Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीतिपाक ने UN को भेजे पत्र में कहा- राहुल गाँधी ने भी माना 'J&K...

पाक ने UN को भेजे पत्र में कहा- राहुल गाँधी ने भी माना ‘J&K में लोग मर रहे हैं’, अब डैमेज कंट्रोल में जुटी कॉन्ग्रेस

विवादों के बाद राहुल गाँधी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और वहाँ हो रही हिंसा के लिए पाक ज़िम्मेदार है। राहुल गाँधी ने ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक के रूप में जाना जाता है।

जम्मू कश्मीर पर अब भारतीय नेता ही पाकिस्तान के मददगार साबित होते नज़र आ रहे हैं। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को जम्मू कश्मीर के सम्बन्ध में पत्र लिख कर कहा है कि भारत वहाँ ‘अत्याचार कर रहा है’ और अपनी इस बात को साबित करने के लिए उसने कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के बयानों का सहारा लिया है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को भेजे पत्र में लिखा है कि भारत की मुख्यधारा के राजनेताओं द्वारा भी ‘कश्मीर में हो रही हिंसा’ को स्वीकार किया है।

पाकिस्तान ने राहुल गाँधी का हवाला देते हुए उनके उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘जम्मू कश्मीर में लोग मर रहे हैं’। पाकिस्तान ने लिखा कि कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने जम्मू कश्मीर में चीजें ग़लत दिशा में जाने की बात कही थी। पाकिस्तान ने इस पत्र में कई झूठे आरोप लगाते हुए कश्मीर के बच्चों व महिलाओं पर ‘भारत द्वारा अत्याचार’ करने की बात कही है। पाकिस्तान ने यूएन को भेजे गए पत्र में अपनी बात साबित करने के लिए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की ट्वीट्स का भी सहारा लिया है।

बता दें कि राहुल गाँधी विपक्षी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जम्मू कश्मीर गए थे लेकिन श्रीनगर एयरपोर्ट से ही उन्हें वापस भेज दिया गया। अब राहुल डैमेज कण्ट्रोल में जुट गए हैं। विवादों के बाद उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और वहाँ हो रही हिंसा के लिए पाक ज़िम्मेदार है। राहुल गाँधी ने ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक के रूप में जाना जाता है।

साथ ही राहुल ने यह भी लिखा कि जम्मू कश्मीर में होने वाली हिंसा पाकिस्तान समर्थित होती है और पाकिस्तान के भड़काने से ही होती है। राहुल गाँधी ने लिखा कि वे केंद्र सरकार से कई मसलों पर मतभेद रखते हैं लेकिन जम्मू कश्मीर के मामले में पाकिस्तान या किसी अन्य तीसरे देश को हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -