लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट शनिवार (2 फरवरी 2024) को जारी कर दी। भाजपा ने हैदराबाद में AIMIM सुप्रीमो एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ डॉक्टर माधवी लता को प्रत्याशी बनाया है। माधवी राजनीति विज्ञान में परास्नातक हैं। वो हैदराबाद में एक नामी अस्पताल की चेयरपर्सन हैं। माधवी को प्रत्याशी घोषित करते ही सोशल मीडिया में उनके समर्थन में मुहिम छेड़ दी गई है।
बच्चों को दिया श्रीमद्भगवत गीता का ज्ञान
माधवी 3 बच्चों की माँ हैं। उनकी बड़ी बेटी लोपामुद्रा 19 वर्ष की हैं, जो IIT मद्रास से बीटेक कर रही हैं। दूसरे नंबर पर 16 साल का बेटा रामकृष्ण परमहंस है। वह भी IIT मद्रास से बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। माधवी की सबसे छोटी बेटी मोदिनी है, जो फिलहाल कक्षा 11 में पढ़ती है। मोदिनी भी अपने भाई और बहन की तरह IIT करना चाहती हैं। माधवी ने अपने बच्चों को बचपन में खुद ही पढ़ाया है। वे बच्चों को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, समाजशास्त्र आदि विषयों के साथ-साथ उन्हें श्रीमद्भगवत गीता और महाभारत का भी ज्ञान दिया है।
NCC कैडेट और भरतनाट्यम नृत्यांगना
माधवी लता के पति का नाम विश्वनाथ है। वो एमिरेट्स विरिंची नाम की कम्पनी के संस्थापक हैं। माधवी तेलंगाना टुडे को बताती हैं कि उन्होंने कई अनाथालयों को दान दिए हैं। माधवी लता प्रोफेशनल भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं। वो अब तक 100 से ज्यादा स्टेज प्रस्तुति दे चुकी हैं। माधवी अपने छात्रा जीवन में NCC कैडेट भी रह चुकी हैं।
डॉक्टर माधवी लता को तेलंगाना में हिंदुत्व का मुखर चेहरा माना जाता है। कोटी महिला कॉलेज से राजनीति शास्त्र में MA करने के बाद वह मूलतः शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रही हैं। इन कार्यों को वो ट्रस्ट और संस्थाओं के माध्यम से करती हैं। हैदराबाद से भाजपा की पहली महिला प्रत्याशी माधवी के हिन्दू धर्म को लेकर दिए जाने वाले भाषण अक्सर वायरल होते हैं।
Meet the BJP candidate from Hyderabad Madhavi Latha Kompella who will take on Owaisi 🔥
— Viक़as (@VlKAS_PR0NAM0) March 2, 2024
A MA in Political Science she is the Chairperson of Virinchi Hospitals in Hyderabad.
She has home schooled her three children who are now IITians . She taught them everything from Maths,… pic.twitter.com/zbKVj65ojP
हैदराबाद में मंदिरों पर कब्ज़ा
प्रत्याशी के तौर पर अपना नाम सामने आने के बाद माधवी ने ANI से बात की। तब उन्होंने बताया कि वो पिछले 8 वर्षों से लगातार हैदराबाद के उस संसदीय क्षेत्र में जा रही हैं, जहाँ से वो खुद प्रत्याशी घोषित हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उस क्षेत्र में विकास पूरी तरह से ठप्प हो गया है और लोग पढ़ाई, सफाई और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। माधवी ने आगे कहा कि जहाँ मदरसों में बच्चों को खाना नहीं मिल रहा है, वहीं हिंदुओं के कई मंदिरों को कब्ज़ा कर लिया गया है।
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता माधवी लता ने कहा, "मैं पिछले 8 वर्षों से देख रही हूं… कोई स्वच्छता और शिक्षा नहीं है… मदरसों में बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है… मंदिरों और हिंदू घरों में अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। मुस्लिम… pic.twitter.com/oHSKMaloHR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024
उस संसदीय क्षेत्र के हिन्दू समाज को आए दिन परेशानी का सामना करने वाली आबादी बताते हुए माधवी ने आरोप लगाया कि मुस्लिम बच्चों को भी बाल मजदूरी करवाई जा रही है। माधवी ने आगे बताया कि ओवैसी जैसे लोगों का वोट सिर्फ हिन्दू और मुस्लिमों की लड़ाई करवाने से आता है। पुराने हैदराबाद को गरीबी और बेबसी का शिकार बताते हुए भाजपा प्रत्याशी ने इसे बहुत आगे ले जाने की जरूरत पर जोर दिया।
1984 से काबिज़ है ओवैसी परिवार
भारतीय जनता पार्टी ने जिस हैदराबाद सीट पर माधवी लता को उतारा है, वहाँ साल 1984 से ओवैसी परिवार का दबदबा है। ओवैसी के अब्बा सुल्तान सलाउद्दीन यहाँ से 1984 में पहली बार सांसद बने थे। साल 2004 तक सुल्तान सलाउद्दीन यहाँ से जीतते आए, जिसके बाद से अब इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की जीत हो रही है।