भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करने के लिए मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस एक बार फिर बेहद अजीबोगरीब और बेतुका तर्क लेकर सामने आई है। भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद, मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने दावा किया कि यह गुजरात के नागरिकों के चेहरे पर एक तमाचा है, क्योंकि भूपेंद्र पटेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अच्छे-खासे फॉलोवर्स नहीं हैं।
मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पूरे देश में 14000 लोगों की पसंद भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। यह नरेंद्र मोदी की तरफ से गुजरात की जनता के मुँह पर करारा तमाचा है।”
मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उसकी काफी खिल्ली उड़ाई गई। नेटिजन्स ने उनके काफी मजे लिए। एक यूजर ने टिप्पणी की कि कॉन्ग्रेस पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई ने सबसे कम आईक्यू का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
MP Congress has set the world record for the lowest IQ. https://t.co/1cdBKPbte6
— chacha monk (@oldschoolmonk) September 12, 2021
एक अन्य यूजर ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी का संयुक्त आईक्यू एक औसत व्यक्ति के आईक्यू से कम है। वे चाहते हैं कि सीएम का चयन ट्विटर फॉलोअर्स के आधार पर हों।
Lol combined IQ of Cong party is lower than a average persons IQ. They want CM to be elected on twitter followers. https://t.co/7S960Ie3ME
— Hakam Singh (@HakamSi76888417) September 12, 2021
कुछ लोग इस नतीजे तक पहुँच गए कि ट्विटर हैंडल खुद राहुल गाँधी चलाते हैं।
I have finally figured it out. INCMP handle is run by RahulG personally because of it’s sheer brilliance. https://t.co/DNsbOfK03i
— AristocRatty (@YearOfRat) September 12, 2021
This account is managed by @RahulGandhi https://t.co/7HXfRnRZST
— Rushank (@rushi_soni97) September 12, 2021
Apne account se aao @RahulGandhi 🙄 https://t.co/VXnfTH7XgS
— Chainpuriya । चैनपुरिया । ଧୈନପୁ୍ରିୟା (@AamDuniya) September 12, 2021
कॉन्ग्रेस पार्टी के एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस हास्यास्पद ट्वीट का लोगों ने खूब मजाक बनाया। लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि वो इतनी बेवकूफी भरी बातें कैसे कर सकते हैं।
https://t.co/TPNsXQvWas pic.twitter.com/VXGGIpEnrs
— Shiv Aroor (@ShivAroor) September 12, 2021
it just amazes me how can they be so dumb. https://t.co/3H4mJHaGQ2
— TaalFromNepal (@TaalFromNepal) September 12, 2021
एक यूजर ने लिखा, “फेसबुक और सोशल मीडिया फॉलोवर्स से अगर नेता चुना जाता तो सलमान खान और दलाई लामा पीएम होते अपने देशों में।”
Facebook aur social media followers se agar neta chuna jata to Salman Khan aur Dalai Lama PM hotey apney desho me. https://t.co/grFvOAXQJL
— s.m (@samikm_2003) September 12, 2021
भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए सीएम होंगे। गाँधीनगर में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद यह घोषणा की गई। भूपेंद्र पटेल गुजरात के घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी के शशिकांत पटेल के खिलाफ 1,17,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। उनसे पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व यूपी की राज्यपाल और गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल किया करती थीं।
भूपेंद्र पटेल सोमवार (13 सितंबर, 2021) को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार ही विधायक बने थे। उससे पहले वो संगठन के लिए कार्य करते थे। भाजपा विधायक दल में उनके नाम पर सहमति बनी। उनका नाम चौंकाने वाला भी है, क्योंकि उनके नाम की मीडिया में चर्चा तक नहीं थी। लंबे समय से RSS से जुड़े रहे भूपेंद्र पटेल गुजरात की विजय रुपाणी सरकार में मंत्री भी थे। वो 2015-17 में ‘अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA)’ के अध्यक्ष भी रहे हैं। पटेल समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।