Tuesday, June 10, 2025
Homeराजनीतिपीछे मिग-29, S-400… सामने भारत माता की जयकारे लगाते जवान, पाकिस्तान और इस्लामी आतंकियों...

पीछे मिग-29, S-400… सामने भारत माता की जयकारे लगाते जवान, पाकिस्तान और इस्लामी आतंकियों से बोले PM मोदी- घर में घुसकर मारेंगे, बचने का मौका तक नहीं देंगे

पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत ने सिर्फ सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो भारत उसका मुँहतोड़ जवाब देगा।

राष्ट्र को संबोधित करने की अगली सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुँचे। यहाँ उन्होंने S-400 और मिग-29 के साथ तस्वीरें दिखाकर पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को ध्वस्त किया। पीएम मोदी ने आदमपुर में भारतीय वायु सैनिकों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित करते हुए पाकिस्तान और इस्लामी आतंकियों को चेतावनी दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय जवानों के पराक्रम की सराहना की। पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस को वीरों की धरती बताकर देश की थल, जल और नौसेना को सलाम किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के दौरान तीनों सेनाओं का तालमेल शानदार था।

उन्होंने कहा, “मैं सुबह-सुबह वीरों के दर्शन करने आया हूँ। जब वीरों के पैर धरती पर पढ़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है, ऐसे ही मेरा जीवन भी धन्य हो गया।” ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तार से बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायत क्षमता की त्रिवेणी है।

उन्होंने कहा, “जब हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर छीना गया तो आतंकियों को घर में घुसकर कुचला। वो कायरों की तरह छिपते रहे लेकिन वो भूल गए, उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है। अब उन्हें समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा तबाही। भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का अंजाम होगा विनाश और महाविनाश।”

पीएम ने कहा, “भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जहाँ बैठकर आतंकवादी चैन की साँस ले सके… हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका नहीं देंगे। दुश्मनों हमारी मिसाइलें और ड्रोन्स के बारे में सोचकर कई दिन तक नींद नहीं आएगी।”

पीएम मोदी ने महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई पंक्तियाँ भी सुनाई। यह कविता, “कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भावों में, निर्भीक गया वो ढालों में, सरपट दौड़ा करवालों में” थी। पीएम मोदी ने कहा कि यह पंक्तियाँ आज के आधुनिक हथियारों पर सटीक बैठती हैं।

आधुनिक तकनीक पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एयरफोर्स ने पाकिस्तान में भीतर छिपे आतंक के अड्डे को निशाना बनाया। पीएम मोदी ने कहा, “सिर्फ 20-25 मिनट में सीमा पार टारगेट को भेदना, यह सिर्फ मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है।”

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में मैनपावर के साथ मशीन का तालमेल भी लाजवाब रहा। सभी एक मजबूत सुरक्षा कवच की तरह सामने आए। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान की लाख कोशिश के बाद भी एयरबेस हो या फिर दूसरे डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर आँच नहीं आने दी। जहाँ भारत ने सैन्य बल का इस्तेमाल किया तो वहीं पाकिस्तान ने सिविलियंस एयरक्राफ्ट भेज दिया था।

इस पर बोलते हुए पीएम ने कहा, “मैं कल्पना कर सकता हूँ कि वो पल कितना कठिन होगा जब सिविलियंस एयरक्राफ्ट दिख रहा हो। लेकिन आपने बहुत सावधानी से आम लोगों को नुकसान पहुँचाए बिना जवाब दिया। मैँ गर्व के साथ कह सकता हूँ कि आप सभी अपने लक्ष्यों पर बिल्कुल खरे उतरे।”

पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत ने सिर्फ सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो भारत उसका मुँहतोड़ जवाब देगा।

पीएम मोदी ने कहा, “ये जवाब अपनी शर्तों पर और अपने तरीके से देंगे। सेना को लगातार मुस्तैद रहना है। हमे दुश्मन को याद दिलाना है कि ये नया भारत है। ये भारत शांति चाहता है लेकिन अगर मानवता पर हमला होता है तो भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलाना अच्छी तरह जानता है।”

गौरतलब है कि पीएम ने सोमवार (13 मई 2025) रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई दी थी। साथ ही पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था।

उन्होंने कहा कि भारत का एक्शन अभी सिर्फ स्थगित हुआ है, खत्म नहीं। पाकिस्तान अगर आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा, तो भारत उसकी हर हरकत का हिसाब लेगा। पीएम मोदी ने कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चलते। अगर पाकिस्तान से कोई बात होगी, तो वो सिर्फ आतंकवाद और POK पर होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विदेशों से हथियार खरीदने वाला भारत विश्व को बेच रहा ब्रह्मोस-पिनाका, 11 साल में डिफेन्स सेक्टर में मोदी सरकार ने किया आत्मनिर्भर: कॉन्ग्रेस राज...

भारत हथियारों के मामले में दुनिया के आत्मनिर्भर देशों में शामिल हो गया है। इसके साथ ही उसने हजारों करोड़ का निर्यात भी किया है।

हड़प्पा से भी 5000 साल पहले बस चुका था कच्छ, रहने वाले समुद्र से जुटाते थे खाना: शंख-सीप पर हुई नई रिसर्च से आया...

एक रिसर्च में सामने आया है कि गुजरात के कच्छ में इंसानों की मौजूदगी हड़प्पा सभ्यता से लगभग 5,000 साल पहले भी थी।
- विज्ञापन -