Friday, October 11, 2024
Homeराजनीति'अखिलेश को हमारे कपड़ों से बदबू आती है' : आजम खान के समर्थकों ने...

‘अखिलेश को हमारे कपड़ों से बदबू आती है’ : आजम खान के समर्थकों ने खोला सपा अध्यक्ष के ख़िलाफ़ मोर्चा, नई पार्टी की भी अटकलें

विधानसभा चुनावों में सपा द्वारा 100 सीट का आँकड़ा पार किए जाने पर आजम के मीडिया प्रभारी ने कहा, “चुनाव में पूरे प्रदेश में मुसलमानों ने सपा को एकतरफा वोट दिया, इससे ही सपा सवा सौ सीटों पर पहुँची। अब अखिलेश यादव मुसलमानों का साथ नहीं दे रहे हैं। उन्हें उनसे बदबू आती है।”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के समर्थकों ने मोर्चा खोला है। उनकी नाराजगी रविवार को पार्टी कार्यालय में एक बैठक के दौरान देखने को मिली जहाँ खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शामू भड़के नजर आए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी का पूरा साथ दिया लेकिन अब अखिलेश यादव मुस्लिमों का ही साथ नहीं दे रहे हैं। 

अली ने इस बैठक में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आजम खान दो साल से भी ज्यादा वक्त से जेल में बंद हैं। मगर अखिलेश यादव केवल एक ही बार उनसे मिलने गए। उन्होंने आजम खान को नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने पर भी अपना गुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने शिकायत की, “अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से बू आती है। एक बार आजम खान रिहा हो जाएँ तो उनसे फैसला लेने को कहेंगे”

विधानसभा चुनावों में सपा द्वारा 100 सीट का आँकड़ा पार किए जाने पर फसाहत ने कहा, “चुनाव में पूरे प्रदेश में मुसलमानों ने सपा को एकतरफा वोट दिया, इससे ही सपा सवा सौ सीटों पर पहुँची। अब अखिलेश यादव मुसलमानों का साथ नहीं दे रहे हैं। उन्हें उनसे बदबू आती है।”

बता दें कि फसाहत अली का ये बयान आने के बाद पार्टी में फूट पड़ने जैसी बातें कही जा रही हैं। ऐसा दावा है कि जब से आजम जेल गए हैं तब से उनकी आवाज हमेशा फसाहत ने ही उठाई है। दैनिक जागरण की खबर में तो सूत्रों के हवाले से यहाँ तक कहा गया है कि आजम के समर्थक एक नई पार्टी खड़ी करने की बातें कर रहे हैं। उनके हिसाब से आजम को अधिकतर मुकदमों में बेल मिल गई है। ऐसे में वो जल्द ही बाहर आ जाएँगे। फिर उनसे निर्णय लेने को कहा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि फसाहत से पहले आजम खान के जेल जाने के बाद अखिलेश के रवैये पर इमरान प्रतापगढ़ी ने सवाल खड़ा किया था। हालाँकि तब अखिलेश आजम खान के घर चले गए थे। मगर, अब आजम खान के चाहने वालों का कहना है कि इन चुनावों में उनका ख्याल नहीं रखा गया। बदायूँ में आबिद रजा को लेकर आजम समर्थक जीत पक्की मानते थे लेकिन उनकी जगह मुंबई के बिल्डर को टिकट मिलना इस खेमे को खल गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जब माँ दुर्गा ने किया चंड-मुंड का संहार, जब भगवान राम ने की रावण वध के लिए आराधना… जानें क्यों होती है नवरात्रि में...

नवरात्रि में संधि काल में माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों में से एक माता चामुण्डा की विशेष पूजा एवं अनुष्ठान किया जाता है।

इस्लामी कट्टरपंथियों की जिस हिंसा में घायल हुए 12 पुलिसकर्मी, उसे वापस लेगी कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार: सड़क पर उतर भीड़ ने थाने, अस्पताल...

कर्नाटक हुबली हिंसा के मामले को राज्य की कॉन्ग्रेस सरकार ने वापस लेने का निर्णय लिया है। इस फैसले का कारण पीछे उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की सिफारिश को कहा जा रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -