Friday, October 4, 2024
HomeराजनीतिVIDEO: सवाल पूछने पर कॉन्ग्रेस विधायक ने दलित युवक को पीटा, भाजपा ने कहा-...

VIDEO: सवाल पूछने पर कॉन्ग्रेस विधायक ने दलित युवक को पीटा, भाजपा ने कहा- कॉन्ग्रेस का यही इतिहास है

विधायक कार्यक्रम में अपनी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए बता रहे थे कि वह एक जीमीनी नेता हैं और वो पहले पार्षद, फिर अपने काम की वजह से विधायक बने। उनकी इन बातों पर लोग तालियाँ भी बजा रहे थे।

पंजाब में कॉन्ग्रेस विधायक जोगिंदर पाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में पूछने पर एक युवक को थप्पड़ जड़ रहे हैं। इसके बाद विधायक के समर्थकों और पुलिसवालों ने भी युवक को बेरहमी से पीट दिया। विधायक अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम में अपनी सरकार का बखान कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, पठानकोट जिले की बोहा सीट से कॉन्ग्रेस विधायक जोगिंदर पाल दलित समुदाय से आते हैं। इसके अलावा, उन्होंने जिस युवक को पीटा वो भी दलित समुदाय से ही है। पीड़ित की पहचान हर्ष कुमार के तौर पर हुई है। घटना मंगलवार की है, जब कॉन्ग्रेस विधायक समराला गाँव में जागरण के एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए गए थे।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक कार्यक्रम में अपनी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए बता रहे थे कि वह एक जीमीनी नेता हैं और वो पहले पार्षद, फिर अपने काम की वजह से विधायक बने। उनकी इन बातों पर लोग तालियाँ भी बजा रहे थे। इसी बीच सुकालगढ़ के रहने वाले युवक ने कुछ कहा तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे पीछे धकेल दिया। इसके बाद उसकी आवाज सुनकर विधायक ने खुद ही उसे पास बुलाया और उसे बोलने के लिए माइक दे दिया।

हालाँकि, इसके बाद जैसे ही युवक ने सवाल किया कि आपने हमारे लिए क्या किया है तो सत्ता ही हनक में विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुँचा और उन्होंने युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद तो युवक पर लात-घूँसों की बौछार हो गई।

राज्य के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “विधायक को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए था। हम जनता के प्रतिनिधि हैं और यहाँ उनकी सेवा करने के लिए हैं।”

पाल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आपा खोते नजर आ रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा रद्द कर दिया था, जिससे एक हेलीकॉप्टर के पास खड़े विधायक नाराज हो गए। वीडियो में एक शख्स विधायक पाल को शांत करने की कोशिश करता दिख रहा था, लेकिन वह उसे दूर धकेल कर मैदान से बाहर चले गए।

बीजेपी ने विधायक के कृत्य को घिनौना बताया

जोगिंदर पाल द्वारा लड़के को पीटे जाने का भाजपा ने विरोध किया है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने इस कृत्य को निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों से सवाल पूछने का आम नागरिक को अधिकार है। बीजेपी नेता ने कहा कि गुंडागर्दी का कॉन्ग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गिर सोमनाथ में बुलडोजर कार्रवाई रोकने से हाई कोर्ट का इनकार, प्रशासन ने अवैध मस्जिदों, दरगाह और कब्रों को कर दिया था समतल: औलिया-ए-दीन...

गुजरात हाई कोर्ट ने 3 अक्टूबर को मुस्लिमों की मस्जिद, दरगाह और कब्रों को तोड़ने पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश देने से इनकार कर दिया।

इतना तो गिरगिट भी नहीं बदलता रंग, जितने विनेश फोगाट ने बदल लिए

विनेश फोगाट का बयान सुनने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि राजनीति में आने के बाद विनेश कितनी सच्ची और कितनी झूठी हो गई हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -