवेदकों से पाँच-पॉंच हजार रुपए लिए।

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है, जब कॉन्ग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगा है। इससे पहले भी कॉन्ग्रेस के नेता पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगा चुके हैं। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सनसनीखेज आरोप लगता हुए कहा था कि कॉन्ग्रेस में एक नहीं, बल्कि 14 टिकट बेचे गए। फरीदाबाद के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री एसी चौधरी ने भी कॉन्ग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस माँ ने ‘बेटी बचाया भी-बेटी पढ़ाया भी’ पर अब नहीं मनाएगी दुर्गा पूजा, क्योंकि बंगाल में पहले उसकी बेटी के जिस्म को नोंचा...

कोलकाता में जिस डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई, उनकी माँ ने ममता बनर्जी को झूठी बताया है। कहा है कि पैसे ऑफर किए गए थे।

अब अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश, पटरी पर मिले 70-70 किलो के सीमेंट ब्लॉक… कानपुर में रेल के डिब्बों को फूँकने का था...

कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में एक ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है। इसके लिए ट्रेन पटरी पर सीमेंट के ब्लॉक रखे गए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -