उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर कॉन्ग्रेस, सपा सहित सहित सभी विपक्षी दलों द्वारा जबरदस्त राजनीति हो रही है। यूपी में पार्टी में नई जान फूँकने में लगी कॉन्ग्रेस इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार की घेराबंदी में जुट गई है। जिसका परिणाम यह हुआ है कि लखीमपुर खीरी जाने का परमिशन मिलने के बाद भी राहुल गाँधी लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए हैं। माहौल गरमाता हुआ देखकर अपनी जिद पर अड़े राहुल गाँधी फिलहाल खुद की गाड़ी और अपनी शर्तों पर लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
#WATCH ये यूपी सरकार की तरफ से कैसी अनुमति मिली है जब ये लोग मुझे जाने ही नहीं दे रहे हैं: लखनऊ एयरपोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी https://t.co/cwcZP6ihQk pic.twitter.com/vZSNtFG0KT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021
हालाँकि उन्हें सीतापुर होते हुए जाना था लेकिन अभी खबर आ रही है कि यूपी प्रशासन को हलकान करने के लिए उन्होंने कोई दूसरा रुट ले लिया है। यूपी पुलिस लगातार उनके साथ बनी हुई है क्योंकि मसला सुरक्षा व्यवस्था का भी है।
#Live | Congress leader @RahulGandhi leaves Lucknow airport. He is now on his way to Sitapur. pic.twitter.com/ST3EynQRdn
— TIMES NOW (@TimesNow) October 6, 2021
दरअसल खबर है कि यूपी पुलिस उन्हें अपने वाहन से सीतापुर ले जाना चाहती है, जबकि कॉन्ग्रेस नेता की माँग है कि वे अपने वाहन पर ही सीतापुर और फिर वहाँ से लखीमपुर खीरी जाएँगे। इसी मसले पर नया ड्रामा क्रिएट करते हुए राहुल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए थे।
#WATCH | At Lucknow airport, Congress leader Rahul Gandhi says, “What kind of permission I have been granted by UP Govt? These people are not letting me go out of the airport.”
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2021
Gandhi is leading a Congress delegation to violence-hit Lakhimpur Kheri pic.twitter.com/Wfxzgh3sec
#Live | TIMES NOW tracks Rahul Gandhi’s convoy which is en route Sitapur from Lucknow Airport.
— TIMES NOW (@TimesNow) October 6, 2021
Details by Prashant. pic.twitter.com/uVN1tdOuN9
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi asks police officials at Lucknow airport "under which rule are you deciding how I'll go? Just tell me the rule."
— ANI (@ANI) October 6, 2021
Gandhi is leading a Congress delegation to violence-hit Lakhimpur Kheri pic.twitter.com/X0HeOzQB5e
वहीं लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए 8 लोगों के परिजनों को पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार ने 50-50 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।
पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपए और पीड़ित पत्रकार के परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे: लखीमपुर खीरी घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लखनऊ pic.twitter.com/MrvggqFHJH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021
छ्त्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लखनऊ एयरपोर्ट पहुँचते ही इसका ऐलान किया है।
मैं आज राहुल गांधी के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचा हूं। घटनास्थल पर जाना है। किसानों और पत्रकारों को मार गिराया गया है। मुझे दुख है कि किस तरह योजना बनाकर हमला हुआ। किसानों को मारा जाएगा तो हम चुप नहीं बैठ सकते: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी https://t.co/Obgz05PpQj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021
बता दें कि यूपी सरकार ने विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है। प्रियंका गाँधी, राहुल समेत कॉन्ग्रेस के पाँच नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत मिली है। इसमें छ्त्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सचिन पायलट शामिल हैं।
वहीं सीतापुर की अस्थाई जेल में बंद प्रियंका गाँधी वाड्रा को यूपी सरकार ने रिहा कर दिया है। खबर थी कि राहुल गाँधी के सीतापुर पहुँचते ही प्रियंका उनके साथ लखीमपुर जाएँगी। लेकिन अब कॉन्ग्रेस की सियासत ने इस मामले में नया मोड़ ले लिया है और लखनऊ एयरपोर्ट पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है।
वहीं कॉन्ग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम कोई कानून नहीं तोड़ रहे हैं। हम तो प्रियंका गाँधी और लखीमपुर के किसानों से मिलने जाना चाहते हैं। उनसे मिलकर उनके आँसू पोंछना चाहते हैं। इसके लिए हमको बार-बार रोका गया है। मैं अधिकारियों से आग्रह कर रहा कि हमको जाने दें।
हम कोई क़ानून नहीं तोड़ रहे हैं। हम तो प्रियंका गांधी और लखीमपुर के किसानों से मिलने जाना चाहते हैं। उनसे मिलकर उनके आंसू पोंछना चाहते हैं। इसके लिए हमको बार-बार रोका गया है। मैं अधिकारियों से आग्रह कर रहा कि हमको जाने दें: कांग्रेस नेता सचिन पायलट pic.twitter.com/OccfvhAsIQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी की घटना पर एडीजी (क़ानून-व्यवस्था), उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश था कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा न जाए और पूरे पारदर्शी तरीक से कार्रवाई की जाए। प्रदेश सरकार ने अब 5-5 के समूह में लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी है। दरअसल, राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पाबंदी लगाई थी, किसी आंदोलन को रोकने के लिए नहीं। लेकिन अब जो शख्स वहाँ जाना चाहता है, वो जा सकता है।
अब लखीमपुर खीरी में 5-5 के ग्रुप में लोगों को जाने की अनुमति दे दी गई है। राज्य सरकार का उद्देश्य हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखना है: प्रशांत कुमार https://t.co/q6XLKX26e9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021