Saturday, September 30, 2023
Homeराजनीतिपहले 2 चरणों में ही सपा-बसपा ने उतारे 63 मुस्लिम उम्मीदवार: मुस्लिमों के सहारे...

पहले 2 चरणों में ही सपा-बसपा ने उतारे 63 मुस्लिम उम्मीदवार: मुस्लिमों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करेंगे अखिलेश यादव और मायावती?

उदाहरण के लिए कैराना से सपा ने नाहिद हसन को टिकट दिया है, जिन्हें दंगा कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर कैराना से हिन्दू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर करने का भी आरोप है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती मुस्लिमों के सहारे अपने-अपने दलों की वैतरणी पार लगाने का ख्वाब देख रहे हैं। तभी तो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बसपा खुल कर मुस्लिमों को टिकट बाँट रही है, वो भी चुपचाप। वो नहीं चाहते हैं कि जनता में उनकी ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ वाली छवि बने, इसीलिए बातें राम और कृष्ण की कर रहे है और टिकट मुस्लिमों को बाँटे जा रहे हैं। आइए, हम आपको आँकड़े बताते हैं।

पहले चरण के चुनाव के लिए सपा-रालोद गठबंधन ने 13 मुस्लिमों को उम्मीदवार बनाया था, जबकि दूसरे चरण के लिए 10 और मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। लेकिन, इसकी आधिकारिक घोषणा करने से बचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि दूसरे चरण के लिए अभी और भी मुस्लिमों को टिकट दिए जा सकते हैं। इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने पहले चरण के लिए 17 मुस्लिमों को टिकट दिया था। दूसरे चरण में भी बहुजन समाज पार्टी ने 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

कुल मिला कर बसपा अब तक दोनों चरणों में 40 मुस्लिम नेताओं को उम्मीदवार बना चुकी है। इन दो चरणों में 113 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं। प्रतिशत की बात करें तो जहाँ अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने अब तक अपने कुल 20% टिकट मुस्लिमों को दिए हैं, वहीं मायावती की बसपा इस मामले में 35% के आँकड़े के साथ उससे आगे है। भाजपा ने अब तक एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है। सपा ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीदवारों की संपत्ति सम्बन्धी ब्योरे के अपलोड किए जाने के बाद ये आँकड़े सामने आए हैं।

चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के हिसाब से ऐसा करना अनिवार्य है। अमरोहा, मीरगंज, बेहट, सीशमाऊ, भोजीपुरा, बहेरी, चमरुहा, धामपुर, शाहजहाँपुर, चाँदपुर और चाँदपुर और ठकुरवाड़ा से सपा ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। एक वरिष्ठ नेता के हवाले से ‘News 18’ ने बताया कि मायावती को काउंटर करने के लिए सपा अभी दूसरे चरण के लिए और मुस्लिम उम्मीदवार घोषित करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को आगाह किया है कि गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को वो वोट न करें।

उदाहरण के लिए कैराना से सपा ने नाहिद हसन को टिकट दिया है, जिन्हें दंगा कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन पर कैराना से हिन्दू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर करने का भी आरोप है। बुलंदशहर से मोहम्मद यूनुस सपा के उम्मीदवार हैं, जिन पर कई FIR दर्ज हैं। अमरोहा से महबूब अली पर अखिलेश यादव ने भरोसा जताया है, जिनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। मीरगंज से सुल्तान बेग को उतारा गया है, जिन पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है। चमरुहा सीट के नसीर अहमद खान पर धोखाधड़ी और साजिश सहित 29 मामले दर्ज हैं।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

देश में PM मोदी का जलवा बरकरार, पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के बीच ज्यादा लोकप्रिय: 2024 में तीसरी बार BJP सरकार की वापसी के...

प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता लगातार बनी हुई है, इंडियाबुल्स-इप्सॉस के सर्वे में सामने आया है कि वह महिलाओं में अधिक लोकप्रिय हैं।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम: महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण को मिला कानूनी रूप, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक के नाम से महिला आरक्षण बिल को 19 सितंबर को लोकसभा में पेश किया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
276,914FollowersFollow
419,000SubscribersSubscribe