बिहार में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियाँ तेज़ हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा, जमुई, गया और पूर्णिया में रैली कर चुके हैं। पार्टी ने इस बार गठबंधन के तहत चिराग पासवान की LJP (रामविलास) को 5 सीटें दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव में अपनी पहली रैली जमुई में की, जो LJP(R) की ही सीट है और यहाँ से चिराग पासवान ने अपने बहनोई अरुण भारती को टिकट दिया है। अब वहाँ पर RJD नेता तेजस्वी यादव के मंच से खुलेआम चिराग पासवान की माँ व बहन को गाली बकने का वीडियो सामने आया है।
जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मंच पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भाषण देते हुए दिख रहे हैं। उनके बगल में जमुई से राजद की उम्मीदवार अर्चना रविदास खड़ी हैं। वही मंच पर एक और नेता मौजूद है, जिसे संबोधित करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता नीचे से भोजपुरी में कहते हैं, “ऐ विजय भइया, तेजस्वी यादव के मइया चो% द।” फिर बार-बार चिराग पासवान की माँ को गाली दी जाती है। इतना ही नहीं, चिराग पासवान की बहन को भी इसी तरह की गालियाँ बकी जाती है। हालाँकि, हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं और अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये कब का है।
माननीय नेता प्रतिपक्ष @yadavtejashwi की सभा में उनके कार्यकर्ता द्वारा@LJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी को गाली देना यह @RJDforIndia पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है!@News18Bihar@bihar_police@JamuiPolice @ECISVEEP @CEOBihar मामले को संज्ञान में लीजिए!#Bihar pic.twitter.com/lFJH3VFRLG
— सूरज कुमार 🇮🇳 (मोदी का परिवार) (@Surajkumar_IND) April 16, 2024
सोशल मीडिया में लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि अभी अर्चना रविदास जीती नहीं हैं तो ये हाल है, अगर वो जीत गईं तब क्या होगा। राजद पर महिला विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं। अर्चना रविदास रील्स बनाने के लिए भी जानी जाती हैं। बॉलीवुड गानों पर उनके कई रील वायरल हुए थे। बता दें कि तेजस्वी यादव शुक्रवार (12 अप्रैल, 2024) को अर्चना रविदास के लिए चुनाव प्रचार करने जमुई पहुँचे थे। वहीं इसके 4 दिन बाद मंगलवार को फिर से तेजस्वी यादव अपने गठबंधन साथी VIP के मुकेश सहनी के साथ जमुई पहुँचे।
जमुई लोकसभा से @RJDforIndia की सांसद प्रत्याशी .!
— Bashisth Pandey (@iBashisthPandey) April 10, 2024
ये तो रिल में खोई हैं ,रियल से कोई वास्ता नहीं है इनको,जमुई के स्वर्णिम व उज्ज्वल भविष्य के लिए 🚁
हेलीकॉप्टर छाप पर बटन दबा कर @ArunBhartiLJP जी को भारी मतों से विजय बनाएं!!@BJP4India @BJP4Bihar @Jduonline @htTweets @LJP4India… pic.twitter.com/ZRROzkFHn5
जमुई के चकई से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हैं, वो भी अरुण भारती के समर्थन में हैं। अरुण भारती की माँ डॉ ज्योति बिहार में कॉन्ग्रेस के ज़माने में मंत्री रह चुकी हैं। वो भोजपुर के सहार से 2 बार विधायक बनीं, वहीं 2 बार विधान पार्षद भी रहीं। DU के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पढ़े अरुण भारती इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड से MBA किया है। वो स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक और टाटा मोटर्स के साथ काम कर चुके हैं। युवाओं को रोजगार देने के लिए भी वो खासे सक्रिय रहे हैं।