Saturday, September 14, 2024
Homeराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 60+ प्रतिशत मतदान, हिंसा के बीच सबसे अधिक...

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 60+ प्रतिशत मतदान, हिंसा के बीच सबसे अधिक 77.57% बंगाल में वोटिंग, 1625 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है। देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों औसतन 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ है।

लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है। देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों औसतन 60.03 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चरण में कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें शाम 5 बजे तक 59.7 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था। दोपहर 3 बजे तक ये आँकड़ा 49.9 प्रतिशत का था।

राज्यों के हिसाब से मतदान का प्रतिशत

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण के मतदान में राज्यों के हिसाब से 102 सीटों पर शाम 7 बजे तक कुल 60.03% मतदान हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश में 57.61 प्रतिशत, उत्तराखंड में 53.64 प्रतिशत, बिहार में 47.49 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 63.41 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 65.08 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 63.33 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 55.29 प्रतिशत, मणिपुर में 68.62 प्रतिशत, मेघालय में 70.26 प्रतिशत, मिजोरम में 54.18 प्रतिशत, नगालैंड में 56.77 प्रतिशत, अंडमान निकोबार में 56.87 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 65.46 प्रतिशत, असम में 71.38 प्रतिशत, लक्षद्वीप में 59.02 प्रतिशत, पुडुचेरी में 73.25 प्रतिसत, राजस्थान में 50.95 प्रतिशत, सिक्किम में 68.06 प्रतिशत, तमिलनाडु में 62.19 प्रतिशत, त्रिपुरा में 79.90 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 77.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान समाप्त

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों, अरुणाचल प्रदेश की 2, असम की 14, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की 11, मध्य प्रदेश छह सीट, महाराष्ट्र की पाँच, मणिपुर की दो सीट, मेघालय की सभी दो सीट, मिजोरम की एक, सिक्किम की एक, नगालैंड की एक, राजस्थान की 12, तमिलनाडु की सभी 39, त्रिपुरा की एक सीट, लक्षद्वीप की इकलौती, पुडुचेरी की इकलौती सीट, उत्तराखंड की सभी पाँच, पश्चिम बंगाल की तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की इकलौती सीट और जम्मू-कश्मीर की एक लोकसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले दौर में कुल 1625 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो चुका है और ये ईवीएम में कैद हो चुका है। इन उम्मीदवारों में 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं। पहले चरण के लिए 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो चुकी है। इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं। पिछले चुनाव में यूपीए ने इन 102 सीटों में से 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीती थीं। लोकसभा चुनाव के पहले फेज के साथ ही अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों और सिक्किम की 32 सीटों पर भी मतदान कराया गया है।

सात चरण में हो रहा लोकसभा चुनाव

गौरतलब है कि 19 अप्रैल को लोकसभा की 102 सीटों पर मतदान हो चुका है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे। दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को 89, तीसरे चरण के तहत 7 मई को 94, चौथे चरण के तहत 13 मई को 96, पाँचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई को 57 और सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘दो कौड़ी का आदमी… 10 वोट नहीं ले पाया’ : लाइव शो में आनंद रंगनाथन ने लगाई ‘पत्रकार’ आशुतोष को फटकार, बोले- चिल्लाओ मत,...

जब आशुतोष ने हाथापाई की कोशिश की, तो रंगनाथन ने उन्हें ऐसा करके देखने के लिए भी ललकार दिया। उन्होंने आशुतोष को 'फर्जी जर्नलिस्ट' कहकर भी एक्सपोज किया।

फलों के जूस में पेशाब मिलाकर बेचता था ‘सलमान’, नाबालिग बेटे सहित हुआ गिरफ्तार: दुकान में मिली मूत्र से भरी बोतल, वीडियो वायरल

गाजियाबाद जिले से फलों के जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -