Sunday, April 28, 2024
Homeराजनीतिराहुल गाँधी ने CM योगी आदित्यनाथ का किया अपमान, बताया 'ठग': BJP बोली -...

राहुल गाँधी ने CM योगी आदित्यनाथ का किया अपमान, बताया ‘ठग’: BJP बोली – उत्तर प्रदेश बर्दाश्त नहीं करेगा ऐसी बात

"जो व्यक्ति इतनी पुरानी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहा हो, 4 बार से ज्यादा सांसद रहा हो। पीएम बनने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा हो। उसके मुँह से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगतीं।"

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। राहुल ने कहा है कि योगी धार्मिक नेता नहीं, बल्कि मामूली ठग हैं। फिलहाल, राहुल के इस बयान को लेकर भाजपा हमलावर है। यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गाँधी को हिंदुत्व का महाज्ञानी न बनने की सलाह दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार (6 फरवरी, 2023) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में राहुल गाँधी से उत्तर प्रदेश को लेकर सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि भाजपा देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वह धर्म नहीं, अधर्म है।

राहुल गाँधी ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोई भी धर्म हिंसा को बढ़ावा नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भाषा के चलते धार्मिक नेता नहीं कहे जा सकते और सिर्फ भगवा पहन लेने से कोई धार्मिक नेता नहीं हो जाता। राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “योगी कोई धार्मिक नेता नहीं हैं। बल्कि मामूली ठग हैं।”

इसके बाद राहुल गाँधी से उत्तर प्रदेश में धर्म की आँधी को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में धर्म की अंधी नहीं चल रही। बकौल राहुल गाँधी, उन्होंने इस्लाम पढ़ा, ईसाई धर्म पढ़ा, बौद्ध धर्म पढ़ा, हिंदू धर्म जानते हैं – कोई भी धर्म नफरत फैलाने को नहीं कहता। जैसे ही कोई तपस्या करना बंद कर देता है, वह भ्रम की स्थिति में चला जाता है। उन्होंने दावा किया कि कॉन्ग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, भाजपा और संघ इसके उलट हैं।

राहुल गाँधी के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए उन्हें मुंगेरीलाल के सपने देखने वाला करार दिया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “राहुल गाँधी को अपना बयान वापस लेना चाहिए। ऐसी बात को उत्तर प्रदेश स्वीकार और बर्दाश्त नहीं करेगा। राहुल गाँधी से संसद में वरिष्ठ हैं, लेकिन उनमें अब तक गंभीरता नहीं आ रही।”

उन्होंने यह भी कहा है, “जो व्यक्ति इतनी पुरानी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहा हो, 4 बार से ज्यादा सांसद रहा हो। पीएम बनने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा हो। उसके मुँह से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगतीं। उत्तर प्रदेश तेज गति से आगे बढ़ रहा है। जब ऐसा होता है तो कॉन्ग्रेस और उनके नेताओं को यह बर्दाश्त नहीं होता। इसलिए वह ऐसी बातें करते हैं।”

केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा है, “राहुल हिंदुत्व के महाज्ञानी ना बनें। धर्मशास्त्र क्या होते हैं, गंगा-यमुना-सरस्वती संगम क्या है, राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण कैसे हो रहा है। यह सब उन्हें नहीं पता। ऐसे बयानों से वह उत्तर प्रदेश का अपमान कर रहे हैं।”

वहीं, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा है कि राहुल गाँधी को अपने इस बयान के लिए माफी माँगनी चाहिए। राहुल ने हिंदुओं और गोरखनाथ मठ का अपमान किया है। भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे बयानों के कारण ही शायद उन्हें पप्पू भी कहा जाता है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

IIT से इंजीनियरिंग, स्विटरजरलैंड से MBA, ‘जागृति’ से युवाओं को बना रहे उद्यमी… BJP ने देवरिया में यूँ ही नहीं शशांक मणि त्रिपाठी को...

RC कुशवाहा की कंपनी महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिंस बनाती है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार की स्थापना और इसे आगे बढ़ाने में उन्हें शशांक मणि त्रिपाठी की खासी मदद मिली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe