कर्नाटक विधानसभा में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी नासिर हुसैन की जीत के बाद एक वीडियो शेयर करके दावा किया गया था कि इसमें कॉन्ग्रेस समर्थक ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ बोल रहे हैं। बाद में इस वीडियो पर बेंगलुरु पुलिस ने संज्ञान लिया और जाँच शुरू की। अब खबर ये है कि पुलिस ने जाँच को आ़गे बढ़ाते हुए एक शख्स को अपनी हिरासत में लिया है और उसकी आवाज के सैंपल जाँच के लिए भेजे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ब्यादगी पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी कि उन्होंने ब्यादगी शहर से शफी नशीपुड़ी को हिरासत में लिया है। वह सैयद नसीर का हुसैन का समर्थक है। पुलिस ने उसकी आवाज का सैंपल लिया और उसे जाँच के लिए भेजा है। वह घटना वाले दिन सैयद नसीर हुसैन के साथ मौजूद था।
Karnataka | "A trader and supporter of Syed Naseer Hussain, Mohmad Shafi Nashipudi, detained by Byadagi town. Police collected his voice sample and took him to analyse the voice in the alleged pro-Pakistan slogan video. He was present in Vidhana Soudha with Syed Nasser Hussain in…
— ANI (@ANI) February 29, 2024
पुलिस के इस बयान से पता चलता है कि मामले की जाँच अभी चल ही रही है। लेकिन देखने वाली बात यह है कि कर्नाटक विधानसभा में हुई इस घटना पर कॉन्ग्रेस नेता और मोहम्मद जुबैर पहले ही क्लीन चिट दे चुके हैं।
कल कर्नाटक में कॉन्ग्रेस मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा था- “ये बहुत स्पष्ट है कि ऑडियो में नासिर हुसैन और सैयद साहब जिंदाबाद कहा जा रहा है। ये सिर्फ भाजपा की साजिश है और कुछ नहीं। पार्टी ने ऑडियो की फॉरेंसिंक चेकिंग भी करवाई है। उसमें यही आया है कि ऐसा कुछ नहीं है। सरकारी रिपोर्ट आने वाली है।”
#WATCH | Bengaluru: On BJP's protest outside Vidhana Soudha over alleged slogan raised by Congress MP, former Karnataka CM and BJP leader Basavaraj S Bommai says, "They are allowing pro-Pak (Pakistan) slogans inside Vidhan Sabha. This is a danger to the security and democracy of… pic.twitter.com/7vnGkvs2rO
— ANI (@ANI) February 29, 2024
बता दें कि इस पूरे मामले को पुलिस में दर्ज कराकर भाजपा द्वारा उठाया गया। कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने इस पर कहा, “विधानसभा के अंदर पाक समर्थक नारे लगाने की अनुमति दे रहे हैं। यह हमारे देश की सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए ख़तरा है। फिर भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है…।”
बता दें कि कर्नाटक की 4 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में 3 सीटों पर कॉन्ग्रेस की जीत के बाद एक नया बवाल सामने आया था। कॉन्ग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत का जश्न मनाते हुए विधानसभा में कुछ नारे लगे, जिसकी वीडियो शेयर करके कहा गया कि ये नारे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे थे। वहीं मोहम्मद जुबैर जैसे लोगों ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं ‘नासिर साहब जिंदाबाद’ कहा जा रहा है। इस पूरे विवाद के बीच बेंगलुरु पुलिस ने मामले में अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और कहा गया था कि वीडियो की जाँच करके आगे कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही प्रियांक खड़गे का बयान आया था।