कॉन्ग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गाँधी पूछताछ के लिए मंगलवार (26 जुलाई 2022) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं। मामला नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है। इस बार बेटे राहुल गाँधी और बेटी प्रियंका गाँधी वाड्रा के साथ सोनिया ED दफ्तर पहुँचीं। उनसे दूसरे दौर की पूछताछ हो रही है। वहीं पूछताछ के विरोध में काॅन्ग्रेस नेता सड़क से संसद तक उसी तरह हुड़दंग मचा रहे हैं, जैसा पिछली बार देखने को मिला था।
Congress leader Rahul Gandhi also accompanies his mother and party’s interim chief Sonia Gandhi as she appears before the ED office in Delhi for the second round of questioning in connection with the National Herald case. pic.twitter.com/eWwy95Y3x6
— ANI (@ANI) July 26, 2022
एजेंसी ने पहले सोनिया को सोमवार (25 जून 2022) को तलब किया था, लेकिन बाद में इसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया। कॉन्ग्रेस ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली स्थित कॉन्ग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है।
Heavy security deployment near Congress office in Delhi. Party’s interim president Sonia Gandhi will appear before the ED for the second day today, in connection with the National Herald case. pic.twitter.com/KTaS39dzi8
— ANI (@ANI) July 26, 2022
सोनिया से पूछताछ के विरोध में कॉन्ग्रेस का प्रदर्शन
कॉन्ग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन के लिए सत्याग्रह करने की योजना बनाई है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीआरपीएफ और आरएएफ कर्मियों सहित भारी बल तैनात किया है। कॉन्ग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी के आवास और ईडी कार्यालय के बीच पूरे एक किलोमीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग की गई है।
Delhi | All India Mahila Congress protests at the party HQ. Congress’ interim president Sonia Gandhi will appear before ED today for the second round of questioning in connection with the National Herald case. pic.twitter.com/tRYqPKptxa
— ANI (@ANI) July 26, 2022
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ, मान सिंह रोड, गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन जाने से बचने की सलाह दी है। वहीं कॉन्ग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर राजघाट के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
“They’re trying to harass Opposition leaders, we’ll fight it. We’re with Sonia Gandhi & Rahul Gandhi. You can’t harass us anymore,” says Karnataka Congress chief DK Shivakumar
— ANI (@ANI) July 26, 2022
Party’s interim president Sonia Gandhi is appearing before ED today once again in National Herald case. pic.twitter.com/2XcA1KBJCr
कर्नाटक कॉन्ग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा है, “वे विपक्षी नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं, हम इससे लड़ेंगे। हम सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के साथ हैं। अब आप हमें परेशान नहीं कर सकते।”
इससे पहले ईडी ने गुरुवार (21 जुलाई 2022) को कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी से पहले दौर की पूछताछ की थी। यह पूछताछ दो घंटे से ज्यादा समय तक चली थी। इस दौरान उन्होंने जाँच अधिकारियों के 28 सवालों के जवाब दिए थे। अधिकारियों ने बताया था कि पहले दौर की तरह मंगलवार को होने वाली पूछताछ के दौरान भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। ईडी कार्यालय में डाक्टर मौजूद रहेंगे और एंबुलेंस भी तैनात रखा जाएगा।
बता दें कि पहले दौर के पूछताछ के दौरान भी कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन किया था। कर्नाटक के बेंगलुरु के शांतिनगर में ईडी कार्यालय के सामने युवा कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक कार में आग लगा दी। इसके अलावा दिल्ली में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोका और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था। देश के कई अन्य हिस्सों से भी कॉन्ग्रेसियों द्वारा यातायात जाम करने और छिटपुट हिंसा-आगजनी की खबर आई थी। उससे पहले राहुल गाँधी से ईडी की पूछताछ के वक्त भी कॉन्ग्रेस ने दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था।