उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद गोमती नगर थाने में इस सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
यह धमकी UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश- 112 के व्हाटसएप नम्बर पर बृहस्पतिवार (मई 21, 2020) की शाम दी गई, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बम से हमला किया जाएगा।
यह धमकी मोबाइल सन्देश के द्वारा दी गई। कन्ट्रोल रूम से तुरन्त इसकी सूचना पुलिस अफसरों को दी गई। इस सन्देश से तुरन्त एक्शन में आई पुलिस ने धमकी देने वाले नम्बर की जाँच शुरू कर दी है।
#UttarPradesh: 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वॉट्सऐप पर भेजा गया धमकी भरा मैसेज।
— AajTak (@aajtak) May 22, 2020
(रिपोर्ट: @abhishek6164)https://t.co/kwTfGJNr4G
इंस्पेक्टर धीरज कुमार की ओर से दर्ज एफआईआर के मुताबिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी 112 के सोशल मीडिया डेस्क के व्हाटसऐप नम्बर 7570000100 पर मोबाइल नम्बर 8828453350 से बृहस्पतिवार रात 12:32 मिनट पर एक धमकी भरा मैसज आया।
इस मैसेज में लिखा था कि वो योगी आदित्यनाथ को बम से हमला कर जान से मार देगा…। इस संदेश में उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुछ लोगों की जान का दुश्मन बताया
मोबाइल ऐप ‘ट्रू कॉलर’ पर इस नम्बर को चेक करने पर लिखा आता है- “गाइज़ ही गे…जस्ट एब्यूज हिम”
FIR दर्ज
अधिकारियों ने बताया कि गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 और 507 के तहत केस दर्ज किया गया है। धमकी भरा सन्देश रात 12 बजकर 32 मिनट पर आया और त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने में महज 19 मिनट के अंदर 12 बजकर 51 मिनट पर एफआईआर दर्ज करा दी गई।