Friday, September 13, 2024
Homeराजनीति'पूरे देश में खेला होबे': सभी विपक्षियों से मिलकर ममता बनर्जी का ऐलान, 2024...

‘पूरे देश में खेला होबे’: सभी विपक्षियों से मिलकर ममता बनर्जी का ऐलान, 2024 को बताया- ‘मोदी बनाम पूरे देश का चुनाव’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का कहना है कि 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे देश के बीच आमना-सामना होगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कॉन्ग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आज (जुलाई 28, 2021) दिल्ली में 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, साल 2024 में ‘पूरे देश में खेला होबे (पूरे देश में खेल होगा)।’ अपने पाँच दिवसीय दिल्ली के दौरे में वह विपक्ष के कई नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं।

ममता बनर्जी का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष बीजेपी से ज्यादा मजबूत होगा और इतिहास रचेगा। उनका कहना है कि अगला चुनाव ‘मोदी बनाम पूरा देश’ होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्रकारों के सवालों पर ममता बनर्जी ने कहा, “हम पार्टियों से बात करेंगे। एक प्लेटफार्म होना चाहिए, जहाँ से हम साथ चलें। संसद सत्र के बाद सभी पार्टियाँ आपस में बैठ कर बात करेंगी।”

उल्लेखनीय है कि पेगासस जासूसी मामले समेत कई अन्य मामलों पर केंद्र और विपक्ष के बीच चल रहे विवाद के बीच, बनर्जी ने कहा, “हम ‘सच्चे दिन’ देखना चाहते हैं, ‘अच्छे दिन’ काफी देख लिए।” कॉन्ग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक पर उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुटता चाहता है। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस को क्षेत्रीय पार्टियों पर यकीन करना चाहिए और क्षेत्रीय पार्टियों को कॉन्ग्रेस पर। वह बताती हैं कि उनकी राहुल और सोनिया गाँधी से मुलाकात अच्छी रही हैं। उन्हें लगता है कि भविष्य में इसका सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।

उन्होंने कहा, “भाजपा को हराने के लिए सभी का साथ आना जरूरी है। अकेले, मैं कुछ भी नहीं। सबको मिलकर काम करना होगा। मैं नेता नहीं हूँ। मैं एक कैडर हूँ। मैं सड़क पर खड़ी शख्स हूँ।”

‘साल 2024 में मोदी बनाम कौन’ के सवाल पर वह कहती हैं, “क्या मैं राजनीतिक ज्योतिष हूँ? यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। किसी को तो नेतृत्व करना ही है। समय आने पर चर्चा करेंगे। मैं अपनी राय नहीं थोपना चाहती हूँ। मैं सोनिया गाँधी और केजरीवाल से मिल रही हूँ। लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को फोन पर बात की। रोज हम बात कर रहे हैं। अभी तीन साल है। हम चर्चा कर रहे हैं।” उन्होंने कई नेताओं के नाम लिए और कहा कि आज भले ही सब साथ नहीं है लेकिन कल आ सकते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -