Wednesday, July 16, 2025
Homeराजनीति'बेटियों के सामने पैंट उतार जय श्रीराम के नारे लगाने वाले, हस्तमैथुन करने वाले':...

‘बेटियों के सामने पैंट उतार जय श्रीराम के नारे लगाने वाले, हस्तमैथुन करने वाले’: योगी सरकार पर कॉन्ग्रेसी नेता के बोल

"कॉन्ग्रेस सिर्फ़ मजदूरों को अपने खर्च पर उनके घरों तक पहुँचाना चाहती थी। बिष्ट सरकार ने राजनीति शुरू की। भगवा लपेटकर नीच काम संघी ही कर सकते हैं। ये कब्र से निकालकर लाशों का बलात्कार करने वाले लोग हैं। बेटियों के सामने पैंट उतारकर जय श्रीराम के नारे लगाने वाले हस्तमैथुन करने वाले लोग हैं।"

कॉन्ग्रेस नेता पंकज पुनिया ने कल (मई 19, 2020) नैतिकता की हर सीमा पार करते हुए अपने एक ट्वीट में हिंदुओं की भावनाओं को खुलेआम ठेस पहुँचाई। अपने ट्वीट में पुनिया ने ‘संघियों’ को बलात्कारी बताया, श्रीराम के नाम का गलत इस्तेमाल किया और योगी सरकार की आलोचना करते हुए उनके लिए आपत्तिजनक शब्द लिखे।

पुनिया ने यूपी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा, “कॉन्ग्रेस सिर्फ़ मजदूरों को अपने खर्च पर उनके घरों तक पहुँचाना चाहती थी। बिष्ट सरकार ने राजनीति शुरू की। भगवा लपेटकर नीच काम संघी ही कर सकते हैं। ये कब्र से निकालकर लाशों का बलात्कार करने वाले लोग हैं। बेटियों के सामने पैंट उतारकर जय श्रीराम के नारे लगाने वाले हस्तमैथुन करने वाले लोग हैं।”

इस ट्वीट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस नेता पंकज पुनिया की गिरफ्तारी को लेकर लगातार माँग की जाने लगी। हालाँकि, 19 मई की शाम किए गए इस ट्वीट को कॉन्ग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से डिलीट कर दिया है। मगर, ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।

यूजर्स न केवल पुनिया के ट्वीट को बकवास बता रहे हैं बल्कि ये भी पूछ रहे हैं कि आखिर इन्हें हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने की आजादी किसने दी?

बता दें कि यूपी के वकील प्रशांत पटेल उमराव ने तो पंकज पुनिया के ट्वीट के बाद सूचना भी दे दी है कि वे सीएम योगी व संघ को गाली देने व हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए पंकज पुनिया के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं।

हिंदुत्व के मुद्दों पर अक्सर अपनी बेबाक राय रखने वाले पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के ट्विटर अकॉउंट से भी पंकज पुनिया की भाषा पर बात रखी गई। उन्होंने लिखा, “इतनी गन्दी भाषा का प्रयोग वो भी सोशल मीडिया पर कैसे कोई कर सकता है! आखिर क्यों सत्ता के लिए ये लोग इस हद तक गिर रहे हैं कि भाषा की मर्यादा को भी भूल गए। इस हद तक नफरत सनातन के खिलाफ क्यों कर रहे हैं ये कॉन्ग्रेसी…?

एक यूजर पुनिया की गिरफ्तारी की माँग करते हुए लिखते हैं, “आप मोदी से नाखुश हो सकते हैं, आप योगी की नीतियों का विरोध कर सकते है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं की भाजपा विरोध में आकर तुम्हारे जैसे दो कौड़ी के नेता हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुचाएँ, जेल के सलाखों के पीछे तुम जरूर आओगे लिख कर रख लो।”

वहीं दीपक कुमार नाम का यूजर सोशल मीडिया पर पुनिया के लिए लिखते हैं, “ये इंसान पंकज पुनिया राजनीति में अंधा होकर हिन्दुओं के प्रभु श्रीराम को लेकर भद्दी-भद्दी बातें कर रहा है, जिससे की हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुँची है। जल्द से जल्द कार्रवाई करके इसे जेल में डालें।”

ऐसे ही प्रभात अवस्थी लिखते हैं, ”बेटी का अपमान, बलात्कार से पीड़ित महिलाओं का अपमान और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का अपमान, यहाँ तक की भारत देश की संस्कृति का अपमान। किस हद तक गिर चुका है ये इंसान पंकज पुनिया… इससे भी ज्यादा शर्मनाक तो यह है कि कॉन्ग्रेस फिर भी इसके समर्थन में खड़ी है!”

गौरतलब है कि पंकज पुनिया का ये ट्वीट प्रियंका गाँधी और यूपी सरकार के बीच 1000 बसों को लेकर उठे विवाद के बाद आया। जहाँ पहले प्रियंका गाँधी ने यूपी सरकार से अनुमति माँगी कि वे 1000 बसें चलवाकर प्रवासी मजदूरों को घर भेजना चाहती हैं। लेकिन जब योगी सरकार ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और सुरक्षा लिहाज से गाड़ियों का विवरण माँगा, तो प्रियंका गाँधी लेटरबाजी पर उतर आईं और बाद में ये भी पता चला कि जिन गाड़ियों का विवरण उन्होंने यूपी सरकार को भेजा, उनमें से कुछ ऑटोरिक्शा हैं और कुछ ब्लैकलिस्ट वाहन हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम काँवड़ लेकर मत जाना’: बच्चों को भविष्य की सलाह नहीं, वामपंथी प्रोपेगेंडा है बरेली के टीचर की कविता, शिक्षा के बहाने हिन्दुओं की...

उत्तर प्रदेश के बरेली में बच्चों को हिन्दू मान्यताओं के खिलाफ भड़काने वाले एक शिक्षक के ऊपर FIR दर्ज हुई है। इस शिक्षक का नाम रजनीश गंगवार है।

हिन्दुओं-सनातन को गाली देने वाले वजाहत खान को सुप्रीम कोर्ट ने लताड़ा, कहा- बोलने की आजादी दूसरे के अपमान के लिए नहीं: सारी FIR...

हिन्दुओं को गाली देने वाले वजाहत खान को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा-अभिव्यक्ति की आजादी के साथ संयम और कर्तव्य भी याद रखें
- विज्ञापन -