Tuesday, November 5, 2024
Homeराजनीतिहाँ, मैंने इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ डील किया, नहीं मिला ED का...

हाँ, मैंने इकबाल मिर्ची की पत्नी के साथ डील किया, नहीं मिला ED का नोटिस: प्रफुल्ल पटेल

ईडी ने पटेल से बयान दर्ज कराने के लिए 18 अक्टूबर को मुंबई कार्यालय में पेश होने को कहा है। लेकिन,पटेल ने नोटिस मिलने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यदि नोटिस मिलता है तो वे स्वयं ईडी कार्यालय पहुॅंच जाएँगे।

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। उन्हें शुक्रवार (अक्टूबर 18, 2019) को जाँच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। हालाँकि, उन्होंने दाऊद इब्राहिम के क़रीबी इक़बाल मिर्ची के साथ किसी भी प्रकार के करार की बात को नकार दिया है। लेकिन, इक़बाल मिर्ची की पत्नी हाजरा मेनन के साथ डील की बात स्वीकारी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इक़बाल मिर्ची की पत्नी को अतिरिक्त आवास देने के लिए एक डील किया गया था, जिसके लिए बॉम्बे हाईकोर्ट की अनुमति भी ली गई थी। उन्होंने कहा कि मिर्ची से सम्बंधित मिलेनियम डेवेलपर्स से उनका कोई वित्तीय सम्बन्ध नहीं है।

साथ ही प्रफुल्ल पटेल ने इक़बाल मिर्ची की पत्नी हाजरा के साथ हुए डील का बचाव करते हुए कहा कि पिछले डेढ़ दशक में ऐसा कुछ भी नहीं आया है, जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि हाजरा मेनन के साथ डील नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी जाँच एजेंसी ने हाजरा के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रफुल्ल पटेल और मिर्ची की डील को देशद्रोह करार दिया था। उन्होंने शरद पवार और राहुल गाँधी को भी इस मामले में ख़ुद को पाक-साफ़ साबित करने को कहा था। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कहा कि पटेल के दाऊद के साथ क्या सम्बन्ध हैं, वह जाहिर करें।

वहीं, प्रफुल्ल पटेल ने 15 सालों बाद जाँच शुरू किए जाने को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि यह सब अवैध तरीके से किया गया तो वह विवादित संपत्ति को अपने कब्जे में ले ले। मुंबई स्थित वर्ली में मिलेनियम डेवेलपर्स ने 15 मंजिला इमारत बनाई थी, जिसे सीजे हाउस नाम दिया गया। इस प्लॉट को मिलेनियम डेवेलपर्स को ट्रांसफर किया गया था और ईडी इस मामले की जाँच कर रही है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री छगन भुजबल के बाद तीसरे ऐसे पार्टी नेता हैं, जो ईडी की रडार पर आए हैं। पटेल ने स्वीकार किया कि इक़बाल मिर्ची की पत्नी के साथ डील हुई थी लेकिन यह वित्तीय डील नहीं थी।

https://platform.twitter.com/widgets.js

उन्होंने बताया कि हाजरा मेनन इनकम टैक्स का भुगतान करती हैं और किसी भी प्रकार के लेनदेन को लेकर इनकम टैक्स को जानकारी देती हैं। उन्होंने दावा किया कि हाजरा के पास पैन नंबर भी है और जब डील हुई थी, तब किसी भी एजेंसी ने आपत्ति नहीं जताई थी। पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ईडी का नोटिस मिलने से इन्कार किया। लेकिन, उन्होंने कहा कि यदि नोटिस मिलता है तो वे स्वयं ईडी कार्यालय पहुॅंच जाएँगे। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते वक़्त उन्हें नोटिस मिला। इसमें पटेल से बयान दर्ज कराने के लिए 18 अक्टूबर को मुंबई कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इंजीनियरों को सैलरी के नाम पर ‘चूरन’, करोड़ों में CEO का पैकेज: जो IT कंपनी कुछ महीने पहले तक थी मीम मेटेरियल, वहाँ 13000...

कंपनी ने तीसरी तिमाही में अपने साथ करीबन 3800 कर्मचारियों को जोड़ा है और इसी के साथ कंपनी के सीईओ रवि कुमार की हर जगह चर्चा हो रही है।

ऑपइंडिया के डोजियर के बाद Wikipedia को भारत सरकार का नोटिस, ‘राजनीतिक पूर्वाग्रह’ से ग्रसित बताया: हाई कोर्ट ने खुद को ‘इनसाइक्लोपीडिया’ कहने पर...

ऑपइंडिया द्वारा विकिपीडिया के भारत विरोधी रुख पर विस्तृत डोजियर जारी करने के कुछ दिनों बाद भारत सरकार ने उसे नोटिस जारी किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -