Saturday, March 8, 2025
Homeराजनीतिमहाराष्ट्र के झटके से विपक्ष की बैठक भी खिसकी, अब 17-18 जुलाई को बेंगलुरु...

महाराष्ट्र के झटके से विपक्ष की बैठक भी खिसकी, अब 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में जुटान: कॉन्ग्रेस बोली- इसी मीटिंग में तय करेंगे एजेंडा

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि 10 से 14 जुलाई तक बिहार विधानसभा का सत्र चलेगा। इसके बाद 20 जुलाई से 11 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र है। ऐसे में विपक्ष की अगली बैठक अब मानसून सत्र के बाद होगी।

पटना में हुई विपक्ष की बैठक के बाद नीतीश कुमार से लेकर ममता बनर्जी, राहुल गाँधी, अखिलेश यादव यहाँ तक कि शरद पवार भी विपक्षी एकता की ढींगे हाँक रहे थे। लेकिन महाराष्ट्र की सियासत में मची उठापटक के बाद विपक्ष की बैठक पर ही संकट गहराता नजर आ रहा है। पहले यह बैठक 12-13 जुलाई को शिमला में होनी थी। फिर तारीख आगे बढ़ाकर 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में तय की गई। अब यह बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में ही होगी।

कॉन्ग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा है, “पटना में आयोजित हुई विपक्षी दलों की बैठक की सफलता के बाद अब अगली बैठक 17-18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में होगी। हमने फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को हराने के लिए अटूट संकल्प लिया है। देश को आगे बढ़ाने के लिए हमारे पास एक साहसिक दृष्टिकोण है।”

इससे पहले, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि 10 से 14 जुलाई तक बिहार विधानसभा का सत्र चलेगा। इसके बाद 20 जुलाई से 11 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र है। ऐसे में विपक्ष की अगली बैठक अब मानसून सत्र के बाद होगी। 

चूँकि विपक्ष की बैठक बार-बार आगे बढ़ रही है। इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र में मचे सियासी खींचतान के चलते ही विपक्ष ने बैठक की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया होगा। बता दें कि रविवार (2 जुलाई 2023) को एनसीपी नेता अजित पवार पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल समेत 9 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। इससे न केवल राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के वजूद बल्कि विपक्ष की कथित एकता पर भी सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं।

गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना में 23 जून 2023 को विपक्ष की पहली बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में 15 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद विपक्षी पार्टियों की दूसरी बैठक 12 जुलाई को शिमला में होने वाली थी। इस बैठक को लेकर कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि शिमला में बैठककर एजेंडा तैयार किया जाएगा। हालाँकि बाद में शरद पवार ने कहा कि विपक्ष की अगली बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। मगर अब खबर है कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक की नई तारीख आगे बढ़ाकर 17-18 जुलाई रखी गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रमजान में गोमांस की बढ़ी माँग… घोड़े का मीट मिलाकर बेचने लगे व्यापारी, असम पुलिस ने 3 को दबोचा: होटल-रेस्टोरेंट में 6 महीने से...

असम के बारपेटा जिले में गोमांस के नाम पर घोड़े का मांस बेचने के आरोप में स्थानीय मुस्लिमों ने तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।

‘आधे कॉन्ग्रेस नेता BJP से मिले… इन सबको निकालेंगे’: गुजरात में राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी वालों पर ही साधा निशाना, बोले- ये हमें...

राहुल ने कहा कि गुजरात में कॉन्ग्रेस के पास 40% वोट, जो कोई छोटी ताकत नहीं है। तेलंगाना में पार्टी ने 22% वोट बढ़ाए, यहाँ सिर्फ 5% की जरूरत है।
- विज्ञापन -