प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (13 मई, 2025) को पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुँचे हैं। उन्होंने आदमपुर एयरबेस का यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाक़ात में जवानों से उनके अनुभव सुने हैं और उनके साहस और शौर्य की प्रशंसा की है।
PHOTO | Today early morning, Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi) went to the Adampur Air Base. He was briefed by Air Force personnel and he also interacted with our brave Jawans. pic.twitter.com/Tc4WKTh89v
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2025
पीएम मोदी 13 मई सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरकर आदमपुर एयरबेस पहुँचे। वह यहाँ लगभग 1 घंटे मौजूद रहे। उनकी यहाँ जवानों से मिलने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनमें से एक तस्वीर भी वायरल हो रही है।
इसमें पीएम के पीछे भारतीय लड़ाकू विमान MiG-29 की फोटो दिखाई दे रही है। इस पर लिखा है, “क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?” इस फोटो में पीएम मोदी ने एयरफोर्स की ही कैप भी लगा रखी है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा ध्वस्त हो गया है।
पाकिस्तान ने इससे पहले फर्जी दावा किया था कि उसने भारत के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुँचाया। उसने आदमपुर एयरबेस पर भी प्रोपेगेंडा किया था। हालाँकि, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस वार्ता में तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के यह दावे बिल्कुल गलत हैं। पीएम मोदी के इस दौरे ने पाकिस्तान को और भी बेनकाब कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले सोमवार (13 मई 2025) रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई दी थी। साथ ही पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था।
उन्होंने कहा कि भारत का एक्शन अभी सिर्फ स्थगित हुआ है, खत्म नहीं। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अगर आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा, तो भारत उसकी हर हरकत का हिसाब लेगा। पीएम मोदी ने कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं चलते।