Monday, November 11, 2024
Homeराजनीतिटीएमसी नेता मदन मित्रा और सौगत रॉय ने ममता बनर्जी की तुलना देवी दुर्गा...

टीएमसी नेता मदन मित्रा और सौगत रॉय ने ममता बनर्जी की तुलना देवी दुर्गा से की, तस्वीरें हुईं वायरल

कोलकाता में बागुईहाटी क्षेत्र के नजरूल पार्क उन्नयन समिति ने नवरात्रि के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक मूर्ति लगाने का फैसला किया है। इसमें ममता बनर्जी की दस भुजाएँ हैं, जिसमें प्रत्येक भुजा को राज्य सरकार की योजनाओं के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

पश्चिम बंगाल की राजनीति पर इस समय सभी की निगाहें हैं। हाल ही में बंगाल की तीन विधानसभा सीटों- भवानीपुर, जांगीपुर और समसेरगंज पर उप-चुनाव संपन्न हुए हैं। इसके नतीजे रविवार (3 अक्टूबर 2021) को घोषित किए जाएँगे। इससे ठीक एक दिन पहले टीएमसी नेता मदन मित्रा और सौगत रॉय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना देवी दुर्गा से की। मित्रा और रॉय की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इनमें वे सीएम ममता बनर्जी की मूर्ति को फिनिशिंग टच देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल, कोलकाता में बागुईहाटी क्षेत्र के नजरूल पार्क उन्नयन समिति ने नवरात्रि के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक मूर्ति लगाने का फैसला किया है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देवी दुर्गा के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इस मूर्ति की दस भुजाएँ हैं, जिसमें प्रत्येक भुजा को राज्य सरकार की योजनाओं के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

इसमें कन्याश्री, जुबोश्री, स्वास्थ्य साथी, लखीर भंडार जैसी योजनाएँ शामिल हैं। इस दौरान मदन मित्रा ने दावा किया कि ‘आँख देने वाले’ एपिसोड में टीएमसी सुप्रीमो को देवी दुर्गा के रूप में दर्शाया गया है। इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री का गृह नगर भवानीपुर इस साल दुर्गा पूजा उत्सव के लिए ‘खेला होबे’ थीम रखने की योजना बना रहा है। मई 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में भी ममता बनर्जी की पार्टी ने यही नारा दिया था।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट पर मतदान शुरू होने के साथ ही हिंसा की खबरें मीडिया में आने लगी थी। तृणमूल कॉन्ग्रेस प्रत्याशी ममता बनर्जी को टक्कर देने मैदान में उतरी भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेलवाल ने टीएमसी विधायक मदन मित्रा पर वोटिंग मशीन कैप्चर करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि मित्रा ने वोटिंग मशीन बंद की, क्योंकि वह बूथ पर कब्जा करना चाहते थे। भवानीपुर उपचुनाव के नतीजों पर सबकी नजर इसलिए भी बनी हुई हैं, क्योंकि इस सीट पर ममता बनर्जी की प्रतिष्ठा दांव पर है। भारतीय जनता पार्टी ने उनके सामने टिबरेवाल को उतारा है, जिन्होंने 2014 में भाजपा ज्वॉइन की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आदिवासी लड़कियों से निकाह करके जमीन नहीं हथिया पाएँगे ‘घुसपैठिए’, अमित शाह ने झारखंड में किया वादा: सरकार आने पर बनेगा कानून

गृह मंत्री अमित शाह ने यहाँ यह भी वादा किया कि जो जमीन पहले घुसपैठिए कब्जा चुके हैं, उसे भी कमिटी बनाकर खाली करवाया जाएगा और इन घुसपैठियों को बाहर भगाया जाएगा।

भूत-प्रेत का डर दिखाकर रफीक करता था महिलाओं का यौन शोषण, राजस्थान पुलिस ने पकड़ा: मीडिया ‘तांत्रिक’ लिख कर रहा हिंदुओं को बदनाम

बंगाल का रफीक राजस्थान में झाड़-फूँक के बहाने महिलाओं का उत्पीड़न करता था और मीडिया उसे 'तांत्रिक बाबा' बताकर दिखा रही है कि ये काम किसी हिंदू का है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -