Thursday, November 14, 2024
Homeराजनीति14000 फॉलोअर वाले को बना दिया गुजरात का CM: कॉन्ग्रेस की बेतुकी बात, भूल...

14000 फॉलोअर वाले को बना दिया गुजरात का CM: कॉन्ग्रेस की बेतुकी बात, भूल गई भूपेंद्र पटेल के हाथों 1.17 लाख की हार

"पूरे देश में 14000 लोगों की पसंद भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। यह नरेंद्र मोदी की तरफ से गुजरात की जनता के मुँह पर करारा तमाचा है।"

भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करने के लिए मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस एक बार फिर बेहद अजीबोगरीब और बेतुका तर्क लेकर सामने आई है। भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद, मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दावा किया कि यह गुजरात के नागरिकों के चेहरे पर एक तमाचा है, क्योंकि भूपेंद्र पटेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अच्छे-खासे फॉलोवर्स नहीं हैं।

मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस का ट्वीट (साभार: Twitter)

मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पूरे देश में 14000 लोगों की पसंद भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। यह नरेंद्र मोदी की तरफ से गुजरात की जनता के मुँह पर करारा तमाचा है।”

मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उसकी काफी खिल्ली उड़ाई गई। नेटिजन्स ने उनके काफी मजे लिए। एक यूजर ने टिप्पणी की कि कॉन्ग्रेस पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई ने सबसे कम आईक्यू का विश्व रिकॉर्ड बनाया।

एक अन्य यूजर ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी का संयुक्त आईक्यू एक औसत व्यक्ति के आईक्यू से कम है। वे चाहते हैं कि सीएम का चयन ट्विटर फॉलोअर्स के आधार पर हों।

कुछ लोग इस नतीजे तक पहुँच गए कि ट्विटर हैंडल खुद राहुल गाँधी चलाते हैं।

कॉन्ग्रेस पार्टी के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस हास्यास्पद ट्वीट का लोगों ने खूब मजाक बनाया। लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि वो इतनी बेवकूफी भरी बातें कैसे कर सकते हैं।

एक यूजर ने लिखा, “फेसबुक और सोशल मीडिया फॉलोवर्स से अगर नेता चुना जाता तो सलमान खान और दलाई लामा पीएम होते अपने देशों में।”

भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए सीएम होंगे। गाँधीनगर में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद यह घोषणा की गई। भूपेंद्र पटेल गुजरात के घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी के शशिकांत पटेल के खिलाफ 1,17,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। उनसे पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व यूपी की राज्यपाल और गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल किया करती थीं।

भूपेंद्र पटेल सोमवार (13 सितंबर, 2021) को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार ही विधायक बने थे। उससे पहले वो संगठन के लिए कार्य करते थे। भाजपा विधायक दल में उनके नाम पर सहमति बनी। उनका नाम चौंकाने वाला भी है, क्योंकि उनके नाम की मीडिया में चर्चा तक नहीं थी। लंबे समय से RSS से जुड़े रहे भूपेंद्र पटेल गुजरात की विजय रुपाणी सरकार में मंत्री भी थे। वो 2015-17 में ‘अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA)’ के अध्यक्ष भी रहे हैं। पटेल समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत माता की मूर्ति क्यों उठवाई: मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की कार्रवाई को बताया ‘अत्याचार’, कहा- BJP को वापस करो

मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को निर्देश दिया है कि वो भाजपा कार्यालय से उठाई गई 'भारत माता' की मूर्ति को वापस करें।

अमेरिकी कैंपसों को ‘मेरिट’ वाले दिन लौटाएँगे डोनाल्ड ट्रंप? कॉलेजों को ‘वामपंथी सनक’ से मुक्त कराने का जता चुके हैं इरादा, जनिए क्या है...

ट्रम्प ने कहा कि 'कट्टरपंथी मार्क्सवादी सनकी' ने कॉलेजों में घुसपैठ की है और करदाताओं के पैसे को अपने वैचारिक एजेंडे को फैलाने में लगाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -