Tuesday, November 26, 2024
Homeराजनीतिजेल की हवा खा सकते हैं अधिकारियों की गाड़ियाँ चेक करने वाले सपाई: मतगणना...

जेल की हवा खा सकते हैं अधिकारियों की गाड़ियाँ चेक करने वाले सपाई: मतगणना से पहले मचाया था उत्पात, अब होगी कार्रवाई

सपाइयों ने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को पहले अंदर जाने से रोका और फिर उनकी चेकिंग की थी। सपा कार्यकर्ताओं ने एडीएम, एसएसपी की गाड़ी भी रोक ली थी।

उत्तर प्रदेश के आगरा में मतगणना स्थल (Counting Center) के बाहर अधिकारियों की गाड़ियों की तलाशी लेने व इस दौरान अभद्रता और हंगामा करने के मामले में FIR दर्ज की गई है। आगरा में मतगणना से पहले मंडी समिति में हंगामा करने और अधिकारियों की गाड़ियों को चेक करने के मामले में रालोद के जिलाध्यक्ष और सपा के दो पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 25 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में SSP ने आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेकर गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इससे आरोपितों को जेल भेजा जा सकता है।

बता दें कि मतगणना से पहले बुधवार (9 मार्च 2022) रात को मंडी समिति के बाहर सपा और रालोद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों को पहले अंदर जाने से रोका और फिर उनकी चेकिंग की थी। सपा कार्यकर्ताओं ने एडीएम, एसएसपी की गाड़ी भी रोक ली थी। इस मामले में एसआई देवेंद्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

ये धाराएँ लगाई गईं

मुकदमे में बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने के साथ-साथ लोक व्यवस्था भंग करने की धारा लगी है। हंगामे के दौरान वीडियो भी बनाया था। इसके आधार पर मुकदमे में 25 नामजद 50-60 अज्ञात आरोपित बनाए गए। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने विवेचक को नामजद आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेकर गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इससे पहले वाराणसी में EVM की गाड़ी रोक कर हँगामा करने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत 300 आरोपितों पर केस दर्ज किया गया था। 

ये हैं नामजद

मुकदमे में रालोद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बघेल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के रिजवान खान, राष्ट्रीय सचिव रवि यादव, प्रधान प्रतिनिधि राहुल घोष के अलावा राजकुमार, सुनील, कुंवर रवि यादव, राजा श्रीवास्तव, सुलेखा श्रीवास्तव, रजनी, जूही प्रकाश, संजू यादव, रामकुमार, सुनील यादव, विवेक यादव, लाखन सिंह, कुलदीप वाल्मीकि,  प्रिंस, सुरेश दिवाकर, मुरली यादव, शैलू यादव, पूर्व पार्षद राजपाल यादव और 60 अज्ञात आरोपित हैं। इन पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 332, 353, 323, 504, 506, 341, 188 और 7CLA में केस दर्ज किया गया है। सपा कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया।

अखिलेश यादव ने दिया था EVM सुरक्षा का निर्देश

दरअसल, ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए मतगणना स्थल के आसपास रहकर सुरक्षा करें। पार्टी सुप्रीमो के आदेश पर आगरा में भी सपा के तमाम कार्यकर्ता मंडी गेट पर जुटे। यहाँ पर सपा के नेताओं ने मतगणना स्थल की तरफ जाने वाली और उधर से आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की थी। यहाँ तक कि सुलभ शौचालय, वाटर टैंक के साथ ही अधिकारियों की गाड़ियों की डिकी, बोनट और सीट तक को उठवाकर देखा गया। यही नहीं, मंडी समिति में तैनात कर्मचारियों के लिए भोजन ले जा रहे वाहनों की भी गहनता से जाँच की गई। इस दौरान काफी देर हँगामा भी हुआ था। अब मामले में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सपा MLA के बेटे ने कहा- सांसद जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ, सुनते ही भीड़ ने शुरू कर दी पत्थरबाजी… तमंचे की गोलियाँ, अजीब हथियार...

संभल हिंसा में सपा सांसद और इसी पार्टी के विधायक के बेटे पर FIR हुई है। तमंचे से गोली चलने और अजीब चाकू मिलने की बात सामने आई है।

विकसित देशों ने की पर्यावरण की ऐसी-तैसी, पर क्लाइमेट चेंज से लड़ना गरीब देशों की जिम्मेदारी: दोगलई पर पश्चिम को भारत ने रगड़ा, 300...

भारत ने COP 29 समझौते पर प्रश्न खड़े किए हैं। भारत ने इस समझौते में स्वीकार की गई 300 बिलियन डॉलर को कम बताया है।
- विज्ञापन -