Friday, March 29, 2024
Homeराजनीतिजमीन, सड़क, मॉल, फ्लैट, अम्बानी, अडानी, हवाई जहाज... पब्लिक पूछे- राहुल बाबा कहना क्या...

जमीन, सड़क, मॉल, फ्लैट, अम्बानी, अडानी, हवाई जहाज… पब्लिक पूछे- राहुल बाबा कहना क्या चाहते

राहुल गाँधी ने दावा किया कि 'नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों' ने मंडी को ख़त्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि किसान कहीं भी अपने उत्पाद बेच सकता है, लेकिन जब किसान खेत के बाहर ही नहीं निकल पाएगा, सड़क नहीं होगी- फिर कैसे जाकर बेचेगा?

जब राहुल गाँधी कुछ बोलते हैं, तो हर वो व्यक्ति सुनता है जिसे राजनीति के साथ कुछ मनोरंजन का तड़का चाहिए। हालाँकि, राहुल को खुद नहीं पता होता कि वे क्या बोल रहे हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जो मोदी सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में है। कई लोग अभी तक ये समझने में लगे हुए हैं कि आखिर पूर्व कॉन्ग्रेस अध्यक्ष अपने इस भाषण में कहना क्या चाह रहे हैं?

अपने इस भाषण में राहुल गाँधी ने दावा किया कि ‘नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों’ ने मंडी को ख़त्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि किसान कहीं भी अपने उत्पाद बेच सकता है, लेकिन जब किसान खेत के बाहर ही नहीं निकल पाएगा, सड़क नहीं होगी- फिर कैसे जाकर बेचेगा? साथ ही राहुल गाँधी यहाँ तक दावा कर बैठे कि नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 8000 करोड़ रुपए के दो हवाई जहाज ख़रीदे हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सोचते हैं कि किसान अपना धान बेचने के लिए हवाई जहाज में उड़ कर जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता है, किसान को अपने खेत के सामने अपना धान अनाज बेचना है, मगर मंडी में नहीं, छोटे व्यापारियों को नहीं, अम्बानी और अडानी को। उन्होंने कहा, “जब किसान अम्बानी और अडानी को अपना माल बेचेगा, तो वो उन दोनों के सामने नहीं खड़ा होगा।” इसका अर्थ क्या है, ये लोग नहीं समझ पाए।

राहुल गाँधी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि आज मंडी में आप माल बेचते हो, अलग-अलग व्यापारी होते हैं और आप किधर भी जा सकते हो, लेकिन कोई झगड़ा हुआ तो पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के पास जा सकते हो, कानून के पास जा सकते हो। उन्होंने कहा कि अम्बानी-अडानी को आप माल बेचोगे तो वो जो रेट चाहेंगे वो देंगे और अगर आपको अच्छा नहीं लगा तो आप माल बेचोगे, आस्ते-आस्ते आपकी जमीन भी बिकेगी।”

हालाँकि, अनाज बेचते-बेचते जमीन कैसे बिकने लगेगी, वो राहुल गाँधी ने नहीं बताया। हाँ, उन्होंने इतना ज़रूर कहा कि किसानों की जमीन पर मॉल बनेंगे, फ्लैट्स बनेंगे और आपको या आपके बच्चों को भीतर नहीं जाने दिया जाएगा, और न ही आपको कभी वहाँ फ्लैट खरीदने दिया जाएगा। इस भाषण में राहुल गाँधी ने कृषि कानूनों की तथाकथित कमियों को छोड़ कर अम्बानी-अडानी, मॉल-फ्लैट और जमीन-सड़क, सबकी बात कर दी।

ये वीडियो उन विरोध-प्रदर्शनों में से किसी एक का है, जब राहुल गाँधी ट्रैक्टर पर बैठ कर कृषि कानूनों की राजनीति कर रहे थे। हाँकि, बिहार चुनाव हारने के बाद उनके तेवर ढीले पड़ गए। पूरे देश में हुए उपचुनावों में भी कॉन्ग्रेस को मात मिली। जहाँ तक ‘किसान आंदोलन’ की बात है, उस पर खालिस्तानियों और इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों का कब्जा हो रहा है। भारत सरकार बार-बार किसानों को बातचीत के टेबल पर बैठने को बोल रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस बूथ पर होती है 100%, क्योंकि वोटर है केवल 1: मतदान कराने के लिए तैनात करने पड़ते हैं 15 कर्मचारी

खास उन्हीं के लिए बनाए जाने वाले मतदान केंद्र को देखते हुए वो कभी मतदान से पीछे नहीं हटते। ऐसे में इस बार भी 100 प्रतिशत मतदान की गारंटी है।

जिसे जेल में मछली खिलाने के लिए खुदवा ली गई थी तालाब, उसे सुबह की नमाज़ के बाद किया जाएगा सुपुर्द-ए-ख़ाक: मुख़्तार अंसारी के...

मुख़्तार अंसारी का रसूख ऐसा था कि गाजीपुर जेल में उसे मछलियाँ खिलाने के लिए तालाब तक खुदवा ली गई थी, बड़े-बड़े अधिकारी उसके साथ बैडमिंटन खेलने आते थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe