Thursday, April 25, 2024
Homeराजनीतिवामपंथी कविता कृष्णन ने अखबार में यूपी के विज्ञापन को 'इस्लामोफोबिक' बताया, यूजर बोले-...

वामपंथी कविता कृष्णन ने अखबार में यूपी के विज्ञापन को ‘इस्लामोफोबिक’ बताया, यूजर बोले- दंगाई का अर्थ ये मुस्लिम बता रही हैं

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की रकार ने गैंगस्टरों, माफिया सरगनाओं और दंगाइयों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। सीएए विरोधी हिंसा के दौरान योगी प्रशासन ने दंगाइयों, जो कि मुस्लिम समुदाय से संबंधित थे, को गिरफ्तार किया गया और हिंसा के कारण राज्य को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उनकी संपत्ति को कुर्क किया।

वामपंथी नेता कविता कृष्णन ने आज (शनिवार, 1 जनवरी 2022) ट्विटर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अखबारों में दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश से संबंधित एक विज्ञापन को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है। विज्ञापन में कहा गया है कि 2017 से पहले दंगाइयों ने कैसे तबाही मचाई थी और अब वे योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई के कारण माफी मांगने के लिए कतार में हैं। कृष्णन ने इस विज्ञापन को ‘इस्लामोफोबिक’ कहा।

कृष्णन ने ट्वीट किया, “प्रिय @rajkamaljha – इस @IndianExpress के फ्रंट पेज पर एक नज़र डालें, जिसमें यूपी सरकार का एक बड़ा इस्लामोफोबिक विज्ञापन का आनंद लिया जा रहा है। आप यह ढोंग नहीं कर सकते कि यह केवल एक व्यावसायिक निर्णय है – यह विज्ञापन संपादकीय निर्रणय है और यह अखबार को फासीवाद का वाहक बनाता है। यह डराने वाला है।”

दिलचस्प बात यह है कि कविता कृष्णन ने विज्ञापन को इस्लामोफोबिक कहा था, लेकिन विज्ञापन को करीब से देखने पर पता चलता है कि कविता की यह ‘फ्रायडियन स्लिप’ है। विज्ञापन में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि दंगा करने वाला मुस्लिम है। कहने का अर्थ है कि दंगाई के ऊपर कोई धार्मिक निशान नहीं है- उसने सिर पर टोपी नहीं पहनी हुई थी या ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे कहा जा सके कि विज्ञापन में बताए गए दंगाई का अर्थ मुस्लिम ही है।

विज्ञापन ने बस इतना कहा गया कि प्रशासन में अंतर स्पष्ट है – 2017 से पहले लोगों को दंगाइयों का डर था और 2017 के बाद दंगाई माफी माँग रहे हैं। विज्ञापन में ही नीचे नारा है, ‘सोच ईमानदार, काम दमदार’। इसका अर्थ है, ‘ईमानदार इरादे, अच्छे काम’।

दंगाइयों से संबंधित विज्ञापन को ‘इस्लामोफोबिक’ कहते हुए कई लोगों ने सोचा कि क्या कविता कृष्णन ने चुपचाप स्वीकार कर लिया कि सभी दंगाई वास्तव में मुस्लिम समुदाय के ही हैं। जब इस बारे में कविता कृष्णन से पूछा गया तो उनका मूड खराब हो गया। लेखक अनीश गोखले को जवाब देते हुए कृष्णन ने कहा, “विज्ञापन योगी सरकार द्वारा एक ‘डॉग ह्वीसिल’ था और योगी के डॉग ह्वीसिल को सुनकर तुम भागते चले आए।”

कविता कृष्ण के इस्लामोफोबिक कहने पर कहने पर कई लोगों ने सवाल उठाया। एक यूजर ने पूछा कि इसमें रीलिजन कहाँ लिखा गया है? वहीं, एक यूजर ने कहा कि दंगाई का अर्थ कविता कृष्ण मुस्लिम बता रही हैं। एक यूजर ने इसे ‘चोर की दाढ़ी में तिनका बताया’।

कविता कृष्णन को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तब उन्होंने दावा किया कि विज्ञापन में दंगाइयों ने कैफिया पहना हुआ है। इसलिए यह स्पष्ट था कि विज्ञापन का अर्थ था कि दंगा करने वाला एक मुस्लिम था।

कैफिया स्कार्फ से फैशन में आया है। आमतौर पर यह कपास से बना होता है और कई डिज़ाइनों में आता है। सऊदी अरब में सिर के चारों ओर पहने जाने वाले सादे सफेद कपड़े को भी कैफिया कहा जाता है। यह मूल रूप से सिर या गले में पहना जाने वाला चौकोर दुपट्टा होता है। Kefiyah के लिए कोई विशिष्ट पैटर्न नहीं है। फिर कविता कृष्णन इस निष्कर्ष पर कैसे पहुँचीं कि दंगाइयों द्वारा पहना जा रहा दुपट्टा विशेष रूप से कैफिया है, यह तर्क से परे है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की रकार ने गैंगस्टरों, माफिया सरगनाओं और दंगाइयों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। सीएए विरोधी हिंसा के दौरान योगी प्रशासन ने दंगाइयों, जो कि मुस्लिम समुदाय से संबंधित थे, को गिरफ्तार किया गया और हिंसा के कारण राज्य को हुए नुकसान की भरपाई के लिए उनकी संपत्ति को कुर्क किया। विकास दुबे जैसे गैंगस्टरों के खिलाफ भी योगी सरकार ने जबरदस्त कार्रवाई की।

यह स्पष्ट है कि गैंगस्टरों के खिलाफ सरकार की किसी भी कार्रवाई को कम्युनिस्ट और उदारवादी भय का कारण बताएँगे, क्योंकि योगी आदित्यनाथ भगवा पहनते हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी और राज्य में योगी आदित्यनाथ की की लोकप्रिय सरकार का विरोध करना इनका प्राथमिक उद्देश्य है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की 89 सीटों पर मतदान, 1198 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे मतदाता, मैदान में 5 केंद्रीय मंत्री और 3 राजघरानों...

दूसरे चरण में 5 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं, जिसमें वी. मुरलीधरन, राजीव चंद्रशेखर, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और शोभा करंदलाजे चुनाव मैदान में हैं।

कॉन्ग्रेस ही लेकर आई थी कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण, BJP ने खत्म किया तो दोबारा ले आए: जानिए वो इतिहास, जिसे देवगौड़ा सरकार की...

कॉन्ग्रेस का प्रचार तंत्र फैला रहा है कि मुस्लिम आरक्षण देवगौड़ा सरकार लाई थी लेकिन सच यह है कि कॉन्ग्रेस ही इसे 30 साल पहले लेकर आई थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe