Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीति'चायवाली' ममता बनर्जी: चाय बना नेताओं को परोसीं - 2 एकड़ में भव्य जगन्नाथ...

‘चायवाली’ ममता बनर्जी: चाय बना नेताओं को परोसीं – 2 एकड़ में भव्य जगन्नाथ मंदिर के निर्माण से पहले का ‘ड्रामा’

ममता बनर्जी ने न सिर्फ़ चाय को छाना बल्कि वह नेताओं को चाय परोसती भी नज़र आईं। फिर उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में आसपास खड़े लोगों को सलाह दी कि वे चाय पीते समय कहीं अपना हाथ न जला लें।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक चायवाले के किरदार में नज़र आई हैं। दरअसल, ममता बनर्जी बंगाल के तटीय शहर दीघा के आधिकारिक दौरे पर थीं। दीघा पश्चिम बंगाल में पर्यटकों के पसंदीदा स्थलों में से एक है और यहाँ कई समुद्री बीच होने के कारण देश-विदेश से लोग आते हैं। कई बार इसे पूर्वी भारत का गोवा भी कहा जाता है, जहाँ लोग समुद्री फ़ूड का लुत्फ़ उठाने आते हैं। दीघा पहुंचीं ममता बनर्जी एक चाय के दूकान पर चाय बनाती हुई नज़र आईं।

सीएम ममता बनर्जी ने न सिर्फ़ चाय को छाना बल्कि वह नेताओं को चाय परोसती भी नज़र आईं। दीघा के दुत्तापुर गाँव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। ममता बनर्जी ने मज़ाकिया अंदाज में आसपास खड़े लोगों को सलाह दी कि वे चाय पीते समय कहीं अपना हाथ न जला लें। ममता ने कहा कि उन्हें कुकिंग पसंद है लेकिन समय की कमी की वजह से वह किचन में काम नहीं कर पाती हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बंगाल की सीएम ने लिखा कि कभी-कभी छोटी-मोटी चीजों से आपको काफ़ी ख़ुशी मिलती है और चाय बना कर परोसना उनमें से एक है। इस दौरान ममता ने ओल्ड दीघा बीच पर पुरी की तरह 2 एकड़ के प्लॉट पर जगन्नाथ मंदिर स्थापित करने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि पर्यटक लक्ष्मी का रूप होते हैं और दार्जिलिंग में बवाल के कारण अब दीघा को वैश्विक पर्यटन स्थल बनाया जाएगा।

इससे पहले भी चाय को लेकर ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बयानबाजी चलती रही है। पीएम मोदी ने ममता से पूछा था कि आखिर वो एक चायवाले से परेशान क्यों हैं? ममता बनर्जी ने दावा किया था कि चायवाला अब राफेल-वाला हो गया है। उन्होंने कहा था कि मोदी चौकीदार इसीलिए बन गए हैं क्योंकि अब उन्हें समझ आ गया है कि एक चाय को 2 बार गर्म करने से वह ज़हरीला हो जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एस-400 ‘सुदर्शन’ का दिखा दम: दुश्मनों के हमलावर ‘पैकेज’ का 80% हिस्सा किया साफ, IAF हुई और भी ताकतवर

भारतीय वायुसेना ने अपने एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का नाम पौराणिक संदर्भ में 'सुदर्शन' रखा है।

पुलिस ने की सिर्फ पूछताछ, गिरफ्तार नहीं: हज पर मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण की आवाज उठाने वाले दीपक शर्मा पर कट्टर इस्लामी फैला...

दीपक शर्मा कहते हैं कि उन्होंने हज पर महिलाओं के साथ होते व्यवहार पर जो ट्वीट किया, वो तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने पुलिस को भी यही बताया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -