महाराष्ट्र में उद्धव सरकार में चल रही खींचतान के बीच शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि यदि शिवसेना पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ती है तो फायदे में रहेगी। कथिततौर पर यह पत्र 10 दिन पुराना है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रताप सरनाईक ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र में कहा- “NCP और कॉन्ग्रेस अपना खुद का सीएम चाहते हैं। कॉन्ग्रेस अकेले चुनाव लड़ना चाहती है और NCP शिवसेना से नेताओं को तोड़ने की कोशिश कर रही है। ऐसा लगता है कि NCP को केंद्र से परोक्ष समर्थन प्राप्त है, क्योंकि NCP नेताओं के पीछे कोई सेंट्रल एजेंसी नहीं लगी है।”
Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik writes to Maharashtra CM. His letter reads, ‘NCP & Congress want their own CM. Congress wants to contest alone & NCP is trying to break away leaders from Shiv Sena. There seems to be veiled support from Centre, no central agency is behind NCP leaders’ pic.twitter.com/j9nIoTFOjJ
— ANI (@ANI) June 20, 2021
सरनाईक आगे लिखते हैं, “हम आप पर और आपके प्रतिनिधित्व पर विश्वास करते हैं, लेकिन कॉन्ग्रेस और NCP हमारी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। मेरा मानना है कि अगर आप पीएम मोदी के करीब आते हैं तो बेहतर होगा। अगर हम एक बार फिर साथ आ गए तो यह पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए फायदेमंद होगा।”
His letter further reads, ‘We believe in you and your leadership but Congress and NCP are trying to weaken our party. I believe that it will be better if you get closer to PM Modi…If we come together once again, it will be beneficial to the party & workers.
— ANI (@ANI) June 20, 2021
शिवसेना विधायक उद्धव ठाकरे से अपील करते हैं, “बिना किसी गलती के सेंट्रल एजेंसियाँ हमें निशाना बना रही हैं, अगर आप पीएम मोदी के करीब आते हैं तो रवींद्र वायकर, अनिल परब, प्रताप सरनाईक जैसे नेताओं और उनके परिवारों की पीड़ा समाप्त हो जाएगी। यह कार्यकर्ताओं की भावना है।”
‘Central agencies are targeting us for no fault of our, if you come close to PM Modi, sufferings of leaders like Ravindra Waikar, Anil Parab, Pratap Sarnaik and their families will end,’ Pratap Sarnaik writes in his letter to Maharashtra CM Uddhav Thackeray.
— ANI (@ANI) June 20, 2021
गौरतलब है कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक फिलहाल ईडी के शिंकंजे में हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ महानगर पालिका चुनाव में गठबंधन हुआ तो उसका फायदा शिवसेना को होगा। सरनाईक का कहना है कि राज्य और केंद्र के संघर्ष के बीच वे पिस रहे हैं। सरनाईक ने उनके गायब होने के भाजपा के आरोपों को एक तरफ से खारिज करते हुए बताया की ईडी की कार्रवाई के बाद से अदालती प्रक्रिया शुरू है, वे उसी में व्यस्त हैं। इसको लेकर विरोधी बिना मतलब दुष्प्रचार कर रहे हैं। मालूम हो कि सरनाईक को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया, ठाणे में भाजपा अध्यक्ष, विधायक निरंजन डावखरे के नेतृत्व में वर्तक थाने के करीब मानव शृंखला बनाई थी। इस दौरान उन्हें मिस्टर इंडिया कहा गया था। इसी पर उन्होंने अपना जवाब दिया।
बता दें कि महाराष्ट्र की सत्ताधारी ‘महा विकास अघाड़ी (MVA)’ सरकार में फूट अब सतह पर आ गई है। इससे पहले कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ सकती है। शिवसेना के स्थापना दिवस पर पार्टी सुप्रीमो और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो अकेले लड़ने का फैसला करेगा, जनता जूते-चप्पलों से उसकी पिटाई करेगी।
पार्टी के 55वें स्थापना दिवस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना काल में हृदयविदारक स्थिति है और लोगों का रोजगार चला गया गया है, उनकी रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में कोई अकेले लड़ने की बात करेगा तो जनता उसे जूतों से मारेगी। उद्धव ने कहा कि वो सत्ता में बने रहने के लिए लाचार नहीं हैं। इस मौके पर उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भी तारीफ़ की।