सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी की आपत्तिजनक मॉर्फ्ड वीडियो बनाने वाले एक व्यक्ति को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम बिपिन सिंह शांडिल्य है। दिल्ली के रहने वाले बिपिन की गिरफ्तारी प्रतापगढ़ जिले की पुलिस द्वारा की गई है। जिला पुलिस आरोपित को शनिवार (11 मार्च 2023) को कोर्ट में पेश कर के 14 मार्च तक का रिमांड लिया है। मामले की जाँच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिपिन शांडिल्य ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर डाला था। इस मामले में शिकायत लता शर्मा नाम की महिला द्वारा दर्ज कराई गई थी जो प्रतापगढ़ जिले में कॉन्ग्रेस पार्टी की नेत्री हैं। लता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि ट्विटर ने बिपिन को वीडियो हटाने की चेतावनी भी दी थी जिसे आरोपित ने अनसुना कर दिया था। बाद में ट्विटर ने इस वीडियो को ब्लॉक कर दिया था।
We received a complaint from one Lata Sharma and an FIR was registered against him. Despite Twitter’s warning, he did not delete the tweet and later the tweet was blocked by Twitter. The matter is being further investigated: Amit Kumar, SP Pratapgarh (11.03)
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 12, 2023
जाँच के दौरान प्रतापगढ़ पुलिस को आरोपित बिपिन सिंह शांडिल्य के दिल्ली में होने की सूचना मिली। आखिरकार राजस्थान पुलिस की एक टीम ने दिल्ली पहुँच कर बिपिन को गिरफ्तार कर लिया। प्रतापगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार बिपिन को कोर्ट में पेश कर उसका 14 मार्च तक का कस्टडी रिमांड लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले में जाँच करवाई जा रही है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी का कांट छांट कर अमर्यादित पोस्ट को ट्विटर पर साझा करना पड़ा भारी। बिपिन सिंह सांडिलय दिल्ली निवासी को प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 104/2023 में गिरफ्तार किया गया है@IgpUdaipur @PoliceRajasthan @DainikBhaskar
— Pratapgarh Police (@PratapgrhPolice) March 10, 2023
@rpbreakingnew pic.twitter.com/fMTYgPUrWn
प्रतापगढ़ पुलिस के मुताबिक बिपिन की गिरफ्तारी 10 मार्च 2023 (शुक्रवार) को हुई थी। उस पर IPC की धारा 292, 499, 504, 509, 505 (1) (बी) के साथ 67, 67-A और महिलाओं के अशिष्ट रुपण प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत कार्रवाई की गई है।