Friday, October 11, 2024
Homeराजनीति'सच बोलने वाला बन जाता है आपका दुश्मन': नवजोत सिद्धू का 'धमकी' को लेकर...

‘सच बोलने वाला बन जाता है आपका दुश्मन’: नवजोत सिद्धू का ‘धमकी’ को लेकर CM अमरिंदर सिंह पर वार

अमरिंदर और सिद्धू ने धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की जाँच को लेकर सार्वजनिक रूप से एक दूसरे पर निशाना साधा है।

कॉन्ग्रेस की पंजाब इकाई में गुटबाजी बढ़ने की अटकलों के बीच राज्य के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर फिर से निशाना साधते हुए मंगलवार (मई 18, 2021) को आरोप लगाया कि पार्टी में उनके साथियों को सच बोलने को लेकर धमकाया जा रहा है। 

सिद्धू का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कॉन्ग्रेस विधायक और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान परगट सिंह ने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार संदीप संधू पर धमकाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की घटना पर राज्य सरकार से सवाल करने के बाद उन्हें धमकी दी गई।

अमरिंदर और सिद्धू ने धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी की जाँच को लेकर सार्वजनिक रूप से एक दूसरे पर निशाना साधा है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने पिछले महीने पंजाब पुलिस के विशेष जाँच दल (SIT) द्वारा कोटकपूरा गोलीकांड को लेकर पेश की गई जाँच रिपोर्ट को रद्द कर दिया था। पुलिस ने धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी का कोटकपूरा में विरोध कर रहे लोगों पर 2015 में कथित रूप से गोलीबारी की थी। सिद्धू ने इस मामले में अमरिंदर सिंह पर जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया है।

सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर परगट सिंह के संवाददाता सम्मेलन का वीडियो अपलोड करते हुए ट्वीट किया, “लोगों के मुद्दे उठा रहे मंत्री, विधायक और सांसद पार्टी को मजबूत कर रहे हैं, अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों को पूरा कर रहे हैं और अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं… लेकिन सच बोलने वाला हर व्यक्ति आपका दुश्मन बन जाता है। अपनी पार्टी सहयोगियों को धमकाकर आप अपनी डर और असुरक्षा को दर्शाते हैं।” 

हालाँकि, कॉन्ग्रेस ने मंगलवार को कहा कि राज्य में पार्टी के बीच कोई गुटबाजी नहीं है, बल्कि नेताओं के अलग-अलग विचार हैं। पंजाब से राज्यसभा सदस्यों प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दुलो ने भी मुख्यमंत्री की आलोचना की है और उनके कई फैसलों पर सवाल उठाए हैं।

गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस विधायक परगट सिंह ने सोमवार (मई 17, 2021) को मीडिया को दिए एक बयान में खुलासा किया कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से धमकी भरा मैसेज देने के लिए कैप्टन संदीप संधू का फोन आया था। कॉल पर कैप्टन संधू ने कथित तौर पर कहा कि सीएम ने कहा है कि उन्होंने कॉन्ग्रेस विधायक परगट सिंह के खिलाफ सभी दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं और उन्हें कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिखने लगा जनसांख्यिकी बदलाव और बांग्लादेशी घुसपैठ का असर… झारखंड में AIMIM लड़ेगी 35 सीटों पर विधानसभा चुनाव, समझें क्या होंगे इसके परिणाम

झारखंड में मुस्लिम बहुल बूथों की संख्या में 100 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है, जिससे राजनीतिक ध्रुवीकरण और बढ़ने की संभावना है।

जब माँ दुर्गा ने किया चंड-मुंड का संहार, जब भगवान राम ने की रावण वध के लिए आराधना… जानें क्यों होती है नवरात्रि में...

नवरात्रि में संधि काल में माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों में से एक माता चामुण्डा की विशेष पूजा एवं अनुष्ठान किया जाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -