दिल्ली में एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी काफी आगे निकल चुकी है। रुझानों में वह दिल्ली नगर निगम में बहुमत के आँकड़े को भी पार कर चुकी है। भाजपा एमसीडी की सत्ता से लगभग बेदखल हो चुकी है। इन सब के बीच पूर्वी दिल्ली की 36 वार्डों में चुनाव परिणाम इसके उलट हैं। यह इलाका भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का संसदीय क्षेत्र है। नए परिसीमन के बाद पूर्वी दिल्ली में एमसीडी के कुल 36 वार्ड के लिए चुनाव कराए गए हैं। इसमें भाजपा 22 और आम आदमी पार्टी को 11 सीटें मिली हैं। 3 सीटों पर कॉन्ग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं।
पूर्वी दिल्ली में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ट्रेंड करने लगे। लोग उन्हें दिल्ली बीजेपी की कमान दिए जाने की माँग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को रोकने की ताकत सिर्फ गौतम गंभीर में है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग गौतम गंभीर के क्षेत्र में किए गए कामों को गिनवा रहे हैं।
Interesting to note the best performance of BJP in the MCD comes from the LS Constituency of young @GautamGambhir May be BJP leadership shud think of a larger role for him in Delhi from here on..
— Ashish Kumar Singh (ABP News) (@AshishSinghLIVE) December 7, 2022
ट्विटर पर पत्रकार आशीष कुमार सिंह लिखते हैं कि बीजेपी ने गौतम गंभीर के निर्वाचन क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन किया है, ऐसे में भाजपा नेतृत्व को गौतम गंभीर को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर विचार करना चाहिए। अक्षित सिंह नाम के यूजर लिखते हैं कि दिल्ली में ‘आप’ को हराने में गौतम गंभीर ही भाजपा की मदद कर सकते हैं।
Gautam Gambhir can only help BJP to defeat Kejriwal in Delhi.
— Akshit Singh 🇮🇳 (@IndianSinghh) December 7, 2022
One man army he is. pic.twitter.com/rf09lofqZK
समीत ठक्कर नाम के यूजर ने लिखा है, “गौतम गंभीर दिल्ली में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले भाजपा सांसद हैं।”
Gautam Gambhir is the BEST performing BJP MP from Delhi.
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) December 7, 2022
कुल मिलाकर नतीजों को देखें तो भाजपा ने गौतम गंभीर के अलावा मनोज तिवारी और डॉ हर्षवर्धन के इलाके में अच्छा प्रदर्शन किया है। मनोज तिवारी के इलाके में बीजेपी ने 18, आम आदमी पार्टी ने 17 और कॉन्ग्रेस ने 04 सीटें हासिल कीं। डॉ. हर्षवर्धन के इलाके में भी भाजपा आगे रही । यहाँ से भाजपा को 16 सीटों पर और आम आदमी पार्टी को 14 सीटों पर जीत मिली। बीजेपी मीनाक्षी लेखी, परवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी के इलाकों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
मीनाक्षी लेखी के इलाके की 25 सीटों में बीजेपी सिर्फ 5 पर आगे है जबकि आम आदमी पार्टी 20 सीटों पर आगे है। परवेश वर्मा के इलाके की 38 में से 14 बीजेपी के खाते में गई जबकि आम आदमी पार्टी को यहाँ 24 सीटें प्राप्त हुईं। रमेश बिधूड़ी के इलाके में 13 पर भाजपा को जीत मिल रही है जबकि 23 पर आम आदमी पार्टी जीत रही है वहीं 1 सीट अन्य के खाते में जा रही है।