नेशनल हेराल्ड मामले में कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ शुरू होने के बाद से ही कॉन्ग्रेसी सड़क पर हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। कॉन्ग्रेस नेता लगातार अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। महाराष्ट्र के एक पार्टी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक बातें की है तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को धमकाया है।
नागपुर में ईडी कार्यालय के बाहर कॉन्ग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के दौरान शेख हुसैन ने कहा, “नरेंद्र मोदी तेरा वही हाल होगा, जैसे कुत्ते की मौत होती है, ऐसे नरेंद्र मोदी की मौत होगी। हो सकता है कि इसके खिलाफ मुझे 1000 नोटिस मिल जाए, लेकिन इसकी हमें परवाह नहीं है। हम लड़ते आए हैं, आगे भी लड़ेंगे।” नागपुर शहर कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष रहे हुसैन के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।
In a protest outside ED office in Nagpur, Congress leader and Former City President Sheikh Hussain threatened PM Modi by saying – “Narendra Modi will die a dog’s death”.
— Maha Vinash Aghadi ᴾᵃʳᵒᵈʸ (@MVAGovt) June 15, 2022
Congress Ministers Nitin Rane and Vijay Wadettiwar were also present at the protest.https://t.co/mcHRgKS6HY pic.twitter.com/AEvWUXJKLw
भाजपा नेताओं ने हुसैन के इस बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। इस संबंध में गिट्टीखदान थाने में मामला भी दर्ज किया है। बीजेपी ने हुसैन की गिरफ्तारी की माँग करते हुए कहा है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी आंदोलन करेगी।
काँग्रेसचे माजी शहराध्यक्ष शेख हुसेन यांनी काल देशाचे पंतप्रधान माननीय नरेंद्रजी मोदी यांच्या विरोधात आपत्तिजनक विधान केले. त्यांच्याविरोधात गुन्हा दाखल करून अटक करण्यासाठी आज गिट्टीखदान पोलीस स्टेशचे पोलिस निरीक्षक यांना निवेदन दिले. 1/2@narendramodi pic.twitter.com/sGefWou2Gs
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) June 14, 2022
वहीं कॉन्ग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, “हम अब अपने कर्मचारियों को AICC कार्यालय में नहीं ला सकते हैं। हमें बताया गया है कि केवल 2 सीएम ही यहाँ आ सकते हैं और किसी और को अनुमति नहीं है। उन्होंने राहुल गाँधी के मुँह में हाथ डालने की कोशिश की है, उनको बहुत महँगा पड़ेगा।”
Delhi | We can’t bring our own staff to the AICC office now; we were told that only 2 CMs can come here & no one else has the permission… ‘unhone Rahul Gandhi ke muh mei haath daalne ki koshish ki hai, unko bahut mehengi padegi’: Chhattisgarh CM & Congress leader Bhupesh Baghel pic.twitter.com/ImerCqRVFY
— ANI (@ANI) June 15, 2022
उन्होंने आगे कहा, “पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने हैं। तीन दिन से हमलोग दिल्ली में है और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं।”
पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने हैं। तीन दिन से हमलोग दिल्ली में है और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस मुख्यालय, दिल्ली pic.twitter.com/yjiETS6MXk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2022
ये 8 साल का काला अध्याय है: अशोक गहलोत
ये 8 साल का काला अध्याय है, इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संवैधानिक धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी हैं और तनाव में हैं: राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, दिल्ली pic.twitter.com/pADVjyjsKO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2022
इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसे काला अध्याय बताया। उन्होंने कहा, “ये 8 साल का काला अध्याय है, इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संवैधानिक धज्जियाँ उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी और तनाव में हैं।”
#WATCH | Delhi: Congress workers chant ‘Rahul Gandhi zindabad’ while holding a protest over the ED probe against him in connection with the National Herald case.
— ANI (@ANI) June 15, 2022
(Visuals from inside the AICC office) pic.twitter.com/z9fNDA4LJE
नेशनल हेराल्ड मामले में कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं। कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता ‘राहुल गाँधी जिंदाबाद’ के नारे भी लगा रहे हैं। मंगलवार को भी राहुल से पूछताछ के बीच कॉन्ग्रेस ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया था।